Home>>फतहनगर - सनवाड>>हरियालो राजस्थान को लेकर फतहनगर-सनवाड़ पालिका के वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती रम्भादेवी स्वर्णकार की अनूठी पहल,वार्ड को हरा भरा करने 101 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए,वार्डवासियों को भी किया पौधारोपण के लिए प्रेरित
फतहनगर - सनवाड

हरियालो राजस्थान को लेकर फतहनगर-सनवाड़ पालिका के वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती रम्भादेवी स्वर्णकार की अनूठी पहल,वार्ड को हरा भरा करने 101 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए,वार्डवासियों को भी किया पौधारोपण के लिए प्रेरित

फतहनगर। पूरे प्रदेश में इन दिनों पौधारोपण पर राज्य सरकार जोर दे रही है। हर गांव और शहर पौधारोपण के अभियान चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती रम्भादेवी स्वर्णकार ने अपने वार्ड को हरा भरा करने को लेकर अनूठी पहल करते हुए वार्ड में घरों के बाहर सड़क के किनारे आज पौधारोपण का आगाज किया। पार्षद के निजी खर्च पर किए जाने वाले पौधारोपण अभियान के शुभारंभ अवसर पर पार्षद पति एवं भाजपा देहात के जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,अशोक दाधीच,उसरोल प्रधानाचार्य सूरजमल जीनगर मनीष मेनारिया,मांगीलाल मेनारिया,सत्यनारायण भाटी,शंकरलाल चावड़ा सहित वार्डवासी उपस्थित थे। स्वर्णकार ने बताया कि पौधे 5 फीट से भी अधिक ऊंचाई वाले लिए गए तथा करीब 6 फीट ऊंचाई के ट्री गार्ड काम में लिए गए। पौधों को रोपने के लिए गढ्ढे भी मशीन से किए गए। इस अभियान पर एक लाख से अधिक खर्च आया है। स्वर्णकार ने वार्डवासियों से इन पौधोें की सुरक्षा एवं संवर्द्धन की अपील की है। बीते वर्ष भी स्वर्णकार ने वार्ड में पौधारोपण करवाया था जिससे वार्ड में आज भी वे पौधे वृक्ष बनकर लहलहा रहे हैं। आज पौधारोपण के दौरान आम,आशापाल, नीम,जामुन एवं अन्य छायादार व फलदार पौधे काम में लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!