फतहनगर। मंगलवार को नगर में खेड़ा देवत पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत विभिन्न देवस्थानों के भोपे एकत्र होकर ढोल ढमाकों के साथ देवरों पर पहुंचे तथा देवस्थानों पर चूरमे का भोग लगाया। सभी भोपों ने क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना की। आवरीमाता,शनिदेव मंदिर,हनुमान मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर,नया बावजी,पेचवाला बावजी,राडाजी बावजी,अखाड़ा मंदिरचामुण्डा माता मंदिर समेत नगर के अन्य देवस्थानों एवं मंदिरों पर प्रसाद चढ़ाते हुए इन्द्र को चूरमे का भोग लगा कर खूब बारिश करने का न्यौता दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राडाजी बावजी के देवस्थान पर सेवक दिनेश दायमा एवं वार्ड 15 के युवाओं ने सभी भोपों का तिलक एवं उपरने द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आवरीमाता से भोपा हीरालाल गमेती,गातोड़जी के माधुलाल जाट,पेचवाले बावजी के हीरालाल,नया बावजी के प्रभुलाल बंजारा,रेबारी बावजी के दुर्गा लाल,कालका माता के रूपलाल,राडाजी के लोभचंद,नानालाल बंजारा,चामुण्डा माता खेड़ा खूंट के नाथूलाल,लच्छीराम,मसानिया भैरू के गणेशलाल मीणा,कोतवाल कन्हैयालाल,सांवरमल, पुष्कर,रतन मीणा,घनश्याम राव,प्रकाश सैन,नानालाल,अमरचंद,ललित,मांगीलाल, देवीलाल,सुरेश समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।
फतहनगर - सनवाड