फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली गांव में गौशाला के द्वार निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया।
ईंटाली में गत दिनों हुई भागवत महापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान इस मुख्य द्वार निर्माण की घोषणा ईंटाली पंचायत क्षेत्र के चांयला खेड़ा निवासी राधेश्याम जनवा पिता पेमा द्वारा की गई थी जिस पर आज सांवरिया धाम मुंगाना के महंत अनुज दास द्वारा भूमि पूजन कर इसका श्री गणेश किया गया। इस दौरान पंडित कमलेश व जगदीश महाराज द्वारा भूमि पूजन कराया गया। आयोजन के दौरान भामाशाह राधेश्याम जनवा, पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, गौशाला के शोभालाल जनवा, शंभू लाल पुष्करणा,सुखलाल पटेल,पन्नालाल पुष्करणा,नारायण लाल मालवीया,भरत मेनारिया, गोपाल पुजारी,बाबूलाल कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।