फतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भंवरासिया में मंगलवार को मातृ संस्थान उदयपुर की ओर से विद्यालय के विद्यार्थियों को कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी इन्द्रलाल औदिच्य थे। संस्था प्रधान प्रवीण कुमार पालीवाल व शारीरिक शिक्षक जमना शंकर मेनारिया के सानिध्य में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए। विद्यालय के द्वारा भामाशाहों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।