फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज के आराध्य रूपसिंह महाराज की जयन्ती पर नगर के बंजारा समाज द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अखाड़ा मंदिर में आयोजित किया गया जहां पर रात को सत्संग चली जिसमें क्षेत्रीय भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रूपसिंह महाराज की झांकी सजी जहां पर सुबह धूप,दीप एवं आहुति का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने दर्शन किए तथा महा आरती के साथ ही सामूहिक भोज में शिरकत की। बंजारा समाज द्वारा यहां प्रति वर्ष हरियाली अमावस्या पर आराध्य रूपसिंह महाराज का जन्मोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है।
फतहनगर - सनवाड