फतहनगर। बुधवार को यहां जीएसएस पर रखरखाव कार्य के चलते पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभिंयता के अनुसार रखरखाव कार्य के चलते सुबह 8बजे से दोपहर 1बजे तक रीको फतहनगर,फतहनगर शहर,चैकड़ी,कच्ची बस्ती, चुण्डावत खेड़ी,जोयड़ा,चंगेड़ी,हीरावास,नया बंगला,गिरधारीपुरा,धुणी,इंदिरा काॅलोनी, ओगना का खेड़ा आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
फतहनगर - सनवाड