फतहनगर। नगर के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय प्रांगण में गुरूवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सचिव मनोहरलाल कावड़िया थे जबकि अध्यक्षता काॅलेज के प्राचार्य डा.ललित कुमावत ने की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षाविद् मांगीलाल सांखला विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी के प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार, लदानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुलाल टांक,सेंट थाॅमस सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहनगर के प्रधानाचार्य रोहित मारू एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गवारड़ी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेनारिया को बोर्ड परीक्षाओं के श्रेष्ठ परिणाम पर शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इन संस्था प्रधानों का मेवाड़ी पगड़ी,माला,शाॅल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शंकरलाल चावड़ा भी बतौर मंचासीन अतिथि थे। सम्मानित होने वाले सभी शिक्षाविदों ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। शुरूआत में मां शारदे की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया गया। काॅलेज की बालिकाओं एवं काॅलेज स्टाॅफ के सदस्यों ने शिक्षक दिवस को लेकर विचार व्यक्त किए। स्टाफ द्वारा अतिथि स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन देवेन्द्रसिंह राठौड़ द्वारा दिया गया। संचालन डाॅ.मोनिका जैन ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में महाविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस पर किया श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों का सम्मान
फतहनगर - सनवाड