
फतहनगर। राउमावि बांसलिया में यूथ एवं इको क्लब प्रभारी प्रहलादराय बड़गुर्जर ने छात्रों में वन्यजीव संरक्षण के भाव जागृत करने हेतु परिण्डा प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने 70 रंग बिरंगे परिण्डे बनाए। प्रथम पांच विजेताओं को 100 रू नकद एवं पुरस्कार तथा शेष सभी को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्रीमती दीप्ति बाला ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रेम सांई सेवा संस्थान के संचालक मदनलाल माहेश्वरी एवं विशिष्ट अतिथि रविशंकर घावरी रहे। नरेश जाट ने मावली व्यापार मण्डल अध्यक्ष निर्मल लोढा द्वारा ड्रिप सिस्टम के पाइप देने पर आभार प्रकट किया। प्रहलादराय बड़गुर्जर ने वृक्षारोपण एवं वन्यजीव संरक्षण के महत्व व सिंचाई में पानी बचाने के बारे में जानकारी दी। रविशंकर ने 2000 पौधों के लिए 5 टैंकर की व्यवस्था हेतु 1500 रू दिए। हरीश दाधीच, सीमा गोयल, रीता खत्री, देवकिनन्दन शर्मा ने एक-एक टैंकर की घोषणा की। मुख्य अतिथि माहेश्वरी ने पौधों को दीमक से बचाने की दवा विद्यालय को उपलब्ध कराई एवं ड्रिप सिस्टम के लिए फिल्टर एवं 51 परिण्डे देने का आश्वासन दिया। यूथ एवं इको क्लब बांसलिया की तरफ से विद्यालय में 11 परिण्डे लगाए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।