फतहनगर। भानसोल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़वाड़ा (भानसोल) में मंगलवार को दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक्पीठ का शुभारंभ किया गया।
वाक्पीठ अध्यक्ष नरेन्द्र आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की जबकि मुख्य अतिथि मृदुला सेवानिवृत प्रधानाचार्या थी। विशिष्ट अतिथि राधामोहन पालीवाल, जगदीश चंद्र पालीवाल, प्रधानाध्यापक मुकेशचंद्र, राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, नरेश आमेटा,योगेश जैन,शैलेश कोठरी, सुरेश कुमार देशबंधु,खेमराज कड़ेला,कमल चंद्र डांगी, शंकर लाल जाट, नारायण लाल डांगी,सुधीर शर्मा,सुखलाल डांगी,ओम प्रकाश मेघवाल, पवन खटीक, ओम प्रकाश दाधीच ,भामाशाह के रूप में सुरेशचन्द्र बोहरा,नाथूसिंह चारण आदि अतिथि उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मां शारदे को माला,पुष्प एवं दीप प्रज्वलित करने के बाद सभी अतिथियों का कुमकुम से तिलक, मेवाड़ी पगड़ी, उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। जगदीश पालीवाल ने प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को जोड़ने तथा नामांकन के ठहराव से संबंधित जानकारी दी। प्रथम सत्र में कस्तूरी सेवा समिति के अध्यक्ष उदयपुर डॉ.रक्षित आमेटा ने विद्यालय के बालिक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास शिक्षा से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। द्वितीय सत्र में आर.पी.पंकज जोशी ने विद्यालय शाला दर्पण की जानकारी दी। इस दौरान मावली ब्लॉक के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार आमेटा द्वारा किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाक्पीठःविद्यार्थियों के नामांकन एवं ठहराव को लेकर किया मंथन
फतहनगर - सनवाड