फतहनगर। उदयपुर का चौकसी हैरियस संस्थान सेवा कार्य के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। सेवा कार्यों की श्रेणी में शुक्रवार को चौकसी हैरियस ने मावली ब्लाॅक के चंगेड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के फर्नीचर की आवश्यकता को देखते हुए 100 टेबल व स्टूल प्रदान किए। इसके लिए स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक संजय कुमार यादव एवं संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार ने प्रयास करते हुए संस्थान के निदेशक से फर्नीचर के लिए अनुरोध किया था। आज जब फर्नीचर विद्यालय पहुंचा तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जो बच्चे दरी-पट्टी पर बैठकर अध्ययन कर रहे थे वे बेहद खुश दिखे। स्कूल स्टाफ ने चौकसी संस्थान का इसके लिए आभार व्यक्त किया है। इससे पूर्व चौकसी हैरियस यहां के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को भी टेबल व स्टूल उपलब्ध करवा चुका है।
फतहनगर - सनवाड