फतहनगर। 68वीं जिला स्तरीय बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता सोमवार से ईटाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू होगी। प्रतियोगिता के मैचों को लेकर 14,17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की टाइज का काम रविवार की देर शाम प्रतियोगिता संयोजक मनोज समदानी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। तीनों ही वर्ग के मैचों की टाइज सम्पन्न होने के बाद भाग लेने वाली टीमों को सोमवार को होने वाले मैचों की जानकारी मिल गयी है।
उद्घाटन सोमवार प्रातः 9 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी होंगे जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार करेंगे। कार्यक्रम में उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुँवर पंवार, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह, विधायक प्रत्याशी एवं विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा देहात के जिलाध्यक्ष दलीचंद डांगी, भाजपा मावली मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल सुथार, भाजपा मावली मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र गाडरी, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक लोकेश भारती, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक ननिहाल सिंह, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया आदि बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। खेल सचिव हुकमीचंद मेनारिया ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 6 कोर्ट तैयार किए गए हैं जिन पर सोमवार को प्रथम दिन दो दर्जन मैच आयोजित किए जाने की योजना है। उद्घाटन मैच 19 वर्ष में सकलाल का जसवंतगढ़ से होगा।
(शंकरलाल चावड़ा)