फतहनगर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा बहुभाषी शिक्षण के अंतर्गत राजस्थान राज्य शिक्षा परिषद उदयपुर के तत्वावधान में फतहनगर निवासी एवं रा.उ.मा.वि.रावतपुरा (चित्तौड़गढ़) में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत मनोज कुमार यादव पर बनी शिक्षाप्रद डॉक्यूमेंट्री फिल्म की लॉन्चिंग जयपुर की बेला कासा होटल में की गयी। यादव को राज्य स्तर पर चित्रकार और कहानीकार के रूप में सम्मान पत्र प्रदान किया गया। यादव द्वारा लिखित कोको नामक कहानियों की पुस्तक का देश स्तर पर चयन किया गया तथा इन्हें उक्त सम्मान दिया गया। पिछले वर्ष भी यादव को राज्य पुरस्कार से नवाजा गया था। यादव के चित्र देश विदेश की प्रदर्शनियों मे प्रदर्शित होते रहते है।
फतहनगर - सनवाड