Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में लम्बे इंतजार के बाद बरसी घटाएं,खरीफ की फसलों में किया घी का काम
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में लम्बे इंतजार के बाद बरसी घटाएं,खरीफ की फसलों में किया घी का काम

फतहनगर। मानसून की बेरूखी लम्बे इंतजार के बाद आज खत्म हुई। मंगलवार को दिनभर भारी उमस रही तथा शाम होते-होते आसमान में छायी घटाओं ने बारिश के इंतजार को समाप्त किया। शाम साढ़े छह बजे से करीब 20 मिनिट के लिए गिरी तेज बौछारों के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। आज की बारिश ने खरीफ की फसलों में घी का काम किया। हालांकि इसक्षेत्र में अब भी भरपूर बारिश का लोगों को इंतजार है। लोगों के घरों में लगे बोरवेलों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है तथा अधिसंख्य लोग पानी के टेंकरों पर निर्भर है। नगर के तालाब समेत आस पास के गांवों में सभी जलाशय पूरी तरह से सूखे पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!