फतहनगर। हरियाली अमावस्या पर रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चला। सुबह हल्की धूप निकलने के साथ ही पालिका क्षेत्र के उद्यानों में बच्चों की चहल पहल शुरू हो गयी लेकिन जल्द ही रिमझिम बौछारों से उद्यान खाली हो गए। इधर हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में शुरू हुए अखण्ड रामायण पाठ का आज सुबह 11 बजे महा आरती के साथ समापन किया गया। सिद्ध हनुमान मंदिर मण्डल के तत्वावधान में उक्त अखण्ड पाठ शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे शुरू किया गया था। समापन के बाद सायंकाल ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया गया।
फतहनगर - सनवाड