फतहनगर। नगर के एक व्यवसायी के परिवार में रेल यात्रा के दौरान नागदा के समीप मंगल सूत्र लूटने का प्रयास किया गया।
ज्वैलरी व्यवसायी नवरतन सोनी ने बताया कि 8 अगस्त की रात्रि को वीर भूमि एक्सप्रेस के कोच नं.3 में वह और उसका परिवार उज्जेन से फतहनगर के लिए रवाना हुआ। नागदा स्टेशन पर ट्रेन रूकी तब एक व्यक्ति ट्रेन के अंदर आया तथा अंदर घूम फिर कर गेट के पास चला गया। गाड़ी वहां से रवाना हुई लेकिन जैसी ही चलती गाड़ी धीमी हुई उच्चके नेे बाहर लटक कर खिड़की में हाथ डालकर सोनी की पत्नी के गले का मंगलसूत्र खींचा लेकिन महिला की सतर्कता से मंगल सूत्र उसके हाथ आने से बच गया। महिला ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसके हाथ पर चिपचिपा पदार्थ लगा था जिससे उसका हाथ छिटक गया। उच्चका चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया। इस मामले की नवरतन सोनी ने रेलवे को सूचना भी दी है।