फतहनगर। मावली पंचायत समिति में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो की ब्लॉक स्तरीय शारीरिक शिक्षक वाकपीठ की कार्यकारिणी के चुनाव मंगलवार को चुनाव अधिकारी मोरठ के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल के निर्देशन में राणेरा महादेव मंदिर ढूंढिया (मावली) में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन के मुख्य अतिथि में आयोजित शारीरिक शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी में संपन्न हुए। जिसमे राउप्रावि रेड द्वितीय के शारीरिक शिक्षक अब्दुल गनी को मावली ब्लॉक शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के निर्विरोध अध्यक्ष एवं राउप्रावि चुंडावत खेड़ी के शारीरिक शिक्षा का राधाकिशन मेनारिया को सचिव चुना गया। मीडिया प्रभारी शांतिलाल जाट ने बताया कि वाकपीठ कार्यकारिणी में सभी नो पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जिसमे संरक्षक प्रवीण कुमार जैन,सभाध्यक्ष मनोहरसिंह राठौड़,अध्यक्ष अब्दुल गनी,उपाध्यक्ष हुक्मीचंद्र मेनारिया, सचिव राधाकिशन मेनारिया,महिला उपाध्यक्ष रतनी आचार्य,कोषाध्यक्ष प्रकाश जगरवाल, मीडिया प्रभारी शांतिलाल जाट, संगठन मंत्री हेमंत सिंह शक्तावत को चुना गया। निर्विरोध निर्वाचन के बाद डाइट व्याख्याता लक्ष्मणदास वैष्णव ने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहां मौजूद शारीरिक शिक्षकों ने दोनों कार्यकारिणियों के पदाधिकारी का उपरना धारण करवा स्वागत करते हुए बधाई दी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>अब्दुल गनी मावली ब्लॉक शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के अध्यक्ष व राधाकिशन मेनारिया निर्विरोध सचिव निर्वाचित
फतहनगर - सनवाड