
फतहनगर। रविवार को राम नवमी के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर धार्मिक आयोजन किए गए। इन आयोजनों में नगर के धर्मप्रेमी लोगों ने शिरकत कर भगवान राम के दर्शनों का लाभ ले अपने को धन्य किया।
धर्म नगरी के प्रमुख मंदिर द्वारिकाधीश मंदिर में सुबह 9 बजे से ही भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया। भजन गायकों द्वारा प्रभु राम के भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी वहीं महिला मण्डल की महिलाओं ने कीर्तन के जरिए रामलला को रिझाने का प्रयास किया। मंदिर के शिखर का ध्वजा परिवर्तन वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ नगर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में किया गया। ठाकुरजी को चांदी की पौषाक लाभार्थी ख्यालीलाल जागेटिया के सौजन्य से समर्पित की गई। इस अवसर पर ठाकुरजी के समक्ष नंदवाना परिवार की ओर से छप्पनभोग सजाया गया। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा प्रभुश्री की महा आरती के साथ ही छप्पनभोग का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार से अखाड़ा मंदिर पर भी छप्पनभोग का आयोजन किया गया। यहां महन्त शिवशंकरदास द्वारा महा आरती की गई। इसके बाद सजे छप्पनभोग का सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल सहित छप्पनभोग के आयोजक मंगल परिवार एवं नगरवासी उपस्थित रहे।