फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा में प्रधानाचार्य संजय बडाला की ओर से जरुरतमंद विद्यालय में अध्यनरत 1 से 5 तक सभी 60 बच्चों को सर्दी से बचने को लेकर गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार जोशीएशिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधुए महेशचंद्र लूनियाएउदयलाल सालवीए फतहलाल यादवएलहरीलाल जाटएदेवीलाल जाटए काजल श्रीमालीएलाड़ कुंवरएलीला खटीकएसुनीता मीणाए जोली कुमारीएराहुल नुवालए सुनील कुमार अटलए राजेश कुमार सालवीए प्रीति कौरए कुंज बिहारी गुर्जर आदि उपस्थित थे।