फतहनगर। मावली पंचायत समिति परिसर हॉल में बुधवार को निर्धारित समय अनुसार मावली एवं खेमली ब्लॉक के सभी पीईईओ/यूसीईईओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उदयपुर ननिहाल सिंह थे। बैठक का संचालन एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चैधरी ने किया। प्रत्येक पीईईओ /यूसीईईओ के क्षैत्र में आ रही समस्याओं को एक-एक कर बैठक में सूचीबद्ध किया एवं मंचासीन अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। प्रवेशोत्सव प्रगति न्यून रहने के कारणों को सूचिबद्ध करने के बाद लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 से संबंधित वीसी के आधार पर संतोष प्रद प्रगति नहीं होने से बुधवार को प्रत्येक ब्लॉक पर पीईईओ/यूसीईईओ की आवश्यक बैठक आयोजित करने का आदेश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर द्वारा जारी किया गया। मावली ब्लॉक में बैठक के प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उदयपुर ननिहाल सिंह को नियुक्त किया गया था। निर्धारित कार्यक्रमानुसार बैठक सरस्वती पूजन के बाद प्रारंभ की गई। अतिथियों एवं संभागियों के तिलक लगाकर स्वागत शिक्षक सुरेश देशबन्धु ने किया। मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर,उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उदयपुर ननिहाल सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार, एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चैधरी, संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी ने प्रवेशोत्सव प्रगति संबंधित समीक्षा एवं नियोजन बैठक में भाग लिया। वृक्षारोपण लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए आरपी सोहन लाल बुनकर ने जानकारी दी। पंजीयन एवं व्यवस्था संबंधित चुन्नीलाल अहीर व कमल सिंह ने जिम्मेदारी अदा की। कंप्यूटर ऑपरेटर शांतिलाल ने सूचना संप्रेषण सम्बंधित कार्य किया। बैठक में मावली एवं खेमली ब्लॉक के पीईईओ/यूसीईईओ ने भाग लिया।
फतहनगर - सनवाड