Author Posts
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में महाविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस पर किया श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों का सम्मान

फतहनगर। नगर के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय प्रांगण में गुरूवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सचिव मनोहरलाल कावड़िया थे जबकि अध्यक्षता काॅलेज के प्राचार्य डा.ललित कुमावत ने की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षाविद् मांगीलाल सांखला विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी के प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार, लदानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुलाल टांक,सेंट थाॅमस सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहनगर के प्रधानाचार्य रोहित मारू एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गवारड़ी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेनारिया को बोर्ड परीक्षाओं के श्रेष्ठ परिणाम पर शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इन संस्था प्रधानों का मेवाड़ी पगड़ी,माला,शाॅल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शंकरलाल चावड़ा भी बतौर मंचासीन अतिथि थे। स...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर कलक्टर पोसवाल ने किया शहर का दौरा,आयड़ नदी क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश-वर्षा जनित हादसों की रोकथाम के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के लिए किया पाबंद

उदयपुर, 4 सितम्बर। उदयपुर शहर सहित जिले भर में दो दिन से चल रहा बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। दिन भर रूक रूक कर हल्की व तेज बारिश होती रही। इस बीच जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल बुधवार सुबह शहर के हालातों का जायजा लेने सिटी राउंड पर निकले। इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ प्रदीपसिंह सांगावत, अधिशासी अभियंता श्री पंचौरी भी मौजूद रहे।जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने अधिकारियों की टीम के साथ आयड़ नदी क्षेत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम निर्माणाधीन एफसीआई नई पुलिया पर पहुंचे। वहां कार्य की प्रगति की जानकारी ली। सीईओ सांगावत ने अवगत कराया कि निर्माणाधीन पुलिया पर एकतरफा यातायात शुरू कर दिया है तथा बारिश का दौर थमने के बाद बकाया कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने क्रमशः सुभाषनगर स्थित आयड़ नदी की रपट, लेकसिटी मॉल के समीप पुलिया व नदी बहाव क्षेत्र, अशोक नगर मुक्ति धाम के पार्श...

Read More
फतहनगर - सनवाड

इठलाते मेघों का ‘मंगल’गान, भादवे की झमाझम से मुस्कराई झीलों की नगरी*सभी जलाशय लबालब, कलक्टर पोसवाल ने किया उदयसागर का दौरा*

उदयपुर, 4 सितंबर। सावन के सूखे गुजरने के बाद भाद्रपद माह में मानसून के परवान चढ़ते ही मंगलवार का दिन लेकसिटी के लिए मंगलमय रहा। अल सुबह से ही गरजते इठलाते मेघों ने खूब शोर मचाया और मंगलगान करते हुए जमकर मेहर बरसाई। मध्यम से तेज गति से हुई इस बरसात से झीलों की नगरी मुस्कराती हुई दिखी। बरसात का आलम यह रहा कि मध्याह्न पूर्व तक उदयपुर के प्रमुख जलाशय यथा पिछोला, स्वरूप सागर, थूर की पाल, छोटा मदार, बेदला एनिकट आदि लबालब हो गये। पिछोला से स्वरूप सागर के मार्ग से आयड़ होकर उदयसागर पहुंचने वाली जलराशि को देखने शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इधर, भारी बरसात और लबालब हो रहे जलाशयों को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने उदय सागर का दौरा किया और उदयसागर का गेट खोलने के बाद बहती जलराशि के साथ झील में जल आवक और निकासी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां उदयसागर पाल की विजिट कर...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पोषण माह की शुरुआत आज से, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10000 रूपये, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मज़बूत कदम – दिया कुमारी

जयपुर, 01 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पीएमएमवीवाई) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये के स्थान पर 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये किया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मज़बूत कदम है।  दिया कुमारी ने बताया कि दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान तथा संतान के जन्म के पश्चात अधिक पौष्टिक आहार मिल सके इस हेतु उक्त राशि में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रूपये किया गया है। इसके साथ ही माँ और बच्चें का बेहतर स्वास्थ्य हो तथा टीकाकरण सुनिश्चित हो सके इस हेतु उक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह 3500 रूपये की अतिरिक्त राशि 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। निदेशक समे...

Read More
फतहनगर - सनवाड

निःशुल्क योगः सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन का किया आयोजन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, के परिसर में योग केंद्र द्वारा अनवरत निशुल्क योग के चलते हुए 1008 दिवस पूर्ण हुए इस उपलक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं एक योग पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुनिता जी मिश्रा, क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर नीरज शर्मा, निदेशक एफएमएस प्रोफेसर मीरा माथुर, योग केंद्र समन्वयक डाॅ. दीपेन्द्रसिंह चैहान, क्रीड़ा मंडल सचिव डाॅ भीमराज पटेल, क्रीड़ा मंडल सहायक निदेशक हेमराज सिंह चैधरी, के.जी. मुन्दड़ा, यतींद्र सिंह बाबेल, नरेन्द्र कुमार सनाढ्य, सुरेश पालीवाल, राजू खींची, प्रीतम सिंह जी चुण्डावत, डाॅ. बी.एल.कुमार, वरिष्ठ योगाचार्य डाॅ. मीना बाबेल, सभी योग प्रशिक्षक, योग क्लब के संरक्षक के.के. शर्मा, अध्यक्ष सुधीर पोद्दार सभी सपरिवार उपस्थित थे।इस अवसर पर सर्...

Read More
फतहनगर - सनवाड

घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम,स्वतंत्रता आंदोलन में घुमंतू जातियों का योगदान अतुलनीयः शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर

उदयपुर, 01 सितंबर। देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलन में घुमंतू जातियों का योगदान अतुलनीय है। घुमंतू जातियां देश की धरोहर हैं, इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की भी मंशा घुमंतू जातियों का कल्याण करने की है। ये बातें पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने रविवार को उदयपुर दौरे पर पंचायत समिति गिर्वा सभागार में घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने बताया कि पूर्व में गाड़िया लौहारों समेत अन्य घुमंतू जातियों के लोगों के नाम मतदाता सूचियों में नहीं होने के कारण इन्हें देश का नागरिक नहीं माना जाता था तथा किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। मैंने हमारी सरकार के समय चुनाव आयोग से अपील कर राजस्थान के लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाए। सौभाग...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्व. देवराज के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री, परिजनों को बंधाया ढाढ़स

उदयपुर, 1 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर रविवार को उदयपुर प्रवास के दौरान स्व.देवराज मोची के घर पहुंचे तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाया।शिक्षा मंत्री गिर्वा पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात खेरादीवाड़ा में स्व.देवराज के घर पहुंचे। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चौहान आदि भी साथ रहे। श्री दिलावर ने दिवंगत छात्र देवराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्कूली छात्रों के विवाद में चाकू के वार से देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

इन्टाली में गवरी देखने उमड़े ग्रामीण,कलाकारों ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी ग्रामीणों को किया जागरूक

फतहनगर। आज मावली ब्लाॅक के ईंटाली गांव में लोक नृत्य गवरी का आयोजन किया गया। यूं तो गवरी पूरे सवा माह तक नृत्य करती हैं लेकिन इस बार इंटाली में गवरी नहीं लेकर आज मेनार के कलाकारों द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक मे गवरी का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों से भी व्यक्ति गवरी देखने आए और आज के गवरी का खर्चा मेनार गांव से इंटाली गांव में शादीशुदा महिलाओं के परिवारजनों के द्वारा किया गया। गवरी कलाकारों द्वारा शिक्षाप्रद बाल विवाह जैसी कुप्रथा व स्वच्छ भारत पर भी नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया। गवरी में परम्परागत रूप से होने वाले खेलों का समावेश करते हुए गवरी के कलाकारों ने ग्रामीणों के हुजूम को रोके रखा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हरीश सेन प्रधान महासचिव मनोनीत

फतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी (पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद) की अनुमति से महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना ने उदयपुर ग्रामीण (दक्षिण) जिले के जिलाध्यक्ष चेतन सेन की सहमति से प्रधान महासचिव के पद पर सनवाड़ निवासी हरीश सेन का मनोनयन किया है। यह जानकारी राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान के प्रधान महासचिव रोहिताश सेन ने दी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्नेह मिलन को लेकर शिक्षकों की बैठक आयोजित,8 सितम्बर को होगा समारोह

फतहनगर। आगामी 8 सितम्बर को शिक्षकों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मावली में शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें ब्लॉक महामंत्री गौरीशंकर खटीक ने बताया कि संयुक्त शिक्षक स्नेह मिलन एवं चिंतन सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के तत्वाधान में 8सितंबर को आयोजित करने स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया जाएगा स जिला प्रतिनिधि से निर्णय लिया गया। माधव लाल गमेती ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, डी पी सी तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी और व्याख्याता,ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना,अधिशेष कार्मिकों का समायोजन ,स्टाफिंग पैटर्न,टीएसपी से नॉन टीएसपी समायोजन से वंचित शिक्षकों का समायोजन टीएसपी में करना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्थाईकरण...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कपासन में विद्या भारती संस्थान की जिला स्तरीय खेलकूद सम्पन्न

कपासन। आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग बालक का समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां भारती,ओम एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य नितेश कुमार भट्ट ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों ने एवं किशोर से 5 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों एवं किशोर वर्ग में 5 टीमों ने भाग लिया।कबड्डी प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे एवं बाल वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भी कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान राजकीय सेवा से 9 शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के लिए उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क...

Read More
फतहनगर - सनवाड

वाॅलीबाॅल के राष्ट्रीय कोच वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा की सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन

फतहनगर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा आज दिनांक 31 अगस्त 24 को राज्य सेवा से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ से सेवानिवृत हुए।शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा ने राष्ट्रीय स्तर पर वाॅलीबॉल कोच, मैच रेफरी के रूप में राज्य जिले एवं क्षेत्र का परचम लहराया आपके सानिध्य में राजस्थान वॉलीबॉल टीम ने रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया आपकी कार्य कुशलता एवं खेल के प्रति समर्पण से राष्ट्रीय निर्णायक रहते हुए अनेकानेक खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कराया।आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रांगण में रतन कुमार चाष्टा का अभिनंदन किया गया जिसमें पी टी ए अध्यक्ष पारस तांतेड़,भामाशाह समाजसेवी पुष्पेंद्र जैन लेमन, विद्यालय के संस्था प्रधान भानसिंह राव, वाइस प्रिंसि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्रीमती शांता विजयवर्गीय की सेवानिवृत्ति पर किया स्वागत एवं अभिनंदन

फतहनगर। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका एवं भूपालसागर के पूर्व मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल विजयवर्गीय की धर्मपत्नी श्रीमती शांतादेवी विजयवर्गीय की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम नगर के शिव निवास पैलेस पर आयोजित किया गया जहां पर शिक्षक समुदाय के अलावा विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रीमती विजयवर्गीय की शिक्षा जगत में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां श्रीमती विजयवर्गीय का स्वागत करने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी भी पहुंचे तथा उपहार भेंट कर उपरना ओढ़ाकर मेवाड़ी रीति रिवाज से स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोगों का पूर्व शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल विजयवर्गीय ने अगवानी करते हुए आभार भी व्यक्त किया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में तीन दिवसीय एफ एल एन आधारित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फतहनगर। मावली ब्लॉक के लेवल वन के शिक्षकों का तीन दिवसीय एफ एल एन आधारित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में चल रहा था उसका समापन शनिवार को समापन हुआ।शिविर प्रभारी पंकज जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार मिडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि ब्लॉक मावली के कक्षा एक से पांच में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए 3 दिवसीय एफ एल एन आधारित प्रशिक्षण में तीन दिनों में मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को एफ एल एन की प्रक्रियाओंएनई शिक्षा नीति 2020ए निपुण भारत के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों मे योगेश जैन ने ध्वनि जागरूकता एवं डिकोडिंग पर प्रशिक्षण दिया। जगदीश पालीवाल ने साक्षरता के घटकों का दोहरान एवं मौखिक भाषा का विकास पर प्रशिक्षण दिया साथ ही सुनील विजयवर्गीय ने गणित शिक्षण में संप्रेषण कौशल की भूमिका एवं रामरतन कोठारी ने आकृति एवं स्थानिकता संबंधी बुनियादी क्षम...

Read More
फतहनगर - सनवाड

रक्तदान शिविर में शताधिक यूनिट किया रक्तदान

फतहनगर। श्रमण संघीय उपप्रवर्तक मेवाड़ भास्कर कोमल मुनि मा.सा करुणाकर के 44 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मण्डल द्वारा शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पावनधाम फतहनगर में किया गया।अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मण्डल अध्यक्ष आशीष कुमार पीपाडा ने बताया कि शिविर में 108यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का उद्घाटन नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने किया। इस अवसर पर दिनेश सामर, संपत बाफना,कनक बाफना, विनोद सियाल,पार्षद गजेंद्रसिंह रावल, मनोज कोठारी,डाॅ.जैनेन्द्र जैन,सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभूलाल जैन,यशवंत सुराणा, विकास पीपाडा, मोहित लोढ़ा, रोहित भंडारी, निलेश पोखरना, अभिषेक साँखला, अमित पाटोदी, विमल गडोलिया, भूपेन्द्रसिंह रावल, फतहसिंह राणावत, अनिल विश्लोत व महिला मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ ही महिला मण्डल ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाराणा भूपाल हॉ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नन्दोत्सव समिति का किया लदानी अहीर समाज ने स्वागत

फतहनगर। शुक्रवार को श्री चारभुजा मंदिर परिसर लदानी में अहीर समाज ने नंदोत्सव समिति का स्वागत व अभिन्दन किया।पुष्करदास वैष्णव ने अतिथियों के तिलक लगाकर, स्वागत समिति ने उपरणा ओढ़ाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया। आगामी 03 सितम्बर मंगलवार को कांकरोली में निवास करने वाले अहीर यादव समाज के बन्धुओं के द्वारा भव्य नन्दोत्सव महापर्व आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। आयोजन समिति प्रत्येक गाँव-गाँव में पत्रक वितरण करते हुए निमंत्रण पत्र देकर आग्रह, प्रार्थना, अपील कर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध कर रहे हैं। आयोजन समिति के लोभचंद अहीर, लक्ष्मणलाल अहीर, चतुर्भुज अहीर, मोहन लाल अहीर ने लदानी अहीर समाज के सदस्यों को निमंत्रण पत्रिका पत्रक एवं बैनर वितरण करते हुए आयोजन स्थल पर निर्धारित समय पर पधारने का निवेदन किया। लदानी अहीर समाज के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अभिन्दन किया एवं लदानी...

Read More
फतहनगर - सनवाड

डॉ.आमेटा का राज्य स्काउट व गाइड मुख्यालय जयपुर में किया स्वागत

फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर पर ईंटाली निवासी डाॅ.ललितनारायण आमेटा का स्वागत किया गया।राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सुयश लोढ़ा ने बताया कि डॉ.आमेटा द्वारा कोरोना-काल से घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। आमेटा द्वारा 25 से अधिक राष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशित हुई जो भारत सरकार आईएसबीएन नंबर से रजिस्ट्रेशन हुआ। राष्ट्रीय पुस्तक का विषय भी भारत के वर्तमान त्वरित मुद्दे पर प्रकाशित कर समस्या का समाधान हेतु प्रेरित किया। डॉ आमेटा के श्रेष्ठ साहित्य योगदान एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए रिकॉर्ड कायम किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर में डॉ ललित नारायण आमेटा का स्वागत कर उन्हें जंबूरी किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सी.ओ.स्काउट, एल.आर.शर्मा, सी. ओ. गाइड, गगनदीप कौर, सी.ओ. गाइड कृ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अधिकारियों ने किया बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण

फतहनगर। शिक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बुनियादी साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया।तीन दिवसीय उक्त प्रशिक्षण शिविर डबोक एवं फतहनगर में चल रहे हैं। आज ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चैबीसा,डाइट से लक्ष्मणदास वैरागी डबोक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां पर चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। यहां कक्षा 1 से 5 में शिक्षण कार्य कराने वाले शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 117 सम्भागी उपस्थित रहे। तीनों ग्रुपों में शिक्षा के इन अधिकारियों ने बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान एवं संबंधित पर जानकारी देते हुए बच्चों मे संस्कार एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन करवाने की अपील की। इस शिविर में आज प्रशिक्षक सुरेश कुमार देशबंधु ने साक्षरता के घटक, ध्वनि जागरूकता ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विद्याभारती की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,उदयपुर ने जीता जिला स्तरीय वाॅलीबाल का खिताब

फतहनगर। गुरूवार को विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर एवं विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में आज जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता एवं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संयोजक निखिल खंडेलवाल,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र जीनगर आदि उपस्थित थे। जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में उदयपुर विजेता रही। यह टीम अब आगे प्रांत स्तर पर भाग लेगी। इसी प्रकार संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किशोर वर्ग भैया कबड्डी में फतहनगर विजेता, बाल-वर्ग कबड्डी में सनवाड, खो-खो किशोर वर्ग में फतहनगर विजेता रही।इधर बहनों की खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो किशोर...

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्री शांत क्रांति जैन श्रावक संघःमारु अध्यक्ष और पोखरना बने महामंत्री

फतहनगर। श्री शांत क्रांति जैन श्रावक संघ फतहनगर के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष के लिए विकास मारू का नाम प्रस्तावित किया गया।संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार पोखरना ने बताया कि मारू ने इसके बाद कार्यकारिणी गठित करते हुए गौरव पोखरना को महामंत्री, अनिल भण्डारी व दिनेश मारु को उपाध्यक्ष तथा ललित बाघमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। इसके अलावा कार्यकारिणी में पंकज जैन-मंत्री, प्रवीण माण्डावत-प्रचार मंत्री, अविनाश दक- संगठन मंत्री, दिलीप नागोरी-सांस्कृतिक मंत्री, मांगीलाल सांखला-मार्गदर्शक एवं अशोक पोखरना-मुख्य सलाहकार बनाए गए। ...

Read More