फतहनगर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में मंगलवार को विज्ञान मेला एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर के प्रधानाचार्य भंवरलाल रेगर, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र जीनगर, निर्णायक के रूप में धीरज चितारा, रुद्रदत्त गोस्वामी, विज्ञान क्लब प्रभारी गीता प्रजापत एवं पूरण मल जीनगर आदि उपस्थित थे। विज्ञान मेले के निमित्त प्राथमिक विद्यालय के शिशु वर्ग के 55 प्रादर्श, माध्यमिक विद्यालय के बाल वर्ग के 40 प्रादर्श एवं किशोर वर्ग के 35 प्रादर्श भैया- बहिनों ने प्रस्तुत किए। वही स्थानीय सभागार में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। मातृ सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमती हनी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानू अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता विद्या निकेतन विद्यालय मावली के प्रधानाचार्य सुरेश आमेटा थे। आमेटा ने उद्बोधन में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास में किस प्रकार माता की भूमिका होती है उस पर प्रकाश डालते हुए सभी माताओ को इस आधुनिक युग में भैया-बहनों को मोबाइल से दूर रखने का सुझाव देते हुए उसके दुष्प्रभाव बताएं। इससे पूर्व सभी माताओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय आने वाले को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट कैलाश चंद्र जीनगर ने किया एवं संचालन अमरचंद लोहार में किया।