फतहनगर। मंगलवार को शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ मावली की बैठक का आयोजन संरक्षक करणसिंह राव एवं ब्लॉक अध्यक्ष परमवीर सिंह उज्ज्वल की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में किया गया। उक्त बैठक में सतीश झा,चंद्र प्रकाश दुग्गड,विजय कुमार माली,गौरव पालीवाल, गोपालदास वैष्णव, प्रवीण कुमार आमेटा, राकेश कुमार खटीक, पुष्कर चंदेल,शिव कुमार शर्मा, मांगीलाल व्यास, अभिषेक कुमार,महेंद्रसिंह राव,जाकिर हुसैन,निसार मोहम्मद, मांगीलाल धाभाई, जेठसिंह, देवकीनंदन,दिलीपसिंह ,नरेश सैनी समेत कई मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन युगल किशोर सोनी कनिष्ठ सहायक द्वारा किया गया। मीटिंग में संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए 27सितंबर प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मावली गांव में अनिल पालीवाल प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त निदेशक कार्यालय उदयपुर का सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में सम्मान समारोह रखा गया है। उक्त समारोह में मावली ब्लॉक के समस्त मंत्रालय कर्मचारी की उपस्थिति रहेगी। उक्त बैठक की रूप रेखा तैयार की गई। अंत में मंत्रालयिक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर मीटिंग का समापन किया गया।
फतहनगर - सनवाड