फतहनगर। पटोलिया निवासी ज्योति जोशी ने शिक्षक दिवस पर कैंसर पीड़ितों के लिए केश दान कर अनूठा उदाहरण पेश किया। ज्योति जोशी पूर्व में अध्यापिका रह चुकी है, इसीलिए उन्होंने यह खास दिन चुना। उनकी बेटी भी पूर्व में केश दान कर चुकी है। दोनों ने केश दान द प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन के अंतर्गत किया। दो दिन पूर्व भी संस्था के तत्वावधान में फतहनगर निवासी भावना शर्मा ने भी अपने 12 इंच केश दान किए थे। संस्था अब तक 10 जनों का केश दान करा चुकी है। केश दान में एम जी यूनिसेक्स के मनीष सेन,प्रिया सेन एवं अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर रिषिका जोशी एवम संस्था की को-फाउंडर पारुल वार्डिया उपस्थित थे।