Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर के रिहायशी इलाकें में पैंथर का मूवमेंट,दहशत में लोग
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर के रिहायशी इलाकें में पैंथर का मूवमेंट,दहशत में लोग

फतहनगर। फतहनगर के रिहायशी इलाकों में भी इन दिनों पैंथर का मूवमेंट देखा गया है। इससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग के अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया है।
अरिहंत नगर धुणी बावजी क्षेत्र निवासी डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पैंथर का इस क्षेत्र में मूवमेंट देखा गया है। पैंथर एक दिन शाम को पौने छह बजे ही आ गया जिसके साथ दो नन्हे शावक भी थे। एक दिन रात 10.30 बजे पैंथर ने इस क्षेत्र में दस्तक दी। हालांकि अब तक किसी को अपना शिकार नहीं बनाया है लेकिन लोग दहशत में हैं तथा अंधेरा घिरने के बाद घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। जैन ने पैंथर के मूवमेंट को लेकर वप विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन उस वक्त बताया गया कि सारे पिंजरे गोगुन्दा में लगा रखे हैं। जैन का कहना है कि वहां पैंथर पकड़े जा चुके हैं तो अब पिंजरे फतहनगर क्षेत्र में लगाए जाएं ताकि लोगों को पैंथर के भय से मुक्ति मिल सकें तथा कोई अनहोनी होने से बचा जा सके। इसी क्षेत्र के निवासी भगवतीलाल चपलोत ने बताया कि पैंथर के भय से उनके घर पर काम करने आने वाली तक ने आने से मना कर दिया है। इसी पैंथर का मूवमेंट पिछले दिनों पास ही के खेमपुर गांव में देखा गया था जहां उसने गाय के बछड़े एवं बकरी पर हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!