https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गवारडी स्थित ओंकारेशवर महादेव मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव के तहत 8 दिवसीय विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बद्री लाल मेनारिया ने बताया कि शनिवार को भी अधिक सख्या में आस पास के श्रद्धालु भागवत कथा श्रवण करने पहुचे तथा कथा का आनन्द लिया। कथावाचक अपर्णा नागदा ने भागवत कथा के पाँचवे दिन गोवर्धन पूजा, गोवर्धन परिक्रमा का प्रसंग सुनाया तथा छप्पनभोग मनोरथ हुआ जिसमे सभी श्रद्धालुओ ने गोवर्धन परिक्रमा कर छप्पनभोग का प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ मण्डप प्रवेश एवं मण्डप पूजन किया। भागवत कथा में रविवार छठे दिन रुक्मणी स्वयंवर होगा तथा यज्ञशाला में अग्नि स्थापना व हवन होगा।
Read Moreadmin
https://www.fatehnagarnews.com By madhusudan pareek. फतहनगर। शिवरात्रि के अवसर पर मावली तहसील के ढूंुंढिया पंचायत क्षेत्र के नांदोली खुर्द स्थित नीलकंठ महादेव प्रांगण में आज तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ मावली विधायक धर्म नारायण जोशी द्वारा यज्ञ हवन कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान ढूंढिया पंचायत के सरपंच मेहता डांगी,नेगडिया सरपंच, इंटाली सरपंच अनु मेनारिया सहित शिवरात्रि महोत्सव व नीलकंठ महादेव विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहार, वर्तमान अध्यक्ष शंकर लाल गाडरी सहित अन्य आसपास के गांव से ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक ने बताया कि विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी और किसी भी स्त्रोत से पैसा लाएंगे लेकिन जनता के बताए गए काम पूर्ण होंगे। इस दौरान अंबालाल मेनारिया, ललित सिंह भाटी, सोहनलाल लोहार, बालूलाल गाडरी, जगदीश चंद्र लोहार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे। मंदिर पर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट आमजन,युवा,महिला, किसान सभी के लिए निराशाजनक है। इस बजट में केवल केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के बजट को अपनी उपलब्धि बताया है और विशेषकर मेवाड़ को तो इस बजट में केवल निराशा ही हाथ लगी है। और ना ही पूरे संसदीय क्षेत्र में कोई विशेष ठोस प्रयास विकास और जनमानस की सुविधाओं के लिए हुए हैं।यह बजट किसी भी प्रकार से उत्साहजनक नहीं है। जनता को गुमराह करने वाला बजट है केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अपनी योजना बता कर लागू करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी अपनी हिस्सा राशी नहीं देने से प्रदेश के किसानो को नुकसान हो रहा है। सांसद जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार के संदर्भ में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। युवा रोजगार के लिए सड़कों पर उतरन
Read Moreडॉ. हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) पर उठाए गए कदमों और तैयारियों की समीक्षा की
https://www.fatehnagarnews.com केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) से उत्पन्न स्थिति से निपटने में अब तक उठाए गए कदमों और तैयारियों की समीक्षा की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि केन्द्रीय स्तर पर संबंधित मंत्रालयों के साथ घनिष्ठ सहयोग से एहतियात के विभिन्न उपाए किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव ने भी बताया कि राज्यों को नियमित रूप से स्क्रीनिंग तथा निगरानी से संबंधित सटीक आवश्यक सूचना को समय पर वेबपोर्टल पर अद्यतन करनी चाहिए। वेबपोर्टल राष्ट्रीय स्तर पर रियल टाइम आधार पर मामलों की निगरानी के लिए विशेष निगरानी वेब उपकरण लगाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने रिपोर्ट दी है कि गंभीर स्थिति को टालने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी प
Read Moreप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरुआत करेंगे
https://www.fatehnagarnews.com ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च, 2020 तक भुवनेश्वर में होगा देश भर के 150 से भी अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3500 एथलीट आयोजन में भाग लेंगे DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी, 2020 को देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। यह आयोजन भुवनेश्वर में होगा। श्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का शुभारंभ करेंगे। ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन ओडिशा की सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम दरअसल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच का ही परिणाम है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं स्थापित कर जमीनी स्तर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्री गहलोत सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी। इस अवसर पर आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा सहित मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर में निकली शिव बारात फतहनगर। शनिवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर भोले के दरबार सजे वहीं कहीं जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन परवान पर रहे। नगर के अखाड़ा मंदिर स्थित शिव मंदिर में सुबह पं.भरत शर्मा के निर्देशन में अभिषेक चला। शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में भोले का अभिषेक किया। इसके बाद दोपहर तीन बजे शिव बारात का आयोजन किया गया। बैंडबाजों के साथ निकली इस शिव बारात में सुसज्जित रथ पर महन्त राजुपुरी कबूतर वाले बाबा को विराजित किया गया। शिव बारात के पात्र सज्जित होकर शोभायात्रा में शामिल किए गए। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर 151 दीपक से महा आरती की गई। इसके बाद रात्रि को अखाड़ा मंदिर में कबूतर वाले बाबा के सानिध्य में सत्संग का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जय महादेव संगठन के तत्वावधान में किया गया। पुराना बा
Read Morehttp://www,fatehnagarnews.com फतहनगर। ओमकार स्कूल लदानी का वार्षिकोत्सव ‘‘दर्पण‘‘ का आयोजन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इस आयोजन में नृत्यए फैशन शोए कवि सम्मेलन व बेस्ट स्टूडेन्ट जेैसी विभिन्न प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें मिस्टर ओमकार सुमित पालीवाल व मिस ओमकार सुश्री पुष्पा जाट बनें। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बालक-बालिका ध्रुव पालीवाल एवं निकिता कुंवर ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक निशान्त कोठारीए मुुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितिन सेठिया थे जबकि अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला ने की। शेलेष पालीवाल, विशाल सोनी, अशोक जैन,फुलचंद कुमावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतह-2020 बड़े ही धूमधाम से विद्यालय परिसर में मनाया गया। विद्यालय परिसर पूरा रोशन किया गया। विद्यालय परिसर अभिभावकों, अतिथियों एवं बालकों से खचाखच भरा हुआ था। बालकों ने भी पूरे जोश के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सायं 6.15 बजे कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से आगाज हुआ जो रात्रि 11.15 बजे तक अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम में इतना जोश था कि अभिभावक भी अपने को रोक नहीं पाए। उन्होंने भी अपना प्रदर्शन किया। उदयपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक एवं वादक एकार्थ पुरोहित ने भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार ने भी शानदार व्यवस्था की जिसमें बैठने की एवं अल्पाहार की अच्छी व्यवस्था थी। दर्शक पूरे 5 घंटे तक जमे रहे जिसमें बेस्ट स्टूडेंट एवं बेस्ट टीचर का सम्मान किया गया एवं मिस्टर फतह - 2020 एवं मिस फतह-2020 का चयन किया गया जो क्रमशः हितेन प्रजापत
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ईंटाली में चोरों ने घर वालों को धमका कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर हीरालाल मेघवाल के घर में घुसे तथा 1 किलो चांदी,डेढ़ तोला सोना, 4000 नगद,कपड़े एवं घर वालों के डॉक्यूमेंट यथा राशन कार्ड,आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड,बैंक डायरी सभी लेकर चले गए। कपड़े समेत पूरी पेटी उठाकर ले गए। घर वालों के जागने पर चोर मारने पर उतारू हो गए। सोने की नथ,पेटी और डॉक्यूमेंट चोर पेटी में खाली समझ कर खेत में छोड़कर चले गए और चांदी के जेवर लेकर चले गए। रात को करीबन 1 बजे के बाद भगवान् लक्ष्मी नारयण मंन्दिर के पास लहेरी बाई जणवा के मकान में भी चोरी करने का प्रयास किया मगर आस पास में जाग होने से चोर भाग छूटे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आज युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ फतहनगर के द्वारा नवनियुक्त थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल का स्वागत उपरणा एवं पगडी पहनाकर किया गया। जिसमे सरंक्षक रमेश पालीवाल युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के तहसील उपाध्यक्ष दीपक पालीवाल,खेमराज मेनारिया, गुड्डू पालीवाल,लोकेश पालीवाल,लोकेश शर्मा,मनोज पालीवाल, मनीष पालीवाल, विक्रम मेनारिया, गोपाल पालीवाल, दीपक वडला, कुंदनसिंह झाला,अशोक जैन, नितेश वैष्णव, सम्पत मेनारिया उपस्थित थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com राजस्थान के मेवाड़ का नाम रोशन करने वाली भावना जाट का टोक्यो ओलम्पिक मैं टिकिट फाइनल होने के बाद पहली बार मेवाड़ की धरा फतहनगर आने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया 💐 इस मोके पर नितिन जी सेठिया पूर्व पार्षद रोशन लाल खटीक पार्षद मुकेश खटीक,श्रवण खटीक काबरा सरपंच लक्ष्मीजी भील काबरा उपसरपंच दिपक सिंह जी अनोपपुरा पचायत के हर्षल पियाल सभी मोजुद
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल फतहनगर-सनवाड़ मंडल एवं समस्त भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया का सनवाड़ चारभुजा नाथ मंदिर पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने चारभुजा नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष को माला एवं उपरना ओढ़ा कर स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान जिलामंत्री फूलचन्द कुमावत, जिलामंत्री ऋतु अग्रवाल, श्रवण खटीक, पार्षद जितेन्द्र गडोलिया, गोरधन सोनी, भाजयूमो मण्डलध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर, महामंत्री विशाल डांगी, संजय विश्लोत, शैलेष मीना, बालू सेन, मदन तेली, रोशन खटीक दीपक यादव, अमरचंद आचार्य, चेतन सेन, रोशन बैरवा, ओंकारलाल सेन, ओम पुरी गोस्वामी, आदि मौजूद थे यह जानकारी भाजपा मंडल के पूर्व मीडिया प्रभारी लक्की आचार्य ने दी।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर यहां के शिवालयों में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। अखाड़ा मंदिर में सुबह 11 बजे अभिषेक एवं दोपहर 3 बजे शिव बारात का आयोजन होगा जबकि शाम 7 बजे सिद्ध हनुमान मंदिर में 151 दीपक से महा आरती होगी। नीलकंठ महादेव मंदिर, पुराना बाजार में शुक्रवार को शिवरात्रि पर शाम 7 बजे से सामुहिक सुंदरकांड का पाठ होगा।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र की विभिन्न राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में आज भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव के आयोजन सम्पन्न किए गए। चंगेड़ी के उ.मा.वि.में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट थी जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने की। यहां सनवाड़ उ.मा.वि. प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी,बा.उ.मा.वि.सनवाड़ की प्रधानाचार्य कृष्णा चाष्टा,पूर्व सरपंच शोभालाल जाट,उपसरपंच रूपलाल गाडरी,विधायक प्रतिनिधि मोहनलाल जाट एवं नरेश जोशी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिकाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय विकास के लिए सहयोग करने वाले आधा दर्जन से भी अधिक भामाशाहों को अतिथियों के हाथों सम्मान प्रदान किया गया। प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के विद्या
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। बुधवार को शिवसेना मावली तहसील प्रमुख धर्मवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में फतहनगर थाने के नव नियुक्त एसएचओ भगवतीलाल पालीवाल को प्रभु श्रीनाथ की तस्वीर व उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संपत डगवाल, नरेशचंद्र खींची, मदन पालीवाल, रमेश वैष्णव, ललित यादव, गणेश गुर्जर, अमरचंद जाट, करण सिंह, गोवर्धन मेवाडा, गणेश प्रजापत,दिनेश यादव, हितेश यादव,प्रवीण यादव समेत अन्य शिव सैनिक मौजूद थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com आम वर्ग के लिए कुछ नही इस बजट मे चितौडगढ़। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर विधानसभा मे पेश किये बजट 2020 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माॅ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा पेश किया गया बजट केवल आकडो का मायाजल और आधारहीन बजट है । पूर्व बजट मे भी कई घोषणाओ की गयी थी परन्तु उन घोषणाओ पर कोई अमल नही आया। मध्यम व आमजन के लिए इस बजट मे कुछ नही रखा। किसानो को ऋण माफी को लेकर सता मे आयी सरकार ने अभी तक किये गये वादे को नही निभा सकी । बिजली कि दरो मे आये दिन वृद्धि कर रही है जबकि घोषणा पत्र मे कहा गया था कि बिजली की दरो मे कोई इजाफा नही होगा। बिजली की बडी हुई दरो पर कुछ नही किसा जिससे आम जन को राहत मिले। ओर पूर्ववर्ती सरकार के तहत गोरव पथ को बंन्द कर विकास पथ की घांेषणा की परन्तु इस पर कोई बजट मे कोई प्रावधान नही किया। कुल मिलाकर केवल आकडो का मायाजल और आधारहीन बजट कोर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान की भावना जाट के टोक्यो ओलंपिक-2020 हेतु क्वालीफाई करने के बाद प्रथम बार मावली पधारने पर मावली चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया। 23 वर्ष की भावना ने नेशनल चैपियनशिप में 20 किमी रेस वॉक को एक घंटा 29 मिनट 54 सैकेंड में जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और टोक्यो ओलंपिक 2020 हेतु क्वालीफाई किया। इस अवसर पर मोहन लाल जाट, हिम्मत सिंह राव, अब्दुल गनी, सोहन लाल जाट, गोविंद यादव,लक्ष्मण सिंह चौधरी, द्वारकेश जोशी, जगदीश जाट, मनीष दाधीच, श्रीभगवान बाजिया, राजबहादुर जाट, प्रभुलाल जाट, विनोद जाट, पंकज चौधरी, भानु प्रकाश मीणा, दलीचंद जाट, प्रमोद दाधीच, हिम्मत सिंह राजपूत, शंकर लाल जाट, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया का बुधवार की शाम यहां के मैन चैराहा पर भाजपाईयों ने जोरदार स्वागत किया। सेठिया जुलूस के रूप में प्रताप चैराहा,नया बाजार होते हुए मैन चैराहा पहुंचे जहां बड़ी तादाद में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेठिया का मालाओं,सरपाव एवं उपरणे से स्वागत किया। सेठिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार का इसके लिए आभार व्यक्त किया। सेठिया का रास्ते में भी लोगों ने दुकानों से उतर कर स्वागत किया। मैन चैराहा पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की तादाद अच्छी खासी रही। सेठिया ने मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन किए तथा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष फूलचंद कुमावत,पार्षद मुकेश खटीक,कल्याणसिंह पोखरना,भाजयुमो
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) [एसबीएम (जी)] के दूसरे चरण को 2024-25 तक के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें खुले में शौच से मुक्ति के बाद सार्वजनिक शौचालयों में बेहतर सुविधाओं (ओडीएफ प्लस) पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा जिसमें खुले में शौच मुक्त अभियान को जारी रखना और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) भी शामिल होगा। इस कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया जायेगा कि एक व्यक्ति भी न छूटे और हर व्यक्ति शौचालय का इस्तेमाल करे। एसबीएम (जी) चरण- दो को मिशन की भांति क्रियान्वित करने लिए कुल अनुमानित बजट 2020-21 से 2024-25 की अवधि के लिए 52,497 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें केन्द्र और राज्य दोनों की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग ने ग्रामीण स्थानीय निकायों द्वारा ग्रा
Read More