कपासन। आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग बालक का समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां भारती,ओम एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य नितेश कुमार भट्ट ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों ने एवं किशोर से 5 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों एवं किशोर वर्ग में 5 टीमों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे एवं बाल वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भी कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान राजकीय सेवा से 9 शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के लिए उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष सोनी, स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव अंबिका प्रसाद जायसवाल, मुख्य निर्णायक के रूप में मुकेश गौर एवं प्रतियोगिता के पालक के रूप में जीवराज साहू भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समग्र रूप से प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहेः बाल वर्ग खो खो में विजेता मंगलवाड़ एवं उपविजेता बेगू रहा जबकि किशोर वर्ग खो खो में विजेता मंगलवाड़ एवं उपविजेता बेगु रहे। कब्बड्डी बाल वर्ग में विजेता कपासन तो उपविजेता भादसोड़ा रहा। इसी प्रकार कबड्डी किशोर वर्ग में विजेता कपासन एवं उपविजेता गांधीनगर (चित्तौड़गढ़) की टीम रही।
फतहनगर - सनवाड