फतहनगर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के सीएस प्रोफेशनल यानी फाइनल में फतहनगर की सीए अंकिता चोपड़ा ने सीएस की उपाधि प्राप्त की है। सीए अंकिता चोपड़ा फतह एकेडमी के चेयरमेन डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन की पुत्रवधु एवं वर्तमान में फतहनगर में प्रैक्टिसिंग सीए है। चैपड़ा की इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।