चित्तौड़गढ़। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ का 34 वाँ पाटोत्सव (स्थापना दिवस) 11 मार्च गुरुवार को मनाया जाऐगा। मुख्य प्रबंधक गायत्री चित्तौड़गढ़ रमेश चंद्र पुरोहित के अनुसार माँ गायत्री के विग्रह का दश स्नान एवं अभिषेक प्रातः 6.30 बजे से 7.00 बजे तक चलेगा। माँ गायत्री का श्रृंगार प्रातः 7.00 से 7.30 तक होगा जबकि महाआरती 7.30 से 8.00 प्रातः होगी। यज्ञ एवं संस्कार प्रातः 8.00 से एवं प्रज्ञेश्वर महादेव अभिषेक दोपहर 3 बजे से होगा। ...
Read MoreCategory: चित्तौडगढ़
चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती अरनिया पंथ गांव में रविवार को कार्य करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत के मामले में बंजारा समाज के पदाधिकारी एवं अन्य लोग चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी हाॅस्पीटल पहुंच चुके हैं। बामणिया बंजारा समाज संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष गोपाललाल गरासिया आक्या,सचिव विनोद चावड़ा,फतहनगर समाज अध्यक्ष नानालाल दायमा,अम्बालाल दायमा समेत आस पास के गांवों से भी मोतबीर लोग पहुंच चुके हैं तथा मृतक के मुआवजे को लेकर बात करेंगे। ...
Read Moreचित्तौड़गढ़। अरनिया पंथ में आज दोपहर बाद बिजली का कार्य करने के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक देवीलाल पुत्र श्यामलाल दायमा डीपी पर कार्य कर रहा था कि अचानक उसे करंट का झटका लगा तथा वहां नीचे आ गिरा। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा युवक को सांवरिया हॉस्पिटल चित्तौड़ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बंजारा समाज के कई लोग अस्पताल में एकत्र हो गए। बंजारा समाज के लोग मृत युवक के लिए उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
Read Moreचित्तौड़गढ़ 7 मार्च/ चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी संसद के बजट सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना हुए। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद जोशी 8 मार्च सोमवार से प्रारंभ होने वाले सत्र में भाग लेंगे। यह बजट सत्र का दूसरा पार्ट 8 मार्च 2021 सोमवार से 8 अप्रेल 2021 गुरूवार तक चलेगा। ...
Read Moreफतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मटुनिया पंचायत समिति भोपाल सागर के विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश चंद्र महावर ने की। मुख्य अतिथि सुरेश खारोल वार्ड पंच फलासिया, विशिष्ट अतिथि छोटूराम रेगर रहे. कार्यक्रम का संचालन श्री शांतिलाल साधु के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान प्रदीप कुमार मीणा ने किया. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं और भामाशाहों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में श्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
Read Moreबेंगू विधायक पहले अपने कार्यो का हिसाब दे - शर्मा चित्तौडगढ 27 फरवरी / बेंगू के विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी को सांसद सी.पी. जोशी के सेवा एवं विकास कार्यो पर आक्षेप लगाने से पहले अपने कार्यो का हिसाब देना चाहिए। यह बात सासंद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बेंगू विधायक द्वारा बेंगू नगर में आयोजित कार्यक्रम में उनके द्वारा सासंद जोशी पर दिए गए बयान के प्रतिक्रिया में कही। प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि केवल आरोपो की राजनीति के बजाय बेंगू विधायक को विकास कार्यों पर बहस करनी चाहिए। वह केवल जयपुर में घोषणावीर मुख्यमंत्री के सहारे क्षेत्र में जनता को बरगलाने का काम कर रहे है। पिछले बजट में की गई घोषणा बस्सी साडास आम्बा सड़क पर अभी तक कुछ भी प्रगति नही हुई है। प्रवक्ता शर्मा ने कहा की बेंगू क्षेत्र में भाजपा की केंद्र सरकार और पूर्ववर्ती भाजपा की राज्य सरकार के समय ठोस व...
Read Moreचित्तौडगढ 27 फरवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा का अति महत्वपूर्ण भाग है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने भाजयुमो संगठन संरचना बैठक के दौरान कही। भाजयुमो की बैठक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल अहारी भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक के मुख्य आतिथ्य में हुई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे ंआगामी समय में युवा मोर्चा की संगठन संरचना पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को वर्ष पर्यंत सक्रिय रह कर कार्य करना चाहिए। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल अहारी ने कहा कि भाजपा के विकास मे ंभाजयुमो की अहम भूमिका रही है। युवा मोर्चा हमेशा पार्टी के काम में सबसे आगे रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद ने कहा कि युवा मोर्चा ने पार्टी द्वारा सौंपे गए प्रत्येक कार्य को ईमानदारी से पूरा किया है तथा ंआगे ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने शनिवार को बड़ी सादड़ी में मेनारिया समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सांसद जोशी वहां बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य गोपिलाल मेनारिया फोरेस्टर रूणडेडा अध्यक्ष वन अधिनस्थ कर्मचारी संघ उदयपुर एकीकृत व पुर्व कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय मेनारिया समाज आवरी माता थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेनारिया समाज के महिला एवं पुरुष मौजूद थे. आयोजकों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद समेत अन्य अतिथियों का सरोपा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद सीपी जोशी रविवार को फतहनगर में आयोजित होने वाले पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के पदभार ग्रहण एवं स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com चित्तौडगढ 19 फरवरी, पिता के जन्मदिवस पर पुत्र व पुत्री ने रक्तदान कर थेलेसिमिया रोगी को राहत प्रदान की। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक देवेंद्र कुमार त्यागी के 66 वे जन्मदिन पर पुत्र भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी व पुत्री गरिमा त्यागी ने थेलेसिमिया रोगी 6 वर्षीय अफजल हुसैन पुत्र मो. राशिद व एक अन्य रोगी जिसे रक्त की जरूरत होने से पुत्री गरिमा ने काली बाई पत्नी उदय लाल भील को रक्तदान कर जन्मदिन का उपहार दिया। जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग पर बंदर को आलू, बाटी एवं गौमुख में मछली को चने व गांधी नगर स्थित गौशाला में गौधन को रचका व गुड़ खिला कर पिता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया।
Read Moreसांसद जोशी ने की खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री किरेन रिजिजु से भेंट,खेल अकादमियां खोले जाने का किया आग्रह
फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री किरेन रिजिजु तथा युवा कार्यक्रम मंत्रालय की सचिव ऊषा शर्मा व खेल मंत्रालय के सचिव रवि मित्तल से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के लिये युवाओं एवं खेलों के विकास से संबधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के जिला प्रतापगढ़ में नेहरू युवा केन्द्र की आवश्यकता थी, जिसको केन्द्र सरकार ने योजना में शामिल कर लिया हैं। वित्त विभाग से बजट की स्वीकृति आते ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल अकादमियों को खोले जाने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही खेलों से संबधित विभिन्न विषयों पर भी सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री एवं सचिवों से चर्चा की। ...
Read Moreनई दिल्ली/चित्तौडगढ 1 फरवरी 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में आत्मनिर्भर भारत की तरफ किये जा रहे प्रयासों को लेकर योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है।उक्त बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने वर्ष 2021-22 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केन्द्र सरकार ने बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, किसानों, युवाओं, देश के आधारभूत अवसरंचना के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है। 2020-21 के बजट में 6 स्तंभों का प्रस्ताव स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन देश आत्मनिर्भरता की तरफ लेकर जायेगा।’’निरोगी भारत’’ को मजबूत आधार देने के लिए देश ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर निर्माण और देश के किसानो की विरोधी पार्टी है। यह टिप्पणी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के चित्तौडगढ दौरे में दिए बयानों पर कहीं। सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के जिम्मेदार प्रतिनिधि नये कृषि बिल को किसान विरोधी बता रहे है जबकि देश के अधिकांश राज्यों के किसानों ने इस का स्वागत किया है । सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे किए किसान हितैषी निर्णय के कारण सब उनके साथ खड़े है। सासंद जोशी ने कहा कि पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 70 सालों मे किसानों के हित में लिए निर्णय देश को बताये फिर नये बिल पर बात करे।। कांग्रेस शासन में यूरिया की कालाबाजारी की काफी है कांग्रेस के झूठे किसान हितैषी होने के सबूत के लिए। सांसद जोशी ने कहा की पहले तो कांग्रेस राज
Read Moreचित्तौडगढ 29 जनवरी / प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सांसद सी.पी.जोषी द्वारा शनिवार को टी01-चित्तौड़गढ़-घोसुण्डा-सुरपुर रोड़ 19.50 कि.मी. राषि 1153.70 लाख रू. की सड़क का षिलान्यास किया जायेगा। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंसा पर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विभिन्न सड़को को सुदृढ करने का कार्य स्वीकृत हुए है। शनिवार को 1153.70 लाख की 19.50 किलोमीटर लंबी धनेत-घोसुंडा से सुरपुर सड़क अपग्रेडेशन के कार्य का षिलान्यास सांसद सी.पी.जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान श्रीमती देवेन्द्र कंवर, पूर्व विधायक जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, मंडल महामंत्री लाल चंद गुर्जर, कैलाश जाट व सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे होगा। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत जि...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चित्तौड़गढ़ आर.एन.टी. बी एड एवं विधि महाविद्यालय परिसर में नेशनल युथ फेस्टिवल के तहत फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल के माध्यम से मोबाइल लिंक से प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभावान का राष्ट्रीय सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज निर्देशक गौरव त्यागी ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वसीम खान थे, विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता ब्रजराज मालव एवं कॉलेज प्राचार्य अंजू माथुर थी। राष्ट्रीय सम्मान समारोह प्रतिभाओं में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में चोमु से जेतु गुर्जर ने कलाआंगन रंगोली टैलेंटे प्लैटिनम के लिए , खेमपुरा से
Read Moreचित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी रविवार को जयपुर प्रवास पर रहेंगे। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिये चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी जयपुर प्रवास पर रहेेंगे। सांसद जोशी पिछले तीन दिनों से नगर निकाय चुनाव के तहत फतहनगर,कपासन तथा अन्य स्थानों पर कार्योलयों के उद्घाटन कार्यक्रमों में व्यस्त थे। ...
Read Moreसांसद जोशी ने रेलवे डीआरएम से की चर्चा,पश्चिम रेलवे अन्तर्गत यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
चित्तौड़गढ़. चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने सोमवार को पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक विनित कुमार गुप्ता से चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर पश्चिम रेलवे से संबंधित चल रहे विकास कार्यो एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर व्यापक चर्चा की।सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी एवं पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक की चर्चा के दौरान में रेलवे एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत हेरिटेज सर्किट प्रोजेक्ट कार्य के शीघ्र आरम्भ होेने की जानकारी दी। इसके साथ ही नीमच-बड़ीसादड़ी (48किमी.) नवीन रेलमार्ग की स्वीकृति होकर बजट आवंटन हो चुका हैं, जिसे शीघ्र आरम्भ करवाया जाये। रतलाम-नीमच- निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया विद्युतिकरण कार्य की गति बढ़ाते हुये कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। चित्तौड़गढ़-नीमच रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। नीमच-रतलाम रेलमा...
Read Moreफतहनगर। अखिल भारतीय बंजारा समाज की बैठक शनि महाराज में अखिल भारतीय बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा की अध्यक्षता में हुई। सचिव विनोद चावड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप बंजारा एवं संगठन के पदाधिकारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समाज में फैली कुरीतियां मिटाने के लिए शिक्षा पर जोर दिया। बैठक में शनि महाराज स्थित सराय के नवीनीकरण के लिए कार्ययोजना बनाई गई। अखिल भारतीय बामणिया बंजारा समाज संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल आक्या,देवीलाल कच्छावा,राजमल कच्छावा, विजय कुमार बैंस,दिनेश कुमार बैंस,भेरूलाल, भगवान गौड़,किशन महाराज, राजमल दायमा आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreचित्तौड़गढ़.14 जनवरी 2021 मकर सक्रांति से हरिद्वार में महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है इस बार करोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जाना संभव नहीं होगा ‘अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज’ ने विशेष अभियान शुरू किया है इस अभियान का नाम है ‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 17 दिसंबर 2020 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के उप कुलाधिपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या चित्तौड़गढ़ पधारे, इसके तहत वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्री बद्रीलाल जी माली तथा गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ पर देव स्थापना व गंगाजल की स्थापना की गई शक्तिपीठ पर डॉ. चिन्मय जी द्वारा अशोक वृक्ष का पौधा रोपण किया गया डॉक्टर चिन्मय जी द्वारा कुंभ अवधि में चित्तौड़गढ़ जिले के 5100 घरो मे गायत्री परिवार चित्तौड़गढ़ द्वारा देव स्थापना वह गंगाजल पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया द्य इस अवसर पर डेरी चेयरमैन बद...
Read Moreचित्तौडगढ। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, अपराध कुशासन एवं जनता से वादा खिलाफी युक्त 2 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के आव्हान पर युवा मोर्चा चित्तौड़गढ़ ने जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद के नेतृत्व में कलेक्ट्री पर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फुंका। जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद ने कहा कि राज्य में सरकार अदृश्य हो गई है। विकास के नाम पर दो साल में दो कदम भी नहीं चल पाने वाली यह सरकार विफल दिखाई देती है। राजस्थान में युवा रोजगार के लिए भटकते है, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर झुठा आश्वासन दिया और महिलाओं को अपनी अस्मिता बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया की प्रदर्शन के दौरान सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, जिला महामंत्री जीवन चैधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला मंत्री रमेश सुथा...
Read Moreचित्तौड़गढ़।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी सोमवार को जयपुर प्रवास पर रहे। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह के आगमन पर प्रदेश की आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष माननीय सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री माननीय चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष माननीय गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष माननीय राजेंद्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर का सानिध्य मिला। इस बैठक में संगठनात्मक कार्यो पर विशेष चर्चा भी की। इसके साथ ही वहा सभी नव निर्वाचित जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।
Read More