https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नगर के एसवीएन मॉडल मे बसंत पंचमी के पर्व के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं की विशाल रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यालय में मां सरस्वती मां के पूजन एवं आराधना के पश्चात, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल छात्र-छात्राओं की रैली नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरी जिसमें नगर में जगह-जगह स्वागत एवं जलपान कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संचालक नारायण गुर्जर, प्रबंधक पूरण गोयल, प्रधानाध्यापिका मोनिका शर्मा,मुकेश टांक, अशोक चपलोत आदि ने की। कार्यक्रम का समापन भोपाल सागर सरस्वती विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया जहां छात्र छात्राओं को समाजसेवी मुस्ताक( एडवोकेट) द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई।
Read Moreadmin
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव के लिए चल रहे मतदान के तहत आज शाम 5:00 बजे बाद भी पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईI चंगेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित चारों बूथों पर शाम 5:00 बजे बाद भी लंबी कतारें थी । इसी तरह से इटाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान के लिए नियत समय 5:00 बजे भीतर लंबी कतारें देखी गईI कमोबेश कई मतदान केंद्रों पर ऐसी ही स्थिति है l ऐसे में परिणाम में भी देरी की संभावना है I आज दिनभर मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है I लोग सुबह से ही अपने घरों से मतदान के लिए निकले तथा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं l गांव की सरकार के लिए चल रहे इस मतदान में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं l
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गांव की सरकार के लिए क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। चंगेरी मतदान केंद्र पर स्थित चार बूथों पर मतदान जारी है वहां लंबी लंबी कतारें देखी गई इसी तरह से आमली ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतारों में खड़े देखे थे इसी तरह से क्षेत्र की विभिन्न पंचायत मतदान का दौर जारी है देर शाम तक भी मतदान चलने की संभावना है
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com श्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को परास्त करने के लिए सार्क देशों से एकजुट होने को कहा Delhi रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सीमापार आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि 2016 और 2019 में आतंकवादी हमले के खिलाफ किए गए स्ट्राइक ने आतंकवाद को परास्त करने के देश के दृढ़ संकल्प को दिखाया है। श्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान में 12वें दक्षिण एशिया सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। श्री सिंह ने सरकार के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। उन्होंने पाकिस्तान की धरती से भारत पर किए जा रहे हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी समूहों के खिलाफ देखने योग्य कदम उठाने को कहा। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत क्षेत्रीय शान्ति और सुरक्षा के लिए संयुक्त द
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मावली तहसील की पंचायतों में मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिन स्थानों पर मतदान होना वहां पोल डे पर अवकाश घोषित किया है। मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर आज शाम तक मतदान दल पहुंच गए। मतदान दलों को आज अंतिम प्रशिक्षण के बाद उदयपुर से गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। मतदान सुबह 8 से शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान समाप्ति के ठीक बाद मतगणना का काम होगा तथा देर रात तक परिणामों की घोषणा हो जाएगी। तय कार्यक्रमानुसार पहले इवीएम खोली जाएगी जिसमें सरपंच के परिणाम होंगे। सरपंच परिणामों की घोषणा के बाद वार्ड पंचों के मतों की गिनती होगी। मतगणना एवं परिणाम घोषणा के बाद निर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पंचों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी तथा उपसरपंच के लिए अगले दिन होने वाली प्रक्रिया का नोटिस तामिल करवाया जाएगा। उप सरपंच का चुनाव वार्ड प
Read Moreआमजन जागरुक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 27 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने आमजन से कहा कि वे जागरुक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। मास्टर मेघवाल सोमवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ स्थित जय निवास पर ग्रामीण एवं शहरी लोगों के अभाव अभियोगों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन होने से आमजन को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय कायम रखते हुए आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करें ताकि पीड़ित व्यक्ति को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव के विकास के लिए एकजुट होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने आमजन से बिजली, पानी, राशन, सड़क, साफ-सफाई की समस्याओं की सुनवाई कर आश्वस्त किया
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य करके, कविता सुनाकर, गीत सुनाकर, भाषण देते हुए अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। थीम आधारित नाट्य प्रदर्शित कर नो प्लास्टिक, क्लीन इंडिया, सेव वाइल्ड एनिमल्स आदि संदेश दिए व सैनिक, माता, पिता आदि के जीवन का भावात्मक चित्रण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी प्रिंस चारण ने राजस्थानी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश भी दिया। विद्यालय में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूरणमल जी सिंयाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाल चंद जी सहलोत, रामकिशन जी धूप्पर, हामीदा जी बानू , बनवारी लाल जी अग्रवाल ,डॉ जै
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत चुनाव मतदान को लेकर कल क्षेत्र में मतदान दल पहुंचेंगे। मतदान 29 जनवरी को होगा। शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। पहले ईवीएम खुलेगी तथा सरपंच परिणाम की घोषणा होगी। इसके बाद वार्डों के लिए डाले गए मतों की गणना की जाएगी। इधर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सरपंच के दावेदार पूरा दम लगा कर डोर टू डोर सम्पर्क कर रहे हैं। कई जगह सामान्य सीटों पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। 71वां गणतंत्र दिवस महावीर अम्बेश गुरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता हाजी सलीम मोहम्मद शेख ने की जबकि मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत व डाॅ. टीना सिंयाॅल थे। समारोह की शुरुआत दीप-प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना से हुई । इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद गणतन्त्र दिवस पर पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गणतन्त्र को बनाये रखना एक चुनौती है, युवा राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से संविधान को बनाये रखने में अपना योगदान दे सकते है एवं देश में हो रहे आंतरिक कलह को दूर करना आवश्यक है। हाजी शैख ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छाई सभी जगह है बस उसको देखने की और अपनाने की क्षमता हममे होनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । स्थानीय महर्षि दयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I समारोह की अध्यक्षता गोपाल लाल गोयल ने की जबकि मुख्य अतिथि अनिल कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश मंगल तथा आर्य मूनि थे I ध्वजारोहण अध्यक्ष प्रकाश मंगल द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान ने अपने उद्बोधन में शाला में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी I विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।संस्था के संचालक संस्थापक सुरेश चंद्र मित्तल ने विद्यालय की प्रगतिशील योजनाओं एवं विद्यालय विकास पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विपिन इनाणी एवं प्रियंका मित्तल ने किया । कार्यक्रम में स्थानीय निवासी सुरेश चंद्र सोलंकी की पुत्री दीक्षा सोलंकी को बालिका शि
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर I यहां के आदर्श ज्ञान मंदिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को 71 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल लाल गोयल ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष परसराम सोनी थे । विशिष्ट अतिथि प्रहलाद मंडोवरा, गिरधारीलाल गदिया, अशोक जैन, जगदीश खटोड़ आदि की उपस्थिति में ध्वजारोहण की रस्म विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दाधीच ने निभाई। छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया तथा देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई I कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद पैग़ाम मीर द्वारा किया गया ।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । इंटाली निरंजन नाथ आचार्य राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया I इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन व मार्च पास्ट किया गया । इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका कर पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग विभिन्न प्रकार के प्रलोभन में नहीं आ कर चुनाव करने एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सैनिकों के पराक्रम को दिखाते हुए पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईटाली को पूरे जिले में विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि तुलसीराम जनवा मेल नर्स प्रथम का सम्मान किया गया l कार्यक्रम में पंचायत चुनाव की आचार संहिता का पूर्णतया पालन हुआ वह
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रविवार को विद्या निकेतन विद्यालय फतहनगर में 71 वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलाल सोनी ने की। मुख्य अतिथि चेतन कुमार खाब्या व गोविंद बंसल रहे । ध्वजारोहण संस्था प्रधान धनपाल सेठ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा घोष की धुन के साथ परेड करते हुए सलामी दी गई एवं योग शारीरिक का प्रदर्शन किया गया । साथ ही विभिन्न देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी ।आभार व्यक्त प्राथमिक प्रधानाध्यापक कैलाश जीनगर द्वारा किया गया ।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर l समीपवर्ती चंगेड़ी गांव में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने किया जबकि वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतेह नगर के अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक माधव लाल सालवी एवं सोहनलाल आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में ध्वजारोहण के साथ ही स्कूली बालक बालिकाओं ने देश भक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नायाब प्रस्तुतियां दी । बच्चों ने पीटी एवं परेड का प्रदर्शन किया। विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी रहे बालक बालिकाओं का इस मौके पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया | कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह राव ने किया I समारोह के लिए निशुल्क टेंट व्यवस्थ
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। एरूडाइट स्कूल आॅफ लर्निंग का वार्षिकोत्सव संगम 2020 शुक्रवार की रात्रि को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनोहरलाल कावडिया,गौरव तातेड, घनश्याम अग्रवाल एवं मोहम्मद बोहरा की उपस्थिति रही। प्राचार्य राहुल पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की प्रेरणा के साथ ही आधुनिकता के अपने सिद्धांतों को व्यक्त किया और निर्देशक श्रीमती नीलम पालीवाल ने भी अपने विचार रखे। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा एरूडाइट की पुस्तक यू केन स्पीक इंग्लिश प्रोजेक्ट को लाॅंच किया गया। विद्यार्थियों की थीम्स पर आधारित प्रस्तुतियां आयोजन की रौनक बन गयी जिसमें नन्हें बच्चों ने पद्मावती का जौहर प्रस्तुत कर इतिहास का गौरव दिखाया वहीं मोबाइल फोन तक सिमटी जिंदगी में मोबाइल के दुष्प्रभावों को बताया गया। हैदराबाद की अमानवीय घटना को
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गांव की सरकार के लिए आगामी 29 तारीख को प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है। इन दिनों गांव-गांव दावेदार अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद कई उम्मीद्वारों ने तो घर तक पहुंच बनाने के लिए अपने चुनाव चिन्ह मसलन ब्रश,केमरे,बल्ला,चिमटा समेत अन्य प्रतीक ही घर-घर वितरण कर वोट मांगने का अनोखा तरीका निकाला है। इस बार कई पंचायतों में सरपंच के रोचक मुकाबले होने जा रहे हैं। बहरहाल गांव-गांव चाय की थड़ियों पर चाय की चुस्कियों के साथ ही चुनावी चर्चाएं जोंरों पर है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रविवार को क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यहां का मुख्य समारोह उ.मा.वि.में होगा। सनवाड़ का मुख्य समारोह वहां के उ.मा.वित्रमें होगा। इसी तरह से चंगेड़ी में भी मुख्य कार्यक्रम उ.मा.वि.में होगा। यहां बच्चों को भोजन देने की अनवरत परम्परा भामाशाहों द्वारा की जाती है लेकिन इस बार पंचायत चुनाव आचार संहिता के कारण भामाशाहों द्वारा की जाने वाली व्यवस्था नहीं रहेगी। स्कूल प्रशासन ने अपने स्तर पर ही केवल स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम पश्चात भोजन की व्यवस्था की है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां आवरीमाता मंदिर स्थित धर्मशाला में विकल्प संस्थान द्वारा बहुओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 7 गांवों की 17 बहुओं ने भाग लिया। विकल्प संस्थान की मीना सामरिया ने बहुओं को शिक्षा,महावारी,महिला हिंसा,बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जानकारी देते हुए बहुओं के सपनों पर चर्चा की गई। बहुओं से विचार जाने गए एवं उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। बैठक में डाली भील,पुष्पा बंजारा,संस्थान की नेहा मोझे,तारा व वैशाली ने भी विचार व्यक्त किए।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शनिवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर विजयाराजे पार्क सनवाड़ स्थित सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा फतहनगर सनवाड़ की तरफ से रखा गया जिसमे नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,जिला मंत्री ऋतु अग्रवाल,पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी एस.टी .मोर्चा अध्यक्ष शैलेश मीणा, एस.सी.मोर्चा अध्यक्ष भोलाशंकर यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा देवड़ा, अमित बंसल,प्रभुलाल देवड़ा,दीपक यादव, मदन तेली,लकी आचार्य,लोकेश खटीक,विशाल डांगी,अशोक तेली, राजेश टेलर,समता टेलर,मंजू जीनगर,कविता कुमावत,आशा यादव, मनीषा जैन, आदि मौेजूद थे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उ.मा.वि.चंगेड़ी में एसपीसी योजना के तहत फतहनगर थाने के कांस्टेबल इन्द्रजीतसिंह द्वारा इन्डोर गतिविधि में वृद्धजनों का सम्मान विषयक वार्ता देते हुए बच्चों से अनुरोध किया गया कि वे सभी वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उनके अनुभवों से अपना भविष्य तय करें। परिवार में वृद्धजनों का सहयोग एवं सम्मान करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है। वार्ता के बाद फील्ड गतिविधि के तहत परेड़ का आयोजन किया गया। घोष वादन के साथ परेड़ का कांस्टेबल द्वारा निरीक्षण कर बच्चों को सुधार के लिए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,प्रभारी संजय यादव,बद्रीलाल जाट,कन्हैयालाल मेनारिया,शंकरलाल चावड़ा,भगवती लाल चपलोत,जगदीशसिंह राव समेत स्कूल स्टाफ मौजूद था।
Read More