Author Posts
फतहनगर - सनवाड

भावना जाट का मावली में किया स्वागत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान की भावना जाट के टोक्यो ओलंपिक-2020 हेतु क्वालीफाई करने के बाद प्रथम बार मावली पधारने पर मावली चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया। 23 वर्ष की भावना ने नेशनल चैपियनशिप में 20 किमी रेस वॉक को एक घंटा 29 मिनट 54 सैकेंड में जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और टोक्यो ओलंपिक 2020 हेतु क्वालीफाई किया। इस अवसर पर मोहन लाल जाट, हिम्मत सिंह राव, अब्दुल गनी, सोहन लाल जाट, गोविंद यादव,लक्ष्मण सिंह चौधरी, द्वारकेश जोशी, जगदीश जाट, मनीष दाधीच, श्रीभगवान बाजिया, राजबहादुर जाट, प्रभुलाल जाट, विनोद जाट, पंकज चौधरी, भानु प्रकाश मीणा,    दलीचंद जाट, प्रमोद दाधीच, हिम्मत सिंह राजपूत, शंकर लाल जाट, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेठिया का किया जोरदार स्वागत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया का बुधवार की शाम यहां के मैन चैराहा पर भाजपाईयों ने जोरदार स्वागत किया। सेठिया जुलूस के रूप में प्रताप चैराहा,नया बाजार होते हुए मैन चैराहा पहुंचे जहां बड़ी तादाद में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेठिया का मालाओं,सरपाव एवं उपरणे से स्वागत किया। सेठिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार का इसके लिए आभार व्यक्त किया। सेठिया का रास्ते में भी लोगों ने दुकानों से उतर कर स्वागत किया। मैन चैराहा पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की तादाद अच्छी खासी रही। सेठिया ने मैन चैराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन किए तथा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष फूलचंद कुमावत,पार्षद मुकेश खटीक,कल्याणसिंह पोखरना,भाजयुमो

Read More
फतहनगर - सनवाड

मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-दो को मंजूरी दी

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) [एसबीएम (जी)] के दूसरे चरण को 2024-25 तक के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें खुले में शौच से मुक्ति के बाद सार्वजनिक शौचालयों में बेहतर सुविधाओं (ओडीएफ प्लस) पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा जिसमें खुले में शौच मुक्त अभियान को जारी रखना और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) भी शामिल होगा। इस कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया जायेगा कि एक व्यक्ति भी न छूटे और हर व्यक्ति शौचालय का इस्तेमाल करे। एसबीएम (जी) चरण- दो को मिशन की भांति क्रियान्वित करने लिए कुल अनुमानित बजट 2020-21 से 2024-25 की अवधि के लिए 52,497 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें केन्द्र और राज्य दोनों की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग ने ग्रामीण स्थानीय निकायों द्वारा ग्रा

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत माता की महान संतानों में एक, साहस, करुणा तथा सुशासन के प्रतिमान असाधारण छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनका जीवन लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’ शिवाजी महाराज ने शौर्यपूर्ण योद्धा और महान प्रशासक के रूप में अपनी छवि बनाई। मजबूत नौसेना बनाने से लेकर अनेक जनमुखी नीतियां लागू करने के साथ वह सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट थे। उन्हें अन्याय और धमकी का प्रतिकार करने के लिए हमेशा जाना जाएगा। Narendra Modi ✔@narendramodi महान छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंती दिनी त्यांना नमन! Bowing to one of the greatest sons of Mother India, the embodiment of courage, compassion and good gover

Read More
फतहनगर - सनवाड

गाजे बाजे के साथ पदभार ग्रहण करने पहुंची चंगेड़ी सरपंच

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेड़ी की सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट बुधवार को शुभ महूर्त में गाजे बाजे एवं जुलूस के साथ पदभार ग्रहण करने पहुंची। सुबह पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। सरपंच ने इस मौके पर ग्रामीणों का हर गली से गुजरते हुए आभार भी व्यक्त किया। पंचायत केन्द्र पर पहुंचने के बाद निवर्तमान सरपंच निर्मला मीणा ने निर्वाचित सरपंच का स्वागत करते हुए कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी,मावली प्रधान जीतसिंह चुण्डावत,पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक,पूर्व सरपंच शोभालाल जाट, कांग्रेस मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव,खरतांणा पूर्व सरपंच गोपालसिंह झाला,नरेश जाट,प्रभुलाल जाट,भगवतीलाल जाट,भगवान लाल जाट आदि मौजूद थे। पंचायत केन्द्र पर पदभार ग्रहण के दौरान सरपंच जाट के अलावा उपसरपंच रूपलाल गाडरी एवं सभी वार्ड पंचों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

वार्षिकोत्सव तरंग 2020 का किया आयोजन,कल भी अनेक जगह होंगे वार्षिकोत्सव

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र के मोरठ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव तरंग 2020 का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य छगन लाल मेघवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सीमा देवी भील एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच वेणीराम भील,भामाशाह शंकरलाल डूण्डा एवं शंकरलाल गेणा सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों सहित श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज जीनगर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों में रेनूबाला, रामरतन कोठारी, सुशीला शर्मा एवं उषा सोनी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इधर गुरूवार को भी क्षेत्र की विभिन्न राजकीय एवं निजी

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुख्यमंत्री ने दिया बजट को अंतिम रूप  

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 19 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्त वर्ष 2020-21 के राज्य बजट को अन्तिम रूप देते हुए इस पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, शासन सचिव वित्त (बजट) श्री हेमन्त गेरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) श्री सुधीर शर्मा एवं निदेशक बजट श्री शरद मेहरा उपस्थित थे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

वार्षिकोत्सव युवा उमंग महोत्सव 2020 मनाया

https://www.fatehnagarnews.com छोटीसादडी.हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उमंग महोत्सव 2020 के समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती कमला देवी आंजना,श्रीमती गीता देवी आंजना,श्रीमती सज्जन देवी आंजना,श्रीमती सुषीला देवी साहू ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष निम्बाहेड़ा, विषिष्ट अतिथि शारदा भंवर सरक्षक भारत विकास परिषद ,मधु नरेडी अध्यक्ष भारत विकास परिषद,गीता देवी सोलकी सरक्षक भारत विकास परिषद,दूर्गा पारीक सचिव भारत विकास परिषद ,जया प्रयाणी कोषाध्यक्ष ,प्रधानाचार्या मनोज जैन हरीष आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,सुमन कुमारी प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय,षारदा शर्मा,सुनिता साहु,पुष्पा सोनी,पुष्पा मु़च्छाल,राजकुमारी जिदंल,संजय साहू डायरेक्टर वन्दना सी0 सैकण्डरी स्कूल, निम्बाहेड़ा अध्यक्ष श्री जगन्नाथ सोलंकी (ऐकेड़मिक डायरेक्टर) द्वारा सरस्वति के समक्ष माल्यार

Read More
फतहनगर - सनवाड

सरपंच विकास की महत्वपूर्ण कड़ी-जोशी

https://www.fatehnagarnews.com सांसद ने किया नवनिर्वाचित सरपंचों से संवाद चित्तौड़गढ़ 18फरवरी, देश की छोटे से छोटे गांव और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के विकास में ग्राम पंचायत और उसका जागरूक सरपंच एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है उक्त बात सांसद जोशी ने सोमवार को नवनिर्वाचित सरपंचों से संवाद के दौरान कही। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित सरपंच से संवाद का एवं उनके सम्मान का कार्यक्रम सोमवार को सांसद जनसुनवाई केंद्र पर हुआ। सांसद सी.पी.जोशी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम पंचायत में जागरूक जनप्रतिनिधियों का चुना जाना क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। केंद्र सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई योजनाएं बनाई है जो गांव, गरीब, किसान,युवा,महिलाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार की किसान सम्मान निधि योजना,

Read More
फतहनगर - सनवाड

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस कल मनाया जाएगा

https://www.fatehnagarnews.com मृदा में पोषक तत्‍वों की कमी होने से कृषि उत्‍पादकता थम जाती है मृदा के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य से टिकाऊ खेती का मार्ग प्रशस्‍त होता है DELHI. मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस कल यानी 19 फरवरी, 2020 को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 फरवरी, 2015 को राजस्‍थान के सूरतगढ़ में मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना लॉन्‍च की थी जिसे ध्‍यान में रखते हुए मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस मनाया जाता है। यह संयोग ही है कि अंतर्राष्‍ट्रीय मृदा वर्ष भी उसी साल मनाया गया था। मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड (एसएचसी) योजना का उद्देश्‍य प्रत्‍येक दो वर्षों में किसानों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी करना है, ताकि उर्वरक का छिड़काव करते समय मृदा में पोषक तत्‍वों की कमी दूर करने के लिए एक ठोस आधार मिल सके। मृदा का परीक्षण इसलिए किया जाता है, ताकि पोषक तत्‍वों के प्रबंधन के आधा

Read More
फतहनगर - सनवाड

उपराष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश में सभी खेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आह्वान किया

https://www.fatehnagarnews.com उपराष्ट्रपति ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में निजी क्षेत्र को शामिल करने के लिए खेल मंत्रालय को कहा DELHI. उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजिजू को आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के मोगल्लापलेम गांव में बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण सहित वहां चल रही विभिन्न खेल परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए सलाह दी।       उपराष्ट्रपति भवन में आयोजित एक बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति को खेल परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी और कहा कि राज्य खेल प्राधिकरणों से उपयोग प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से कुछ परियोजनाओं में देरी होगी।       उपराष्ट्रपति ने मंत्री और मंत्रालय के सचिव को आंध्र प्रदेश सरकार के साथ संपर्क बनाए रखने और तत्काल आधार पर परियोजनाओं

Read More
फतहनगर - सनवाड

केन्द्रीय अध्ययन दल ने टिड्डी नियंत्रण से जैसलमेर जिले में हुए नुकसान के संबंध में जैसलमेर में  जिला अधिकारियों की ली बैठक

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 18 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल ने मंगलवार को जैसलमेर के कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान जैसलमेर जिले में टिड्डी दल हमले से फसलाें में हुए नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जानकारी ली। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा, दयानंद सांवत सहायक आयुक्त(डीएएमडी व एफ), सहायक सलाहकार जलदाय व स्वच्छता संतोष आर, संयुक्त सलाहकार नीति आयोग मानस चौधरी दल में शामिल थे। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री चन्द्रा को जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में माह नवम्बर व दिसम्बर में टिड्डी दल के हमले से हुए फसल नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 284 गांवों में 37 हजार 343 काश्तकार प्रभावित हुए है, जिनमे से 228 ग्रामों के 20 हजार 520 काश्तकारों को 33 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ है। उन्होंने

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020 ध्वनिमत से पारित

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 18 फरवरी। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020  ध्वनिमत से पारित कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में निवास करने वाले व्यष्टि को सुशासन के अध्युपाय के रूप में लोक कल्याणकारी प्रसुविधाओं और सेवाओं जिनके लिए व्यय राज्य की समेकित निधि से उपगत किया जाता है, के दक्ष पारदर्शी और लक्षि्यत परिदान के लिए जन आधार आई.डी. को अभिज्ञापक के रूप में उपयोग करते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के गठन का उपबंध करने के उदेद्श्य से मुख्यमंत्री राजस्थान ने 2019-20 के उपांतरित बजट में राजस्थान जन आधार योजना की घोषणा की थी। राजस्थान जन आधार योजना को कानूनी संस्थागत ढ़ांचा उपलब्ध करा

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव का किया आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता सीबीईओ मावली प्रकाश चैधरी ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक थे। कार्यक्रम में भूपालसागर सीबीईओ रामेश्वरलाल विजयवर्गीय ,अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र मावली रौनक गर्ग, बालिका सनवाड़ की प्रधानाचार्या कृष्णा चाष्टा,पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष गोपाल सोनी आदि अति विशिष्ट अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि नितिन सेठिया एवं पूर्व पार्षद रोशनलाल समेत अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति एवं राजस्थानी समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभावान एवं विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले बच्चों को अतिथियों के हाथों पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने व्यक्त किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

महाशिवरात्रि पर फतहनगर में निकलेगी शिव बारात की शोभायात्रा

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को यहां शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। महादेव संगठन के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महाकाल का श्रृंगार,शिव बारात एवं शाम को सत्संग का आयोजन अखाड़ा मंदिर प्रांगण में होगा। इस आयोजन में निर्गुणी भजन संध्या महन्त राजुपुरी के सानिध्य में होगी। आयोजकों के अनुसार शिव बारात का शुभारंभ अखाड़ा मंदिर प्रांगण से दोपहर बाद 3बजे होगा तथा शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। सत्संग शाम 8.30बजे से रहेगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

किसान कल्याण अतिरिक्त सचिव ने किया निरीक्षण

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर .सोमवार को डॉक्टर अभीलक्ष्य लिखी अतिरिक्त सचिव कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने कृषि उपज मंडी समिति फतेह नगर में संचालित ई नाम परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट स्कीम के तहत बाजार की ऑनलाइन बोली, ई ऑक्शन हॉल ,प्रयोगशाला में सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने किसानों और व्यापारियों से मुलाकात की और ई नाम परियोजना के लाभों के संबंध में जानकारी दी गई . परियोजना में अधिक से अधिक किसानों व्यापारियों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया.

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रपति कल दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन करेंगे

https://www.fatehnagarnews.com delhi राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 17-18 फरवरी, 2020 को केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली और दमन  एवं दीव का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 17 फरवरी, 2020 को दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन करेंगे। उसी दिन, वे मोती दमन जेट्टी से जाम्पोर बीच तक जाम्पोरा सागर फ्रंट रोड का और दमन में आयुष्मान भारत कल्याण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

नितिन सेठिया बने भाजपा मंडल अध्यक्ष

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। युवा समाजसेवी पावन धाम निर्माण मंत्री एवं पार्षद नितिन सेठिया को भाजपा मंडल फतहनगर सनवाड़ का अध्यक्ष बनाया गया है । इस आशय की घोषणा भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार ने द्वितीय चरण में शनिवार देर रात्रि को की। पवार ने इस दूसरे चरण में अब तक 34 में से 27 मंडलों की घोषणा की है । भाजपा देहात अध्यक्ष ने शनिवार की रात्रि को नो मंडल अध्यक्ष कौन की घोषणा की थी । फतहनगर में नितिन सेठिया की बेदाग छवि एवं युवा चेहरे के रूप में  भाजपा कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष प्रदान किया है । सेठिया के मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है .लोगों ने सेठिया को मंडल अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं प्रदान की है.सेठिया के मंडल अध्यक्षबनने पर भाजपा को आगामी नगर पालिका चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है .सेठिया सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले हैं. स

Read More
फतहनगर - सनवाड

विविध स्पद्र्धाओं के साथ मातृ-पितृ पूजन सम्पन्न

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के गुलाब ग्लोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय मातृ-पितृ पूजन दिवस का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया। पहले दिन शुक्रवार को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लघु नाटिका, व्याख्यान व कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जबकि दूसरे व अंतिम दिन बालक- बालिकाओं ने माता-पिता के चित्रों से युक्त आकर्षक कार्ड मेकिंग कर प्रदर्शित किए। इसमें कक्षा 6 की अंकिता सालवी प्रथम व अवनी मंगल द्वितीय रही जबकि सातवीं कक्षा से प्रियांशी गर्ग प्रथम व हिरल अग्रवाल द्वितीय रही। विद्यालय के संस्थापक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रतापगढ़ में भी स्वीकृत हो मेडिकल कॉलेज,सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट

https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली/चित्तौड़गढ 12 फरवरी 2020ः- चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से भेंट कर चित्तौडगढ में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले के निवासियों को उन्नत एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उदद्ेश्य से मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया। सांसद जोशी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ जिले में मेडीकल कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता है। राजस्थान में 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हो गयी हैं लेकिन संसदीय क्षेत्र का प्रतापगढ़ जिला जो की एक जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र हैं, वहॉ पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। देश भर में विग

Read More