कपासन(लालचंद सोनी)। विप्र फाउंडेशन तथा विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कपासन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन पर मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. धीरज कुमावत नर्सिंग ऑफिसर नारायणलाल मोर्य, भूरालाल कुमावत, मुरली मनोहर सेन, अशोक त्रिपाठी, शारदा स्वर्णकार,मंजू सांखला, मीना कुमारी, लैब टेक्नीशियन जगदीश चाष्टा, राधेश्याम मेघवाल, गायत्री गर्ग, सोनिया आंचलिया का उपरना पहनाकर सम्मान किया गया। विप्र फाउण्डेशन के नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा ने वेक्सीनेशन कार्यक्रम में गति लाने के लिए विप्र फाउण्डेशन द्वारा यथोचित सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया। विप्र फाउण्डेशन के जिला उपाध्यक्ष अनिल चास्टा ने स्वास्थ्यकर्मियों के निरन्तर नगर को सेवाए प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। विप्र चेम्बर ऑफ कॉम...
Read MoreCategory: चित्तौडगढ़
चित्तौडगढ 31 मई/ कोरोना से लडाई में सेवा कार्य बहुत अहम है। यह बात पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर संसदीय क्षेत्र में सेवा कार्य के लिए मोबाइल वैन के शुभारंभ के अवसर पर कहीं। चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा के लिए 8 मोबाइल वैन 10 दिन तक उस क्षेत्र में घुमकर मास्क वितरण,सेनेटाईजर वितरण, काढा वितरण करेगी। इस वैन से मौके पर ही टेमप्रेचर मशीन और ऑक्सीमीटर के माध्यम से जांच कर आवश्यकता होने पर कोरोना कीट भी दिया जाएगा। इस वैन का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने झंडी दिखाकर रवाना कर के किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि सात वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। कोरोना काल में भी अभी तक पूरे देश...
Read Moreचित्तौड़गढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के जनसेवा कार्यो के सफलतम 2 वर्ष पुर्ण होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिले भर में विभिन्न सेवा कार्य किये गए। जिला महामंत्री यूनुस मंसूरी व कुदरत हुसैन ने बताया कि मोर्चा जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भदेसर, सावा, घोसुण्डा, बेंगू, रावतभाटा, निम्बाहेड़ा, राशमी, मंडलो में काढ़ा वितरण, मास्क वितरण, गायो को चारा, वानरों को फल और बाटी, राशन किट वितरण व बीमार को इलाज की आर्थिक सहायता जैसे अनेक सेवा कार्य किये गए। इस अवसर पर मोर्चा जिलाध्यक्ष एम. डी. शेख पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष व कार्यकता उपस्थित थे। ...
Read Moreचित्तौडगढ। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा कार्य से मनाने की कडी में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर चलने वाली सेवा वैन का शुभारंभ सोमवार को दोपहर एक बजे होगा। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से रविवार की जगह यह कार्यक्रम अब सोमवार को पूर्व निर्धारित स्थान कलेक्ट्रेट पर आयोजित होगा। ...
Read Moreकपासन राज्यमार्ग पर केबिन संचालक से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी निकला फरियादी का रिश्तेदार
कपासन(लालचंद सोनी)। राज्यमार्ग पर टोलनाका के पास स्थित केबिन संचालक को रात्रि में पिस्टल नुमा हथियार दिखा डरा धमकाकर गल्ले से 62 हजार रुपए की नगदी लूट के मामले का राजफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इंडिको कार, पिस्टल नुमा लाइटर गन तथा लूट की रकम बरामद कर लिया है। लूट का मुख्य आरोपी फरियादी का रिश्तेदार रफीक खान निकला। पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि उदयपुर चित्तौड़गढ़ राज्यमार्ग पर कपासन थाना क्षेत्र के सिंहपुर टोल नाका के पास स्थित केबिन संचालक अजमेर हाल सिंहपुर निवासी कमरुद्दीन मुसलमान ने प्रकरण दर्ज कराया कि 20 मई रात्रि 9 बजे वह केबिन में खाना खाने की तैयारी कर रहा था कि एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए अज्ञात युवक जिनके मुंह बंधे हुए थे उन्होने गुटखा और सिगरेट मांगे। वह गुटका लेने के लिए नीचे झुका की अज्ञात युवको ने पिस्टल नु...
Read Moreकपासन(लालचंद सोनी)। सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तोड़गढ़ में मेल नर्स द्वितीय के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार शर्मा के निलंबन के विरोध में कपासन ब्लॉक के नर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर पीएमओ चित्तौड़गढ़ की एक तरफा कार्यवाही का विरोध किया तथा तीन दिन में निलंबन वापस लेने की मांग की है। कपासन ब्लॉक अध्यक्ष जयन्त जोशी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन जिला चित्तौड़गढ़ के आव्हान पर शनिवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक की सभी सी.एच.सी एवं पी.एच.सी.पर नर्सेज कर्मियो ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नारायणलाल मोर्य,भूरालाल कुमावत,अशोक त्रिपाठी ने इस तरह की तानाशाही एवं एक तरफा कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि जो नर्सिंग स्टाफ गत डेढ़ वर्ष से जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ रहा है। इस प्रकार से निलंबन की कार्यवाही करने स...
Read Moreकपासन (लालचंद सोनी)। राजीव गांधी युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ.ललित बोरीवाल ने युवाओ के वेक्सीन लगवाने के लिए 51 हजार रुपये का चैक जिला कलक्टर को सौपा। राजीव गांधी युवा क्लब के प्रवक्ता पवन शर्मा के अनुसार युवाओं को वेक्सीन टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री के आह्वान पर चितौडगढ़ के पुर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाडावत की प्रेरणा से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को 51 हजार रुपये का चैक भेट किया। इस अवसर पर डॉ. ललित बोरीवाल, पुर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाडावत, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कपासन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चास्टा,एडवोकेट पवन शर्मा उपस्थित थे। इसके साथ ही कोविड 19 की विशेष परिस्थितियों में राजीव गांधी युवा क्लब अध्यक्ष डॉ.ललित बोरीवाल विगत एक माह से जरूरतमंदों को राशन किट एवं 21 मई से निःशुल्क भोजन व्यवस्था में घर- घर जाकर भोजन पैकेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसके तहत 1500 राशन किट तथा 2500 भोजन पैकेट वि...
Read Moreसांसद जोशी ने जाना पीड़ितों से मिलकर हाल चित्तौडगढ 28 मई/चित्तौडगढ और उदयपुर में विगत दिनों तूफान और बारिश से हुई क्षति का शीघ्र सर्वे और पीड़ितों को मुआवजा मिलें। इसके लिए सांसद सी.पी.जोशी ने चित्तौडगढ और उदयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद जोशी ने शुक्रवार को भूपालसागर क्षेत्र में बारिश और तूफान से नुकसान का जायजा लिया। मौके पर पीड़ितों ने बताया की तेज हवा और बारिश के कारण टीन शेड, दीवारों में दरारे और पशुधन के लिए बनाये निमार्ण भी इस कारण टूट गये। उनके पास अभी रहने और खाने की भी व्यवस्था नहीं है। अस्थायी रूप से आसपास वालें भोजन उपलब्ध करवा रहे है। चित्तौडगढ जिले और उदयपुर के वल्लभनगर एवं मावली में भी कई स्थानों पर भी इस प्रकार के क्षति की जानकरी मिल रही है। कई स्थानों पर बिजली के खंभे भी टूट गये है। सासंद जोशी ने इस ...
Read Moreआकोला। तूफान ने आज क्षेत्र में खूब तबाही मचाई। आकोला, चोखड़ी,चोरवड़ी, मूरला, लालावास एवं आसपास के इलाकों में कई पेड़ धराशाई हो गए। बिजली के खंभे जमीन पर आ गिरे जिससे बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। विद्युत आपूर्ति इन गांवों में बंद पड़ी है। बिजली विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए जुटे हुए हैं। विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में वक्त भी लग सकता है। तूफानी हवाओं के कारण कई मकानों की छतें हवा में उड़ गई। इन गांव में खूब नुकसान हुआ है। हालांकि जनहानि की कहीं से भी कोई सूचना नहीं है। चौकड़ी निवासी मोतीलाल मेनारिया ने बताया कि बारिश के साथ तेज हवाओं ने अच्छी खासी तबाही मचाई।
Read Moreस्वास्थ्य के साथ स्वच्छता हमारी प्राथमिकताःजोशी, सासंद मद से स्वच्छता ऑटो की स्वीकृति जारी
चित्तौडगढ 27 मई, वर्तमान में चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही स्वच्छता के लिए प्रयास भी हमारी प्राथमिकता है। उपरोक्त बात सासंद सी पी जोशी ने सासंद मद से क्षेत्र के लिए स्वच्छता रथ( ऑटो) के लिए अनुशंसा जारी करते वक्त कही। सासंद जोशी ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा की ग्रा.पं. शम्भुपुरा, घटियावली, सावा, निम्बाहेड़ा विधानसभा की ग्रा.पं. कनेरा, बेंगू विधानसभा की पं.स. भैसरोड़गढ़ की ग्रा.पं. जावदा एवं प्रतापगढ़ विधानसभा की अरनोद पं.स. की ग्रा.पं. दलोट में स्वच्छता ऑटो के लिए सासंद विकास निधि से स्वीकृत जारी की है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता के लिए इससे पूर्व चित्तौड़गढ़ विधानसभा की चित्तौड़गढ़ पं.स. की ग्रा.पं. बस्सी, विजयपुर, ओछड़ी, पं.स. भदेसर की ग्रा.पं. कन्नौज, भदेसर कपासन विधानसभा में पं.स. कपासन की ग्रा.पं. सिंहपुर, पं.स. राशमी की ग्रा.पं. राशमी, पं.स. भूपालसागर की ग्रा.प...
Read Moreकपासन(लालचंद सोनी)। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए चलाए जा रहे त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन गाइड लाइन की आमजन को पालना सुनिश्चित कराने को लेकर जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे बुधवार को कपासन मे फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, पुलिस उपाधीक्षक दलपतसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार मोहकमसिंह सिनसिनवार, पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह राजावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, खंड मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कपासन डॉ.गणपतसिंह चैधरी, डॉक्टर आमिर खान, थानाधिकारी आकोला, भोपालसागर, राशमी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, आरएसी जवानों, महिला जवानो ने वाहनो के काफिले के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉक डाउन गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कराने का संदेश दिया...
Read Moreचित्तौड़गढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शांति कुँज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ शहर और पूरे जिले में वैश्विक कोरोना महामारी के शमन, वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, प्राणीमात्र के कल्याण एवं दैविय अनुदान प्राप्त करने एवं सभी नकारात्मक ऊर्जा के दमन एवं शमन के लिये, और वातावरण को नीरोग एवं स्वस्थ बना ने के लिये, आज प्रातरू 9 से 11 के मध्य गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा अपने-अपने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा यज्ञ में विशेष आहुतियां दी गई इस अवसर पर गायत्री परिवार के बद्री लाल माली ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना के निवारण एवं पर्यावरण शुद्धि के लिये एक सामूहिक आध्यात्मिक प्रयोग अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आज कोरोना सहित अन्य विषाणुओंध्हानिकारक जीवाणुओंध्रोगाणुओं के नाश तथा पर्यावरण के परिशोधन के लिये पूरे विश्व मे...
Read Moreरेलवे ने 2015 में कर दिया था स्वीकृत चित्तौडगढ 26 मई / निम्बाहेड़ा शहर में निम्बाहेड़ा-नीमच रेलवे फाटक के यहा रेलवे अंडरपास (आरयूबी) की स्वीकृत से निम्बाहेड़ा वासियों को सौगत मिली है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने रेलवे द्वारा स्वीकृत और राज्य सरकार को उनके हिस्से की स्वीकृति के बाद कहीं । सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की 2015 के बजट मे रेलवे के क्षेत्र में निंबाहेडा में उक्त अंडरपास और चित्तौडगढ के चंदेरिया में ओवरब्रिज की स्वीकृत हुई थी। केंद्र और राज्य सरकार के समान 50 -50 प्रतिशत की हिस्सेदारी से यह अंडरपास निर्मित होना है। उसके बाद रेलवे ने अपनी प्रकिया प्रारंभ कर अपने हिस्से की वित्तीय स्वीकृत निकाल कर 2015 से ही कई बार राज्य सरकार को उनके संबंधित कार्यवाही शीघ्र करने के लिए स्मरण पत्र भी भेजे। 6 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने इस अंडरपास में केंद्रीय सरकार का अंशदान क...
Read Moreकपासन(लालचंद सोनी)। नगर पालिका कपासन की ओर से मोक्ष रथ वाहन बनाया गया है। अधिशासी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन एवं परिपत्र अनुसार नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निधन हो जाने के बाद मृतक के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कराने का कार्य स्थानीय निकाय द्वारा कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए। पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने नगर में संक्रमित व्यक्तियों की देह को सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष रथ की आवश्यकता महसूस की। पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के नाम पूर्व आवंटित कमांडर जीप जो खराब हालत में पड़ी थी को मोक्ष रथ में परिवर्तित करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए। मंगलवार को मोक्ष रथ तैयार होकर पालिका कार्यालय में आ गया। नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निधन पर उनके पार्थिव देह को निशुल्क मोक्षधाम ले जाने के लिए मोक्ष वाहन उपलब्...
Read Moreरावतभाटा-कोटा, प्रतापगढ-थडा-नीमच का होगा काम चित्तौडगढ 25 मई, चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत दो सड़क की सौगात मिली है। चित्तौडगढ सासंद सी.पी. जोशी ने बताया की चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के रावतभाटा से कोटा मार्ग को नवीनीकरण के लिए केन्द्र सरकार ने 19 करोड़ 13 लाख रूपये स्वीकृत किए है । केंद्र पोषित उक्त योजना में चित्तौडगढ जिले की सीमा तक रावतभाटा से 11 किमी का मार्ग अब अन्य सीआरएफ रोड की तरह अच्छा बन सकेगा। सासंद जोशी ने बताया कि इसी तरह प्रतापगढ से थडा-नीमच मार्ग को भी सीआरएफ योजना के तहत 15 करोड रुपये की स्वीकृत मिली है। यहा भी 10.40 किलोमीटर की सड़क सीआरएफ योजना में आने से मजबूत और चैड़ी बन सकेगी। सासंद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की विगत दिनों ही सासंद जोशी ने नई दिल्ली में उपरोक्त प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भेंट करी थी। सासंद जोशी...
Read Moreचित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने बेगू क्षेत्र में पुरातात्विक सर्वेक्षण कराए जाने के संबंध में भारतीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को एक पत्र लिखा है। पत्र में सीपी जोशी ने लिखा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के बेगू कस्बे के आसपास आहड़ कालीन सभ्यता थी जिसके अवशेष आहड़ संग्रहालय उदयपुर में सुरक्षित है। कस्बे के जागरूक लोगों ने बताया कि जुनी बेगू खासा का खेड़ा व इसके आसपास खुदाई में पूरा अवशेष मिलते हैं । इसके साथ ही कस्बे से ब्राह्मणी नदी गुजरती है जिसका महाभारत में उल्लेख है। इस के उद्गम स्थल पर पुरातन बावड़ी भी है ।बेगू तहसील में पुरातात्विक महत्व के तथ्यों को प्रकाश में लाया जाना आवश्यक है । इससे वहां की उस समय की प्राचीन सभ्यता के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे कई लाभ होंगे।
Read Moreचित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने कोविड़ टीकाकरण में स्थानीय व्यक्तियों को प्राथमिकता देने की मांग की है। विधायक ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना के टीकाकरण में ऑनलाइन बुकिंग में आ रही समस्याओं को देखते हुए एवं ग्रामीण केंद्रों पर अन्यत्र निवासरत व्यक्तियों के टीकाकरण होने से आ रही परेशानी को देखते हुए टीकाकरण में स्थानीय व्यक्तियों को प्राथमिकता देने की मांग की ह।ै ...
Read Moreचित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी आज चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में प्रशासन के दुर्भाग्यपूर्ण रवैये के विरोध में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से मिलकर कोरोना महामारी में पीड़ितो को राहत प्रदान करने की बात की। सांसद के साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक,जिलाप्रमुख सुरेश धाकड,जिलामहामंत्री कमलेश पुरोहित,जिलाउपाध्यक्ष रघु जी शर्मा आदि थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com चित्तौडगढ 20 मई, चित्तौडगढ सेवा संस्थान शीघ्र ही ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर बैंक बना रहा है। चित्तौडगढ सेवा संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर संस्थान चिकित्सा सेवा में सहयोग के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अब 10 ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर मशीन संस्था के पास शीघ्र उपलब्ध हो रही है। सांसद जोशी एवं संस्थान के सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर उनके सहपाठी वर्तमान में दुबई निवासरत मनोज खटोड ने स्वयं पहल कर सांसद जोशी को फोन कर स्वयं और मित्रों के सहयोग से संस्थान को यह मशीन उपलब्ध करवा रहे है। संस्थान द्वारा उपलब्ध उपरोक्त मशीन संस्थान द्वारा निर्धारित प्रकिया पूर्ण कर के इसे चिकित्सक द्वारा बताये समय के लिए उपयोग लिया जा सकेगा। सचिव भरत माहेश्वरी के मोबाइल नंबर 9414109364 पर इसके लिए संपर्क किया जा सकेगा। संस्थान अध्यक्ष
Read Moreचित्तौडगढ। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का निधन बहुत दुखद है । चित्तौडगढ सासंद सी पी जोशी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़िया अल्पआयु से ही जन प्रतिनिधि के रूप में देश समाज की सेवा कर रहे थे। उन्होने अपने जीवन में जन कल्याण के कार्य किए और राज्यपाल के रूप में संवैधानिक और मुख्यमंत्री के रूप में सरकार के नेतृत्व का बखूबी निर्वहन किया । उनका जाना सबके लिए अपूरणीय क्षति है। ...
Read More