फतहनगर। नगर के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता कर्नाटक खुला विश्वविद्यालय, मैसुर के प्रोफेसर संतोष नाईक आर थे। उन्होने कार्यशाला के दौरान संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया समाज का वास्तविक दर्पण है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर जो भ्रामक समाचार प्रेषित किये जा रहे है उससे युवा पीढ़ी को बचना चाहिए। साथ ही नये संचार माध्यमो से सूचनाएॅ शीघ्र ही वैश्विक स्तर पर आसानी से प्रसारित हो जाती है। हमें उसकी वास्तविकता की तह तक जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की जिन्होने कहा कि गलत सूचनाओं से न केवल हमे बचना चाहिए बल्कि उनके खिलाफ आवाज भी उठानी चाहिए। साथ ही जन संचार के विभिन्न माध्यमो का उपयोग पूर्णतया सोच समझकर करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हस्तीमल कोठारी ने कहा कि ग्रामीण मीडिया को भी सशक्त होना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पी.नागेन्द्र कंुमार सहायक आचार्य, कर्नाटक खुला विश्वविद्यालय, मैसुर ने राजस्थान के समाज और संस्कृति पर मीडिया के प्रभाव को बताया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मोनिका जैन द्वारा किया एवं धन्यवाद डाॅ. शारदा जोशी ने ज्ञापित किया।
फतहनगर - सनवाड