https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 3 फरवरी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के तनाव तथा दवाब को कम करने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को यहॉ इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राज्यस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान भय, तनाव तथा व्याकुलता से बचाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में परीक्षा के दबाव के कारण सुसाइड करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है जिसे रोके जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा कि वे विद्यार्थियों तथा उनके माता- पिता से बात करें तथा परीक्षा में बच्चों को अवसाद स
Read Moreadmin
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार को रविवार को संस्कृति भूषण सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान स्वर्णकार को वल्लभनगर में आयोजित एक समारोह के दौरान दिया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति उदयपुर द्वारा उक्त समारोह का आयोजन किया गया। स्वर्णकार द्वारा विद्यालय में नियमित रूप से संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। विद्यालय की आठवीं कक्षा की बालिका प्रतिक्षा रेगर ने भी मावली तहसील क्षेत्र स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसे भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com हर वर्ग का रखा ध्यान फतहनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है किसानों के लिए 15 लाख करोड रूपए कृषि ऋण का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही किसानों को कुसुम योजना में 20 लाख पंपसेट भी मिलेंगे। सरकार शिक्षा के लिए भी नई नीति लेकर जल्दी आने वाली है इसके साथ ही 99 हजार 300 करोड़ रूपये शिक्षा के क्षेत्र में बजट प्रावधान किया गया है इसके साथ ही कौशल विकास के लिए 3000 करोड रूपए का प्रावधान किया है सरकार ने ऊर्जा सेक्टर विशेषकर बिजली और अक्षय ऊर्जा के लिए 22000 करोड रुपए का बजट प्रस्ताव किया है। सरकार
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। काले सोने के नाम से प्रसिद्ध अफीम की फसलों पर इन दिनों सफेद फूल खिलने प्रारंभ हो गए हैं। ईंटाली क्षेत्र में फूल आने के साथ ही किसान भी चैकन्ने हो गए हैं। खराब मौसम हो या ओलावृष्टि,शीत लहर अथवा नील गायों का प्रकोप हो,सबसे फसल को बचाने के लिए किसान तरह-तरह के जतन करता है। एक किसान ने बताया कि इस फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ जाली लगाई जाती हैं तथा उसके ऊपर प्लास्टिक की जाली से उसको पूरा पॉलीहाउस की तरह प्लास्टिक की जाली लगाकर पैक कर दिया जाता है ताकि कोई पक्षी इस फसल के एक भी तने को, कली और अफीम के डोडे को तोड़कर नहीं ले जा सके या नुकसान नहीं पहुंचा सके। इसके बचाव हेतु ऊंचे दामों पर जालियां खरीदने को मजबूर हैं,वही जाली के आसपास रंग बिरंगे कपड़े लगाकर नील गायों को डराकर भगाने के भी जतन कर रखे हैं। यही नहीं दिन रात खेत के चक्कर लगाने पड़ते हैं और फ
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com DELHI उपराष्ट्रपति ने स्कूली शिक्षा के साथ कौशल विकास को भी जरूरी बताया नई शिक्षा नीति में कौशल निर्माण और गुणवत्ता दोनों के बीच तालमेल बनाने पर जोर दिया ग्रामीण भारत के लिए प्रासंगिक कौशल विकसित करने का आह्वान किया कृषि को लाभदायक और टिकाऊ बनाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया अनुसंधान एवं विकास को मजबूत करने के लिए उद्योग जगत से विश्वविद्यालयों के साथ हाथ मिलाने का आग्रह किया उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने स्कूली स्तर पर कौशल विकास की पहल को अनिवार्य बताते हुए कहा कि "स्कूली शिक्षा और कौशल विकास एक साथ होने चाहिए।" आज हुबली में देशपांडे फाउंडेशन के आवासीय कौशल केंद्र के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में कौशल विकास पर अतीत में पर्याप्त ध्यान नहीं
Read Moreनोवेल कोरोनावायरस पर अपडेट: केरल में सामने आया नोवेल कोरोनावायरस का एक सकारात्मक मामला
https://www.fatehnagarnews.com DELHI केरल में नोवेल कोरोनावायरस का दूसरा सकारात्मक मामला सामने आया है। रोगी का चीन की यात्रा करने का इतिहास रहा है। रोगी का परीक्षण नोवेल कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक मिला है और उसे अस्पताल में अलग रखा गया है। रोगी की हालत स्थिर है और उसकी गहन जांच की जा रही है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के महर्षि दयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 490 नेत्र रोगियों की जाॅंच कर परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई। परामर्श एवं जाॅंच के बाद 42 लोगों का निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में सुबह से शाम तक लाइने लगी तथा बारी-बारी से सभी की जांच की गई। आॅपरेशन के लिए सभी चयनित रोगियों को चित्तौड़गढ़ ले जाया जाएगा।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 2 फरवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग जयपुर से मैराथन जयपुर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर मैराथन में सक्रिय भागीदरी निभाने वाले उत्कृृष्ठ लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद थे। राज्यपाल शामली, दिल्ली दौरे पर रहेंगे राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को शामली व दिल्ली जायेंगे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के श्री रोहित कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच तथा प्रचार-प्रचार आदि के संबंध में विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच अब से जयपुर में भी प्रारंभ हो चुकी है। अब सैंपल पूणे भेजने की आवश्यकता नहीं है एवं जांचों के परिणाम भी शीघ्र प्राप्त होंगे जिससे कोरोना वायरस नियंत्रण में प्रभावी कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में हेल्पलाइन नंबर, एयरपोर्ट पर प्रचार प्रसार एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन के परिणाम स्वरूप प्रभावित क्षेत्रों से आए व्यक्ति निरंतर स्वयं ही चिकित्सा विभा
Read Moreकेन्द्रीय बजट 2020-21 में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये, कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान
https://www.fatehnagarnews.com 150 उच्चतर शैक्षिक संस्थान मार्च 2021 तक अप्रेंटिसशिप इम्बेडेड डिग्री/डिप्लोमा पाठयक्रम शुरू करेंगे समाज के वंचित वर्गों के छात्रों के लिए डिग्री स्तर पर ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शैक्षिक अवसंरचना के वित्त पोषण के लिए विदेशी वाणिज्यिक ऋणों तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा ‘भारत में अध्ययन’ कार्यक्रम के तहत एशिया एवं अफ्रीका में इंड-सैट संचालित किया जाएगा नर्सों, अर्ध-चिकित्सा कर्मचारियों तथा देखभाल कर्मियों की विदेश में नियोजनीयता बढ़ाने के लिए विशेष सेतु पाठ्यक्रम राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी Delhi केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का केन्द्रीय बजट पेश किया। केन्द्रीय बजट 2020-21 के मुख
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com -------------------------------------------------------------- 156 वां मर्यादा महोत्सव मनाया गया. ---------------------------------------------------------------- आमेट 1 फरवरी, नगर के तेरापंथ सभा भवन में तेरापंथ के धर्म संघ का प्रमुख पर्व 156 वां मर्यादा महोत्सव मुनि सुरेश कुमार के सानिध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के आथित्य आयोजित हुआ। महासभा के मंत्री कौशल मेहता ने बताया कि मर्यादा महोत्सव में मुनि सुरेश कुमार के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर सहित औरंगाबाद,अजमेर,दोलपुरा,राजसमंद देवगढ़,गंगापुर,करेड़ा,भीलवाड़ा, सरदारगढ़ आदि श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया।इस जैन धर्म के मर्यादा महोत्सव मैं मुनि सुरेश ने संबोधित करते हुए कहा कि महोत्सव तो हजारों होते हैं लेकिन मर्यादा महोत्सव सिर्फ एक तेरापंथ धर्म संघ में ही मनाया जाता है।156 वर्ष पूर्व जै
Read Moreभुवनेश्वर-वाराणसी सीधी दैनिक विमान सेवा प्रारंभ आरसीएस-उड़ान योजना के अन्तर्गत 250वें मार्ग पर सेवा शुरू
https://www.fatehnagarnews.com भारत में क्षेत्रीय विमान सेवा क्नेक्टिविटी में एक छलांग और लगाते हुए आज एयरइंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली विमान सेवा कम्पनी एलायंस एयर ने भारत सरकार की आरसीए-उड़ान (क्षेत्रीय क्नेक्टिविटी योजना-उड़े देश का आम नागरिक) योजना के अन्तर्गत भुवनेश्वर से वाराणसी के लिए सीधी दैनिक विमान सेवा प्रारंभ की। उड़ान योजना के अन्तर्गत पहली उड़ान को माननीय प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल, 2017 को झंडी दिखाई थी। भुवनेश्वर-वाराणसी मार्ग पर विमान सेवा को प्रांरभ करना नागर विमानन मंत्रालय की शानदार उपलब्धि है और आरसीएस-उड़ान योजना के तहत यह 250वें मार्ग के परिचालन का प्रारंभ है। हाल में 27 जनवरी 2020 को एलायंस एयर ने आरसीएस-उड़ान के अन्तर्गत कोलकाता-झरसूगुड़ा के लिए सीधी दैनिक विमान सेवा की शुरूआत की थी। उड़ान-3 बोली प्रक्रिया में भुवनेश्वर-वाराणसी मार्ग एलायंस एयर को दिया
Read Moreडीपीआर के सहायक निदेशक श्री नानकचन्द चन्द्रोदय हुए सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भाव भीनी विदाइ्र्र
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 31 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री नानकचन्द चन्द्रोदय को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शुक्रवार को विभाग द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव ने श्री चन्द्रोदय के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि राजकीय सेवा में रहते हुए सकारात्मक माहौल में अपना सेवा कार्य पूरा करना कार्मिक के लिये एक सुखद एहसास होता है। इससे पहले सेवानिवृत्त हुए श्री चन्द्रोदय को साफा पहनाया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया । राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक समाचार श्री अरूण जोशी, उपनिदेशक श्री ओमप्रकाश चन्द्रोदय सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com कपासन। गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कपासन में वृक्षारोपण कार्य कोपा व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा व्यवसाय अनुदेशक नरेश शर्मा एवं कैलाश जटिया के निर्देशन में किया गया। संस्थान के आचार्य के.जी. पानेरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वृक्षारोपण के महत्त्व के बारे में अवगत करवा कर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अनुदेशक अनिल हर्ष, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामलाल वर्मा एवं सभी अनुदेशक उपस्थित थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com मावली। मावली क्षेत्र के मोरड़ी गांव में दिनांक 5 फरवरी 2020 को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा। पंडित विकास आमेटा के सानिध्य में 1फरवरी को लग्न लिखे जाएंगे। माघ मास में गुप्त नवरात्रि के अन्तर्गत 25 जनवरी से कालिका माताजी मंदिर मोरड़ी पर प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। 3 फरवरी को नवचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। तुलसी विवाह के साथ ही एकादशी व्रत उद्यापन में प्रेमीबाई पति रतन लाल, सोहनीबाई पति शंकर लाल, मोहनीबाई पति हीरा लाल, कंचनबाई पति शंकर लाल, पारसबाई पति सुरेश चन्द्र, पारसबाई पति भागीरथ, पारसबाई पति शंकर लाल, लीलाबाई पति गंगाराम आदि जोड़े हवन करेंगे। उद्यापन के बाद प्रसादी का आयोजन होगा।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती पूजन किया गया व बच्चों व शिक्षकों ने कविता, कहानी व गीत के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने सरस्वती मंदिर की शानदार सजावट की व प्रसाद चढ़ाकर सभी बच्चों में वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका मीना कुमावत ने की। कार्यक्रम के अंत में शहीद दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील की चंगेड़ी पंचायत कें चुनावों में पूर्व सरपंच स्व.बोथलाल जाट की पुत्रवधू सुमित्रा जाट सरपंच बनी वहीं उपसरपंच पद पर रूपलाल गाडरी विजयी रहे। सुमित्रा जाट के अलावा सात अन्य प्रत्याशी मैदान में थे। सुमित्रा जाट पिछले कार्यकाल में उपसरपंच थी। सुमित्रा जाट का उपसरपंच का कार्यकाल ठीक रहा जिससे वह एक अच्छे अंतर से विजयी रही। सुमित्रा जाट ने निकटतम प्रतिद्धन्दी कुसुम देवी को 600 से भी अधिक मतों से हराया। सुमित्रा जाट के विजयी होने पर चंगेड़ी गांव में जश्न का माहौल रहा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उपसरपंच का चुनाव भी मतदान के जरिए हुआ। श्रीमती सुशीला सोनी एवं रूपलाल गाडरी को बराबर मत मिलने के बाद गोटी डाली गई जिसमें भाग्य ने रूपलाल गाडरी का साथ दिया। आज स्कूल प्रंागण में सरपंच,उपसरपंच एवं वार्डपंचों का स्वागत किया गया। फतहनगर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नगर के एसवीएन मॉडल मे बसंत पंचमी के पर्व के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं की विशाल रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय में मां सरस्वती मां के पूजन एवं आराधना के पश्चात, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल छात्र-छात्राओं की रैली नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरी जिसमें नगर में जगह-जगह स्वागत एवं जलपान कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संचालक नारायण गुर्जर, प्रबंधक पूरण गोयल, प्रधानाध्यापिका मोनिका शर्मा,मुकेश टांक, अशोक चपलोत आदि ने की। कार्यक्रम का समापन भोपाल सागर सरस्वती विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया जहां छात्र छात्राओं को समाजसेवी मुस्ताक( एडवोकेट) द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव के लिए चल रहे मतदान के तहत आज शाम 5:00 बजे बाद भी पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईI चंगेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित चारों बूथों पर शाम 5:00 बजे बाद भी लंबी कतारें थी । इसी तरह से इटाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान के लिए नियत समय 5:00 बजे भीतर लंबी कतारें देखी गईI कमोबेश कई मतदान केंद्रों पर ऐसी ही स्थिति है l ऐसे में परिणाम में भी देरी की संभावना है I आज दिनभर मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है I लोग सुबह से ही अपने घरों से मतदान के लिए निकले तथा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं l गांव की सरकार के लिए चल रहे इस मतदान में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं l
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गांव की सरकार के लिए क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। चंगेरी मतदान केंद्र पर स्थित चार बूथों पर मतदान जारी है वहां लंबी लंबी कतारें देखी गई इसी तरह से आमली ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतारों में खड़े देखे थे इसी तरह से क्षेत्र की विभिन्न पंचायत मतदान का दौर जारी है देर शाम तक भी मतदान चलने की संभावना है
Read More