फतहनगर। शान्तिःक्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान मे मदनलाल पोखरना एवं श्री मती सम्पत देवी. पोखरना की स्मृति मे समता भवन फतहनगर मे चल रहा एक्यू प्रेशर,सुजोक वायब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर गुरूवार को सम्पन्न हो गया। शाम 4 बजे समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट इंस्टिट्यूट जोधपुर के डा.सतवीर सिंह एवं डा.प्रभुराम ने निरंतर 6 दिवस तक अपनी सेवाए दी। उससे काफी लोगो को तकलीफो से राहत मिली। इस शिविर मे पुराना सरदर्द, साइटिका, आंख, नाक, गले का रोग,घुटनो का दर्द,गैस बनना,मस्सा,मोटापा, ब्लडप्रेशर,शुगर,डिप्रेशन, हाथ पेरो मे झनझनाहट होना आदि कई रोगों मे आम जन ने लाभ उठाया। लोगों का कहना था कि ऐसा शिविर अधिक दिनों का लगाया जाए तो काफी फायदा हो सकेगा। कई लोग यह मानसिकता बना रहे हैं कि अच्छा सौजन्य मिल जाये तो यह शिविर अधिक दिनों का लगवाएं। शिविर के संयोजक एवं संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना ने कहा कि आगे जब भी लगाएगे अधिक दिनों का शिविर रखेगे ताकि लोग शिविर का अधिक फायदा उठा सके। समापन पर श्री संघ द्वारा दोनों डाक्टरों का भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर मांगीलाल सांखला, मिठालाल मांडावत, चन्दनमल जैन, चतर सिंह सेठिया, ललित बागमार, विकास मारु, गौरव पोखरना, प्रकाश पिछोलिया, नितेश बहेड़िया, हेमंत चपलोत आदि ने अपनी सेवाएं दी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>एक्यू प्रेशर, सुजोक वायब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का समापन,कई लोगों ने लिया शिविर का लाभ
फतहनगर - सनवाड