चित्तौडगढ़

सरकार द्वारा डीएपी खाद पर 140 प्रतिशत सब्सिडी बढ़ाने का ऐतिहासिक, किसान-हितैषी निर्णय-सांसद जोशी

चित्तौड़गढ़ . सांसद सी.पी.जोशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाद की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय कीमतों मे हो रही वृद्धि को देखते हुए किसानों पर इसका प्रभाव न पड़े इसके लिए वर्तमान में दी जा रही सब्सिडी को बढ़ाने का निर्णय का स्वागत कर इसको किसानों के लिए इस कोरोना महामारी में एक राहतभरी ऐतिहासिक सौगात बताया है। सांसद जोशी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद देने का निर्णय किया जिसके तहत डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इस प्रकार डीएपी की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद, इ...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़ी आठम के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने किया रक्तदान

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान प्रदेश भर मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया,युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी एवं चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक की प्रेरणा से चलाया जा रहा है उसी के तहत चित्तौड़ी आठम के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रुद की उपस्थिति में सेवा ही संगठन के तहत पाँचवी बार सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान किया गयां। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रुद ने कहा कि देश व दुनिया में स्वाभिमान व शौर्य का प्रतीक चित्तौडग़ढ़ वैशाख शुक्ल अष्टमी को अपनी स्थापना दिवस मनाता है। हर वर्ष इस स्थापना दिवस को चित्तौड़ी आठम के रूप में मनाया जाता है। ये दिन चित्तौड़ के इतिहास मे बहुत खास है। अष्टमी के इस उपलक्ष में भाजयुमों सेवा...

Read More
चित्तौडगढ़

प्रतापगढ में शीघ्र हो ऑक्सीजन प्लांट, निम्बाहेड़ा में शुरू हो कार्य

सासंद जोशी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से करी बात       चित्तौडगढ 18 मई/प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र होना चाहिए। उपरोक्त प्लांट के लिए चित्तौड़गढ़ सासंद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की है।       सासंद जोशी ने मंत्री को अवगत करवाया कि भारत सरकार ने चित्तौड़गढ़ में सांवलिया चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 करोड की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया जो वर्तमान में उपयोगी साबित हो रहा है। प्रतापगढ जिला आदिवासी बहुल जिला है तथा अभी भी वहा चिकित्सा क्षेत्र में सेवा बढाने की आवश्यकता है। इसलिए वहां के चिकित्सालय में भी भारत सरकार के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करवावे ताकि इस महामारी में जीवनदायी हो सके।        इसके साथ ही सासंद जोशी ने निम्बाहेड़ा चिकित्...

Read More
चित्तौडगढ़

गोद लिये वार्ड में सेवा कार्य प्रारंभ: सांसद जोशी एवं जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया आरंभ

          चित्तौडगढ 17 मई, चित्तौडगढ सेवा संस्थान चित्तौडगढ द्वारा बिरला हॉस्पीटल में गोद लिए वार्ड में सेवा कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गये।         सांसद सी.पी.जोशी, जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने सोमवार को इसका आरंभ किया। गोद लिए वार्ड में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, आवश्यकतानुसार प्लस आक्सीमीटर, वेपोराईजर, फेस शील्ड आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।        संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6.30  पर चाय बिस्कुट, 8 बजे काढा, नाश्ता 9 बजे और दोपहर का भोजन 11 बजे से 12 बजे के मध्य उपलब्ध करवाया जायेगा। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे नींबू पानी, 4 बजे चाय, शाम 6.30  से 7.30 बजे शाम का भोजन और रात 9 बजे पौष्टिक हल्दी दूध उपलब्ध करवाया जायेगा।       इस अवसर पर सांसद जोशी, जिला कलेक्टर मीणा,एस पी भार्गव और पी एम ओ दिनेश वैष्...

Read More
चित्तौडगढ़

50 बेड का वार्ड गोद लेगा चित्तौडगढ सेवा संस्थान

संरक्षक सासंद जोशी की पहल एवं कलेक्टर मीणा के निर्देशन पर होगा सेवा कार्य चित्तौडगढ 16 मई रविवार, चित्तौडगढ सेवा संस्थान कोरोना महामारी में सेवा कार्य हेतु बिरला हॉस्पीटल में एक 50 बेड का वार्ड गोद लेगा । चित्तौडगढ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि संस्थान के संरक्षक सासंद सी.पी.जोशी की पहल पर संस्थान के पदाधिकारियों ने रविवार को सासंद जोशी के साथ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से भेंट कर पल्स आक्सीमीटर भेंट किए तथा साथ ही बिरला हॉस्पीटल में सरकार द्वारा तैयार एक 50 बेड का वार्ड भी संस्थान की और से गोद  लेने का पत्र भी दिया। संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सासंद जोशी की पहल और कलेक्टर मीणा के निर्देशन में संस्थान गोद लिए वार्ड के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, वेपोराईजर, अल्पाहार, भोजन आदि की भी व्यवस्था करेगा। इसके साथ ही सासंद जोशी की पहल पर संस्थान न...

Read More
चित्तौडगढ़

सांवलिया जी मंदिर मंडल की तरफ से 51 लाख का चेक जिला कलेक्टर को किया सुपुर्द

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार को श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की तरफ से 51 लाख रु की राशि का चेक चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद जी मीणा को कोविड की परिस्थितियों में 18 से 45 साल की उम्र तक के लोगो के लिए वेक्सिनेशन के लिए आवश्यक कार्यो हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह जी,पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जी जाड़ावत, सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास जी वैष्णव व मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार जी स्वामी व मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल जी सोनी व भेरूलाल जी गाडरी उपस्थित थे।

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से बैठकर वर्तमान में उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा की

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से उनके जयपुर निवास पर बैठकर कोरोना महामारी के कारण संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में मेडिकल ऑक्सीजन व जीवन रक्षक रेमेडी शिविर इंजेक्शन की आवश्यकता पर चर्चा की। सांसद जोशी ने चिकित्सा मंत्री को संसदीय क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जिले के लिए इंजेक्शन का कोटा 40 - 50 यूनिट तक ही उपलब्ध हो पा रहा था तथा विगत दो-तीन दिनों से इनकी काफी मांग होने से आवश्यकता बढ़ गई जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कोटा बढ़ाने की आवश्यकता है। सांसद जोशी के आग्रह पर चिकित्सा मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए इंजेक्शन का जिले के लिए कोटा बढ़ाकर 200 किए जाने तथा प्रतापगढ़ में उदयपुर

Read More
चित्तौडगढ़

दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव गाढ़ा

http://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमें पहले एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को बीच राह में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस भी आरोपों के घेरे में है। जानकारी के अनुसार जनता बाई बंजारा गत 16 अप्रैल को गायब हो गई थी। जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बाद में जब परिजनों का दबाव बढ़ा तो भरत धाकड़ और उसके ड्राइवर प्रताप सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि पालछा मार्ग पर महिला की हत्या कर शव गाड़ दिया है। घटनाक्रम को लेकर विधायक चंद्रभान आक्या मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी थी। पीड़िता घटनाक्रम के दिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज क

Read More
चित्तौडगढ़

कपासन में पुराने कुए में गिरा व्यक्ति: नही मिला शव

फतहनगर। कपासन में उदयपुर रोड निजी हॉस्पिटल के पास एक पुराने कुएं में गिरा व्यक्ति देर रात तक भी नहीं मिला। उदयपुर एवं चित्तौड़ के गोताखोरों ने काफी प्रयास भी किए। मिली जानकारी के अनुसार एक पुराने कुए पर पटिटयां पड़ी थी जहां दो जने खड़े होकर बात कर रहे थे कि अचानक एक पट्टी टूटी तथा दोनों जने अंदर गिरे। एक व्यक्ति तो जैसे तैसे बच गया लेकिन एक व्यक्ति इस पुराने कुएं के दलदल में जा फंसा । कुआं पुराना होने से तथा अंदर काफी कीचड़ होने से व्यक्ति भीतर फस गया। कई घंटों के प्रयास के बाद भी शनिवार को व्यक्ति का शव बाहर नहीं निकाला जा सका। जो व्यक्ति इस हादसे में बच गया वह भी घायल हो गया था जिसे उदयपुर रेफर किया गया। मौके पर देर रात तक लोगों की भीड़ एवं बचाव कार्य में लगे लोग जमा थे।

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद की धर्मपत्नी पॉजिटिव,जोशी स्वयं नेगेटिव

फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी की धर्मपत्नी परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं। सांसद सीपी जोशी ने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि"कल मेरे परिवार में धर्मपत्नी सहित मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस कारण मैंने स्वयं को घर में ही आइसोलेट कर लिया है, मेरा प्रतापगढ़ जिले का कार्यक्रम निरस्त रहेगा, शीघ्र ही मैं आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा। मानवीय त्रुटिवश सांसद साहब को पॉजिटिव बता दिया था। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। प्रभु उनको स्वस्थ एवं दीर्घायु रखे।

Read More
चित्तौडगढ़

अफीम एवं गेंहु तोल केंद्र का सांसद जोशी ने किया निरीक्षण

http://www.fatehnagarnews.com चित्तौडगढ . चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर नारकोटिक्स आफ़िस पर चल रहे व सिंगोली में अफीम तौल केंद्र एवं पारसोली में चल रहे गेंहु तौल केन्द्र का मंगलवार को सांसद सी.पी. जोशी ने निरीक्षण किया । सांसद जोशी चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स आफिस व सिंगोली में अफिम तौल एवं पारसोली में गेंहु तौल केन्द्र पहुचे और चल रहे तौल केंद्र की व्यवस्था को देखा। उपस्थित अधिकारियो ने सांसद जोशी को अवगत कराया की कोरोना गाईड लाईन की पालना में प्रतिदिन तौल चल रहा है। सांसद जोशी ने उपस्थित किसानो से बातचीत कर जायजा लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, राघवेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ऊँकार धाकड़, घीसालाल मेवाड़ा, उप प्रधान गोदुलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान मांगीलाल धाकड़, जिलामंत्री शिवलाल धाकड़, लीला शंकर धाकड उपस्थित रहे।

Read More
चित्तौडगढ़

सीपी जोशी ने अफीम तौल केंद्र का किया निरीक्षण

चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने आज यहां अफीम तौल केंद्र का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों,कर्मचारियों तथा किसानों से चर्चा की। आज सांसद सीपी जोशी ने भिंडर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भीण्डर, उदयपुर में बोर तलाई के पास सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

Read More
चित्तौडगढ़

मकान में आग लगने से मासूम की मौत

चित्तौड़गढ़। दलोट प.स. की ग्रा.प. बांसलाई के काला पानी में श्री समरथ मीणा के मकान में आग लगने से 8 माह की मासूम बच्ची की मृत्यु एवं गाय जल गई। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बच्ची की मृत्यु एवं गाय के जलने का समाचार अत्यंत दुःखद व हृदयविदारक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

Read More
चित्तौडगढ़

सासंद जोशी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

चित्तौडगढ .  चित्तौडगढ सासंद सी पी जोशी ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।               चित्तौडगढ सासंद सी पी जोशी ने कोरोना वैक्सीन सेंटर पर अपनी माता के साथ पहुंच कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर सासंद जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी में बचाव के लिए केंद्र सरकार ने अब 45 वर्ष से अधिक के सभी नागरिको के लिए वैक्सीन अभियान चलाया है इसलिए अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। कोरोना के संक्रमण के बढने के कारण हम सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। मास्क, उचित दूरी आदि प्रयास से कोरोना से बचाव कर सकते है। सांसद जोशी ने आव्हान किया की सब इस टीकाकरण महाअभियान में भाग ले और टीकाकरण भी कराये ...

Read More
चित्तौडगढ़

बंजारा समाज का श्री रूप महोत्सव सम्पन्न: बंजारा समाज में प्रतिभाओं की नहीं है कमी,प्रतिभा तराशने की जरूरतःकृपलानी

फतहनगर( विकास चावड़ा )। चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में सम्पन्न दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि बंजारा समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मिल्खासिंह और पी.टी.उषा का जिक्र करते हुए कृपलानी ने कहा कि इनकी पृष्ठभूमि गांव की है। बंजारा समाज भी गांव में बसता है और इस समाज में भी अनेक प्रतिभाएं है लेकिन उन्हें तराशने एवं उनका सही समय पर चयन हो,इसकी आवश्यकता है। उन्होने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में बंजारा समाज देश को खेल प्रतिभाएं मुहैया करवा सकता है। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके लिए संस्थान के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में जिस उत्साह के साथ समाज के युवाओं ने भाग लिया उससे आने वाले समय में जिस दिन देश क...

Read More
चित्तौडगढ़

प्रतिभा सम्मान एवं रूप महोत्सव शनिवार से चंदेरिया में होगा शुरू

फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को चित्तौड़गढ़ के उपनगर चंदेरिया में बंजारा समाज का प्रतिभा सम्मान एवं रूप महोत्सव शुरू होगा। संस्थान सचिव विनोद चावड़ा के अनुसार इस महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को सुबह 9 बजे होगा। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार,पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी,पार्षद विजय चैधरी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतिन वर्मा,यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम जाट आदि बतौर अतिथि सानिध्य प्रदान करेंगे। उद्घाटन के ठीक बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिएं होगी। रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3बजे तक रक्तदान चलेगा। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं चंदेरिया विवेकान...

Read More
चित्तौडगढ़

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भाव विभोर हो कृष्ण मय हुआ पाण्डाल

भगवान राम से मर्यादा व श्रीकृष्ण से ज्ञान योग भक्ति की प्रेरणा ले- संत ओझा निम्बाहेड़ा। नगर के आमलिया बावजी मार्ग पर पार्वती देवी पत्नी स्व. मदनलाल सोनी परिवार की ओर 15 मार्च से 21 मार्च तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन (मप्र) के प्रमुख कथा वाचक संत नारायण प्रसाद ओझा के मुखारविन्द से श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा आयोजन के चतुर्थ दिन गुरूवार को संत ओझा ने कहा कि ईश्वर के चैबीस अवतारों में से प्रमुख भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से मर्यादा और श्रीकृष्ण चरित्र से ज्ञान, योग व भक्ति की प्रेरणा लेकर जीवन को धन्य करना चाहिए। कथा पाण्डाल में सैंकडों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु स्त्री-पुरूषों को व्यासपीठ से सम्बोधित करते हुए संत नारायण प्रसाद ओझा ने कहा कि हिरणकश्यम लोभ का पर्याय है, लेकिन संतकृपा हो जाये तो वही लोग भगवत नाम का होकर भगव...

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सी.पी.जोशी ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट

फतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की तथा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के लिये रक्षा मंत्रालय से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने रक्षा मंत्री से भेंट के दौरान आग्रह किया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ जिले में सेना के लिये आवश्यक मापदण्ड वाले योग्य युवाओं की प्रचुरता है। मेवाड़ क्षेत्र के युवाओं के लिये सेना तथा केन्द्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती के लिये प्रशिक्षण कार्यालय नही होने से यहॉ के युवाओं को उचित मार्गदर्शन नही मिल पाता हैं जिससे यहॉ के युवा योग्य होते हुये भी सेना तथा सशस्त्र बलों के लिये चयनित नही हो पातें है। मेवाड़ क्षेत्र में युवाओं के लिये सेना में भर्ती के लिये कॉचिंग/ट्रेनिंग सेन्टर के खुलने से यहॉ के युवा की सेना में भागीदारी निश्चित तौर पर बढेगी। सांसद जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ...

Read More
चित्तौडगढ़

बंजारा समाज का रूप महोत्सव चंदेरिया में 20 मार्च से

फतहनगर। चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में 20 मार्च से दो दिवसीय प्रथम रूप महोत्सव शुरू होगा। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं, ब्लड़ डोनेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। संस्थान पदाधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़,4 ग 100 मीटर रिले रेस, ऊँची कूद, लम्बी कूद, ट्रीपल जम्प, भाला फेंक, तस्तरी फेंक, रस्सा कस्सी होंगे। कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निबन्ध लेखन, चित्रकला, रंगोली, मेहन्दी, मौजिला बंजारा प्रतियोगिता होगी। ब्लड़ डोनेषन केम्प का आयोजन भी होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में  अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को कमेटी के निर्णय अनुसार सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर समाज का नाम रोषन करने वाले समाज जनों का भी सम्मान किय...

Read More
चित्तौडगढ़

करंट से मृत युवक की समझौते के बाद की अंत्येष्टि

फतहनगर। चित्तौड़ जिले के अरनिया पंथ में रविवार को ट्रांसफार्मर पर कार्य करने के दौरान ठेका कार्मिक देवीलाल दायमा पिता श्यामलाल बंजारा की मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर अरनिया पंथ  एवं बंजारा समाज के लोग अड़ गए। मृतक का शव सांवलियाजी हॉस्पिटल में रखा गया। सोमवार को अधिकारियों के साथ साथ वार्ता चली तथा समझौते को अंजाम देते हुए 5लाख नकद एवं बीमा राशि दावा पेटे 7 लाख का चेक सुपुर्द किया गया। हॉस्पिटल परिसर में समझौता वार्ता के दौरान बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया,सचिव विनोद चावड़ा, पूर्व समाज अध्यक्ष किशनलाल सुरावत,बंजारा युवा सेना चित्तौड़ जिला अध्यक्ष कुलदीप बंजारा, बंजारा युवा सेना मध्य प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अमर सिंह गौड़,अरनिया पंथ सरपंच देवीलाल जाट, दिनेश बैश,भेरूलाल चंदेल,गोवर्धन चंदेल, विजय बैंस, रतनलाल बंजारा, देवीलाल खींची,...

Read More