https://www.fatehnagarnews.com जयपुर 12 फरवरी। राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय तथा टेली एजूकेशन बैंगलोर के मध्य कौशल शिक्षा के उन्नयन हेतु पाठ्यक्रम विकास शिक्षक प्रशिक्षण के उदद्ेश्य से बुधवार को एक एम.ओ. यू. हुआ। राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री देवेन्द्र शर्मा व टेली एजूकेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी बी. ने इस संयुक्त एमओयू पर हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय अब टेली एजूकेशन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अध्यापन व शोध के क्षेत्र में कार्य करेगी। कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने बताया कि राज्य के 26 जिलों में 90 शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय ने कौशल शिक्षा के पाठ्यक्रम चलाने के लिए सम्बद्धता प्रदान की है। तीन हजार से अधिक विद्यार्थी इन शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं। विश्वविद्या
Read Moreadmin
इटावा में दो मंजिला सामुदायिक केंद्र के भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 12 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि इटावा में जल्द से जल्द दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करवाया जाएगा। डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि जो राशि इस भवन के लिए स्वीकृत हुई है, उस राशि में स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन सकता। स्वीकृत भूमि ऎसी है कि संपूर्ण राशि इसके समतलीकरण में ही खर्च हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठकर बात कर ली गई है। जल्द ही यहां दो मंजिला सीएससी के निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने विधायक श्री रामनारायण मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, इटावा (कोटा) द्वारा पत्र क्रमांक भवन 2017/604-07 दिनांक 05.12.2017 से सा
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रतीक पालीवाल,जिला संगठन मंत्री जितेन्द्र के मार्ग दर्शन में अम्बेश गुरू महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी का पूर्व प्रांत कार्य समिति सदस्य हरीश पंचोली व नगर मंत्री दीपक अग्रवाल ने स्वागत किया। कार्यकारिणी में डूंगरसिंह चुण्डावत को अध्यक्ष,विरेन्द्र सैन वजितेन्द्रपुरी गोस्वामी को उपाध्यक्ष,लोकेश यादव को सचिव,रविन्द्रसिंह राठौड़,शिवलाल जाट,हरिओम तेली को सह सचिव,रोहिताश चैहान को सोशल मिडिया प्रमुख,रोहित जटिया को एसएफडी प्रमुख,विनोद जाट को सह
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान डबोक-हाईवे पर इन दिनों लगे दो अनाधिकृत टोल नाकों व फतहनगर-दरीबा हाईवे टोल रोड होने के बावजूद सडक क्षतिग्रस्त होने से हो रही दुर्घटनाओं की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण कर समाधान की मांग की। जोशी ने कहा कि इससे जनता परेशान हो रही है। अनाधिकृत टोल हटाए जाने की मांग करते हुए विधायक ने सदन को अवगत कराया कि 12 किलोमीटर की रेंज में तीन-तीन टोल नाके लगाकर वसूली जा रही है। टोल मालिक ने सरकार के आदेश बता कर कन्नी काट ली। विधायक ने कहा कि ये टोल अनाधिकृत है तथा जनता को परेशान करने वाले हैं। अनाधिकृत रूप से टोल खड़े कर वसूली को बंद किया जाए तथा ऐसे टोल हटाकर जनता को राहत दी जाए। विधायक ने फतहनगर हाइवे चैकड़ी से दरीबा की ओर के मार्ग का भी मामला रखा तथा सदन को अवगत कराया कि सनवाड़ के समीन टोल वसूला जा रहा
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती है, इसके समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जल्द ही प्रदेश में नई पर्यावरण नीति लाएगी। श्री गहलोत रविवार को अलवर जिले के नीमली स्थित अनिल अग्रवाल एनवायर्नमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पर्यावरण पर वार्षिक मीडिया कॉनक्लेव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास की अविवेकपूर्ण दौड़ सेे दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन हुआ है, जिसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने इसे गम्भीर चुनौती बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस विषय पर सर्वप्रथम न केवल अपनी चिन्ता जाहिर की थी, बल्कि इसके समाधान के वैश्वि
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। परम पूज्य आयड तीर्थोद्धारक जय घोष जितेंद्र कुलचंद्र सूरि कृपा पात्र आचार्य भगवंत श्री पद्मभूषणरत्न सूरी,आचार्य भगवंत श्री निपुण रत्न सुरि,मुनि श्री ऋ षभरत्न विजय,मुनि श्री तीर्थकरत्न विजय,मुनि श्री राजरत्न विजय,मुनि श्री भावरत्न विजय आदि ठाणा की शुभ निश्रा में आज सुबह तातेड परिवार द्वारा जिन मंदिर के बाहर तोरण वांधा गया। इसके पश्चात प्रतिष्ठा का महाविद्यान शुरू हुआ। महा विधान कार्यक्रम पुण्याहं पुण्याहं प्रियंताम् प्रियंताम् के मंत्रोच्चारण एवं नाथ के साथ शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा का डका बचते एक साथ श्री महावीर स्वामी,श्री गुरु गौतम स्वामी,पाश्र्वयक्ष,पद्मावती देवी,श्री नाकोड़ा भैरव देव इत्यादि प्रतिमा की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्रतिष्ठा के पश्चात महा मांगलिक प्रदान किया गया तत्पश्चात धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्य गुरु भगवंत ने बताया कि नास्तिक को
Read Moreजिला कलक्टर की पहल पर नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवक जयपुरिया अस्पताल को स्वच्छ बनाने जुटे
https://www.fatehnagarnews.com - जयपुरिया अस्पताल पर अग्निशमन वाहन के लिए प्रयास-अधीक्षक जयपुर, 9 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम की पहल पर रविवार को नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवकों एवं अस्पताल के स्टाफ ने मिलकर एक अभियान के रूप में अस्पताल परिसर एवं आस-पास साफ-सफाई की। इस दौरान सभी ने 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने, साफ-सफाई एवं प्लास्टिक मुक्ति की शपथ भी ली। सफाई अभियान प्रारम्भ करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने कहा कि जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने स्वयं इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में खासी रुचि दिखाई है और सफाई अभियान भी उनकी इसी पहल का नतीजा है। डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक अग्निशमन वाहन खड़ा किए जाने की दिशा मे प्रयास किया जा रहा है जो न सिर्फ अस्पताल बल्कि आस-पास के इलाके में भी आवश्यता होने पर काम आ सकेगा। उन्होंने बताया कि यहां के स्टाफ को नागरिक स
Read Moreनवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए सरकार ‘नवजात सुरक्षा योजना‘ लाएगी -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 9 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कम वजनी, कुपोषित और समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए सरकार ‘नवजात सुरक्षा योजना‘ लाएगी। उन्होंने कहा कि कंगारू मदर केयर पद्धति को भी ‘निरोगी राजस्थान’ का हिस्सा बनाया जाएगा। डॉ. शर्मा रविवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कंगारू मदर केयर कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी नवजात की मौत ना हो इसके लिए जल्द ही ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के लिए 77 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं, जोकि जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर आमजन को ‘कंगारू मदर केयर‘ के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य मित्रों को भी कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि प्र
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 25 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किया गया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को खाटूश्याम जी मेले का निमंत्रण देने के साथ ही प्रसाद भी भेंट किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह चौहान एवं ट्रस्टी श्री प्रतापसिंह चौहान के साथ श्री मनोज मुद्गल उपस्थि
Read Moreनोवल कोरोनवायरस पर अपडेट: 9400 से ज्यादा लोग निगरानी के अंतर्गत, कोई नया मामला दर्ज नहीं
https://www.fatehnagarnews.com DELHI. हांगकांग और चीन के अलावा सिंगापुर और थाइलैंड की सभी उड़ानों की वैश्विक जांच पहले से ही चल रही है। यात्रियों की निगरानी अब सभी 21 हवाई अड्डों, अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाहों और सीमा पार के रास्तों पर की जा रही है। 21 हवाई अड्डों पर अब तक 1,818 उड़ानों और 1,97,192 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नोवेल कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वर्तमान समय में, 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 9,452 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं। नियंत्रण और रोकथाम गतिविधियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। सभी राज्य सरकारें किसी भी परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए अपनी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को लगातार मजबूत कर रहे हैं। 1,
Read Moreरतनगढ़ में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दन्त चिकित्सा शिविर मे 646 मरीज हुए लाभान्वित
https://www.fatehnagarnews.com 356 नेत्र एवं 290 दन्त रोगियों का हुआ नि:शुल्क जांच परिक्षण दवा वितरण के साथ ही 112 मरिज नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित (संतोष जैन -राजस्थान किरण) निंबाहेड़ा।/श्री सेवा संस्थान निम्बाहेड़ा के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सरोकार के क्रम में श्री लक्ष्मीनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट निम्बाहेड़ा (रतनगढ वालो) के सोजन्य से वरिष्ठ समाजसेवी सेठ साहब स्व.श्री जमनालाल मूंदडा की स्मृति मे उनके पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनाराण मूंदडा निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर तथा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 9 फरवरी रविवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी मिडिल स्कूल प्रांगण जाट रोड रतनगढ़ पर सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 646 नेत्र एवं दंत रोगी शिविर में लाभान्वित हुए ! दिप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ-इस अवसर पर निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com चलने के कारण इस क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का शिलान्यास 22सितम्बर, 2018 को किया गया था। इसके बाद जून 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक कार्य को पूरा करना था मगर ठेकेदार की बेपरवाही के चलते यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वहीं इस क्षेत्र की जनता को आने जाने में 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना जाना पड़ रहा है। विगत छह सात माह तक यह मार्ग बाधित रहा। यहां तक कि पैदल चल कर भी बाईपास के रास्ते से कोई यात्री आ जा नहीं पाया। सिंचाई विभाग द्वारा बड़गांव बांध की नहर खोलने से किसानों द्वारा अपनी सिंचाई कर नालों को यूं ही खुला छोड़ने से समय-समय पर इस पुलिया का कार्य भी बाधित रहा। अनावश्यक पानी किसानों द्वारा पुलिया में छोड़ दिया जाता है जिससे कार्य करने में भी परेशानी आ रही है। सड़क के नहीं बन पाने से इस क्षेत्र के आने जान
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर की ओर से मेवाड़ के प्रसिद्ध मण्डपिया धाम को जाने का कम दूरी का मार्ग है वाया संगेसरा। रोजाना इस मार्ग से सैंकड़ों लोग मण्डपिया के लिए जाते हैं लेकिन इस मार्ग के रखरखाव को लेकर न तो विभाग और न ही जनप्रतिनिधि सजग हैं। यही कारण है कि इस मार्ग की दुर्दशा अब तक पूरी तरह से नहीं सुधर पाई है। फतहनगर से लोठियाना तक का यह मार्ग 36 किलोमीटर है। फतहनगर से आकोला तक सड़क अच्छी बनी है लेकिन आकोला से आगे सड़क संकड़ी एवं दोनों ओर कंटीले पेड़ हैं जिससे आमने सामने वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं संगेसरा से आकोला की ओर करजाली तक सड़क काफी खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे हो रहे हैं जिनका पेचवर्क तक नहीं निकाला गया है। इस मार्ग पर चार पहिया वाहन हिचकोले खाते चलते हैं जिससे उनकी गति नहीं बन पाती। रात के समय तो इस मार्ग से यात्रा करना यात्रियों के लिए जोख
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदाखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। गणपति मातृका पूजन पूर्वक ब्राह्मण वरण एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया दूसरे दिन सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा सहित हनुमानजी का अभिषेक किया गया। उक्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य बद्रीप्रसाद आमेटा,मधुसूदन पारीक,पं.कन्हैयालाल,बद्रीप्रसाद जोशी एवं टीनू महाराज के सानिध्य में चल रहा है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। पुरानी पैंशन बहाली को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने उदयपुर में वाहन रेली निकाली एवं सेमीनार का आयोजन किया। जिले भर से बड़ी तादाद में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारी इस रेली एवं सेमीनार में पहुंचे। विशाल वाहन रेली सुबह 11 बजे उदयपुर के टाउन हाॅल से रवाना हुई तथा बापू बाजार,देहली गेट,कोर्ट चैराहा,एम.बी.हाॅस्पिटल,चेतक सर्किल,पोस्ट आॅफिस,मधुबन होते हुए रेजीडेंसी पहुंची जहां पर रेजीडेंसी सभागार में सेमीनार के रूप में तब्दील हो गई। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) मावली शाखा ने भी पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए पदाधिकारियों ने शाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट,सुधीर शर्मा आदि के नेतृत्व में रेली में शिरकत की।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत खरताणा के पूर्व सरपंच गोपाल सिह झाला ने पत्नी लक्ष्मी कुंवर को ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम के दौरान भारत सिंह झाला,सागर मल दाधीच,पुर्व सरपंच दुदाराम जाट,बादल देव सिंह राणावत,महेंद्र सिंह झाला, कुंदनसिंह झाला,मांगीलाल जाट, नवनिर्वाचित उपसरपंच तोलीराम गाडरी,वार्ड पंच अनिल सेन,भेरू लाल लोहार,सौसर देवी,प्रज्ञा यादव,ममता यादव,श्याम लाल भील,सुरेश चंद्र सालवी, गोपाल लोहार,खमणी बाई भील,कमला गाडरी आदि का ग्राम विकास अधिकारी मंशा पुरी गोस्वामी द्वारा स्वागत किया गया। एलडीसी तारा प्रजापत,रोजगार सहायक प्रभु लाल बेरवा,कृषि प्रवेक्षक रमेश चंद्र जाट,पंचायत सहायक रेखा कुमारी,सुनीता वैष्णव समेत ग्रामवासी उपस्थित थे। इधर ग्राम पंचायत मोरठ में नवनिर्वाचित सरपंच सीता देवी के कार्यभार ग्रहण पर स्वागत समारोह आयोजित कर कार्यभार ग्रहण क
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के एक नमकीन विक्रेता के गुल्लक से आज एक उच्चके ने दस हजार उड़ा लिए। घटना करीब सवा दो बजे की है। एक उच्चका माधवलाल जाट के चेतना नमकीन भण्डार पर पर ग्राहक बनकर पहुंचा तथा मावा बना रहे कारीगर से काफी देर बातें करता रहा तथा मौका देखते ही वह गुल्लक से दस हजार की नकदी लेकर चलता बना। घटना की जानकारी होते ही उसे ढूंढा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। घटना के सी.सी.फुटेज निकाल कर सोशल मिडिया पर शेयर किए गए हैं।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। वर्ष 2006 के बाद पिछली बारिश के सीजन में क्षेत्र का बड़गांव बांध पूरा भरा तथा किसानों को इससे पानी मिलने की उम्मीद जगी। हालांकि सिंचाई विभाग ने नहर खोल कर किसानों को पानी देना भी शुरू कर दिया लेकिन इसके पानी को लेकर कोई भी सजग नहीं है। यही कारण है कि बड़गांव बांध से निकलने वाली नहर का पानी सिंचाई के बाद व्यर्थ बहता देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क का कार्य बड़गाँव बांध से निकलने वाली नहर के व्यर्थ बह रहे पानी से बाधित हो रहा है। इस पर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वर्तमान नहर तीसरी बार खुली है। इससे पूर्व दो बार सिंचाई हेतु बड़गांव बांध की नहर को खोला गया जिसका हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहकर इंटाली भीलाखेड़ा रोड पर बरसाती नाले में चला गया। इससे इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क पर बनने वाला नाला अभी तक नहीं बन पाया है। ठे
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय )उदयपुर के सचिव( प्रारंभिक शिक्षा) योगेश जैन ने एमडीएम एवं स्कूल फैसिलिटीज ग्रांट राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है। जैन ने बताया कि पूरा वर्ष व्यतीत होने पर भी स्कूल फैसिलिटी ग्रांट राशि अभी तक विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है एवं आठ माह व्यतीत होने पर भी एमडीएम की राशि विद्यालयों तक नहीं पहुंची है। इसके अभाव में विद्यालय संचालन एवं एमडीएम बनाने में शिक्षकों को भारी असुविधा हो रही है। हालात यह है कि डेयरी वाले दूध देने में तथा किराणा वाले किराणा का सामान देने तक में आना कानी करने लगे हैं।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com जेम्स शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न फतहनगर। तहसील मुख्यालय मावली के पंचायत समिति सभागार मावली में चल रहे 3 दिवसीय जेंडर इक्विलिटी मूवमेंट इन स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने कहा कि शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना है तभी जाकर छात्रों का संपूर्ण विकास हो पायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ जेंडर विषय पर भी ज्ञान का बढाना बहुत आवश्यक हो गया है। ऐसे ज्ञान से हम समाज में बढने वाली हिंसा को रोक पाएंगे और एक मानवता आधारित समाज का निर्माण कर पाएंगे एवं रुदिवादी विचार धाराओ को बदलने में अहम् योगदान दे पाएंगे। इस मोके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आये रिसोर्स पर्सन शिवशंकर आमेटा ने शिक्षकों और संस्था को धन्यवाद देते हुए बताया कि समाज में फ
Read More