फतहनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत पूर्ण बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखने वाला बताया। उन्होंने कहा बजट में किसान, युवा, महिला, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रोजगार सहित मैट्रो रेल और एयरपोर्ट से लेकर ग्रामीण विकास तक हर क्षेत्र में जनता को महत्पूर्ण सौगातें मिली है। उन्होंने आमजन की सुख-सुविधा और मजबूती को ध्यान में रखकर तैयार किए गए बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बजट में चार लाख नई भर्तियों की घोषणा, दस लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने की घोषणा, स्कूलों में लाईब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधाओं के विकास की घोषणा, दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम तैयार करने की घोषणा, प्रदेश में 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण की घोषणा, पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनाने की घोषणा, 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा, राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने, ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए अलग से बोर्ड बनाने की घोषणा, किसानों को मॉर्डन कृषि उपकरण खरीदने के लिए अनुदान देने की घोषणा, 500 नए एफपीओ खोलने की घोषणा, बालिकाओं को पुलिस-सेना में भर्ती के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा, 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की घोषणा, आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए 250 नई मां बाड़ी खोलने की घोषणा, राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने की घोषणा, खेलो इंडिया की तर्ज पर हर साल जिला व राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स के आयोजन की घोषणा, 1300 करोड रूपये की लागत से कमजोर लोगों के लिए मकान और बुनियादी सुविधाएं विकसित करने सहित अनेक प्रकार की घोषणाओं से प्रदेश को मजबूती मिलेगी और विकास को पंख लगेंगे।
जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना-चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर 3 हजार 530 करोड़ रुपये, 220 केवी जीएसएस निर्माण कार्य- बेंगू-चित्तौड़गढ़,छोटी सादड़ी-प्रतापगढ़, 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य- सुहागपुरा, बम्बोरी (छोटी सादड़ी)-प्रतापगढ़, 33ध्11 केवी जीएसएस निर्माण कार्य-बस्सी (भैसरोडगढ़)-चित्तौड़गढ़
स्टेट हाईवे व अन्य सड़क निर्माण कार्य-
नेवरिया-सिंहाना-ऊँचा-मुरोली सड़क (एमडीआर-370) (30.50) कि.मी.(राश्मी)-चित्तौड़गढ़ 50 करोड़ रुपये, बाबरिया खेड़ा-हिण्ड़ोली-राश्मी -सांखली-पहुना सड़क ((एमडीआर -96) 39.40 किमी. (कपासन, राश्मी) -चित्तौड़गढ़, 60 करोड़ रुपये, गांव हरियाखडी से सातलियावास-खण्ड निम्बाहेडा (1.5 किमी.) (बड़ी सादड़ी)-चित्तौड़गढ, 80 लाख रुपये, डूंगला से कानोड़ सिंगल रोड से डबल रोड (बड़ी सादड़ी)-चित्तौड़गढ़, 7 करोड़ रुपये, लोठियाना से सूठाला रोड पर (बामनी नदी) पुलिया निर्माण (बेगूं) -चित्तौड़गढ़ 6 करोड़ 10 लाख रुपये, भुजर कला से डाबी एनएच तक सड़क निर्माण (15 किमी.) (बेगूं)-चित्तौड़गढ़ 20 करोड़ रुपये, नौ मील चैराहा से भटवाड़ा-सूदरी-गंगरार मंडफिया, -साडास-दुगार-राजगढ़-तेजपुर -नंदवाई -बेंगू -सेमलिया -धामंचा से एमपी सीमा तक (बेगूं)-चित्तौड़गढ़, 50 करोड़ रुपये, काकरवा से भादसौड़ा, रोलिया से रेलमगरा एवं इंटाली से भादसौडा (42 किमी.) (कपासन)-चित्तौड़गढ़ 60 करोड़ रुपये, सिगरी हनुमानजी(कदमाली नदी) पर काजवे के स्थान पर पुल निर्माण (निम्बाहेड़ा)-चित्तौड़गढ़ 25 करोड़ रुपये, प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में बाईपास चित्तौड़गढ़ रोड से धरियावाद रोड होते हुए बांसवाडा रोड तक अर्द्धचन्द्राकार रिंग रोड की डीपीआर-प्रतापगढ़ 4 करोड़ रुपये, धमोतर बोरी भुवासिया गादोला रोड (9 किमी.) (प्रतापगढ़)-प्रतापगढ़ 5 करोड़ 40 लाख रुपये, भचुण्डला चकुण्डा जिरावता मिरावता मध्य प्रदेश सीमा तक (6.5 किमी.) (प्रतापगढ़) – प्रतापगढ़ 3 करोड़ 90 लाख रुपये, मावली-घोड़ा घाटी सड़क का चैड़ाईकरण (7 किमी.) (नाथद्वारा) -राजसमन्द 10 करोड़ 50 लाख रुपये, मावली, उदयपुर से नाथद्वारा वाया गुडली सड़क की डीपीआर- उदयपुर 3 करोड़ रुपये, कपासन चैराहे से मानपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर हाई लेवल ब्रिज-चित्तौड़गढ़ 56 करोड़ रुपये, डेलवास में बेडच नदी पर नवीन पुलिया निर्माण-चित्तौड़गढ़ 20 करोड़ रुपये, ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी.)
माल की टूस-उदयपुर में औद्योगिक पार्क, भिण्डर-उदयपुर में औद्योगिक क्षेत्र, बस्सी अभयारण्य को इको ट्युरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। छतरंग मोरी-चित्तौड़गढ़ में रोप वे निर्माण किया जाएगा।
राज्य में मंदिरों के जीर्णोद्धार व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के विकास कार्य करवाये जायेंगे। गौतमेश्वर मंदिर (अरनोद)-प्रतापगढ़।
उदयपुर हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार के लिए भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी, गांधी सागर अभयारण्य एवं भैंसरोडगढ़ अभयारण्य-चित्तौड़गढ़ एवं चम्बल अभयारण्य को कूनो नेशनल पार्क से जोड़ते हुए चीते के विचरण हेतु कोरिडोर एवं सफारी बनाने के लिए मध्यप्रदेश के साथ एमओयू,
शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में
वल्लभनगर-उदयपुर में नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, महाविद्यालय- राशमी (कपासन), डूंगला (बड़ीसादड़ी)-चित्तौड़गढ़, अरनोद-प्रतापगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- भिण्डर-उदयपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन-मंगलवाड़-चित्तौड़गढ़य सुहागपुरा-प्रतापगढ़, उप जिला अस्पताल भवन निर्माण- कपासन-चित्तौड़गढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण- राशमी-चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ नया टोमा सेन्टर
अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय- बड़ी सादड़ी-चित्तौड़गढ़ कैम्प कोर्ट के स्थान पर अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट) न्यायालय- चित्तौड़गढ़, भू-प्रबन्ध अधिकारी पदेन राजस्व अपील प्राधिकारी का कैम्प कोर्ट- वल्लभनगर-उदयपुर
एनिकटों का निर्माण/मरम्मत एवं जीर्णोद्धार- मोटाधामनिया (सुहागपुरा)-प्रतापगढ़य छोटीसादड़ी, निम्बाहेडा, चित्तौड़गढ़, वल्लभनगर-उदयपुर में बांध निर्माण कार्य 25 करोड़ रुपये, मातृकुण्डिया डेम से हिण्डौली डेम फीडर निर्माण कार्य (कपासन)-चित्तौड़गढ़ 65 करोड़ रुपये, धमाणा, भोपालसागर, जाश्मा फीडर के जीर्णोद्धार कार्य (कपासन)-चित्तौड़गढ़ 25 करोड़ रुपये ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>बजट में विकसित,समग्र,सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी-सीपी जोशी,मैट्रो ट्रेन-एयरपोर्ट से लेकर ग्रामीण विकास तक हर क्षेत्र में जनता को महत्वपूर्ण सौगातें मिली-सीपी जोशी,बजट आमजन की सुख-सुविधा और मजबूती को ध्यान में रखकर तैयार किया, मुख्यमंत्री भजनलाल और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार-सीपी जोशी
फतहनगर - सनवाड