Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली में बांग्लादेश में हिंदू अत्याचारों पर आक्रोश रैली के बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
फतहनगर - सनवाड

मावली में बांग्लादेश में हिंदू अत्याचारों पर आक्रोश रैली के बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

मावली 14 अगस्त ,2024 मावली तहसील क्षेत्र के सर्व हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानुषिक अत्याचारों के विरोध में उपखंड मुख्यालय पर महारैली का आयोजन कर आक्रोश प्रकट कर विरोध जताते हुए भारत सरकार से इस विषय पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए तथा इन कुकृत्यों को रोकने में अपनी सकारात्मक भूमिका निर्वहन करने की मांग की है।
पूज्य संत 108 प्रेमपुरी महाराज ‘चकाचक ‘और सामाजिक समरसता जिला टोली धर्माचार्य आयाम प्रमुख माधवानंद भारती के पावन सानिध्य में हजारों की संख्या में सनातनी नर -नारी और युवक उपखंड मुख्यालय स्थित पुराने बस स्टैंड पर एकत्रित हुए जंहा सभी ‘हिंदू- हिंदू ,भाई-भाई दूसरी जाति कहां से आई’ ‘हिंदू जगा है, विश्व जगेगा ”बांग्लादेश में हिंदू हत्या, बंद हो बंद हो ‘जैसे गगन भेदी उदघोषों के साथ रैली रवाना हुई जो सदर बाजार,मुख्य चौराहे,वल्लभनगर रोड़ होते उपखंड कार्यालय पहुंची ।एसडीएम कार्यालय में जनसमूह के बीच ज्ञापन का वाचन किया गया ।शांति पाठ के बाद 120 सेकंड का मौन रखकर बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई तथा नारों के साथ लंबी मानव श्रृंखला बनाकर हिन्दू हित में एक जुटता का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग करते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होने देने की अपील की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी डामोर ने जनसमूह को संबोधित करते हुए सर्व हिन्दू समाज के ज्ञापन को प्रधानमंत्री के पास पंहुचाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!