चित्तौडगढ़

सांवलियाजी के समीप सड़क हादसे के बाद सांसद सी.पी.जोशी ने सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

फतहनगर।  शनिवार की देर शाम सांवलियाजी के दर्शन कर रतलाम लौट रहे लोगों में से 10 जनों की उदयपुर-निम्बाहेड़ा हाइवे पर सड़क हादसे में ह्दय विदारक मौत होने के बाद रविवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में राजमार्गो की स्थिति की सकारात्मक रिपोर्ट भिजवाने के संबध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। जोशी ने पत्र के जरिए बताया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ हेतु मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा मार्ग, कारोई-कपासन-भादसौडा मार्ग तथा काटुन्दा से भैंसरौडगढ मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्गो के रूप में विकसित किये जाने के लिये अगस्त-2017 में उनकी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति भी मिल गयी थी, लेकिन उसके पश्चात राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कार्यो की क्रियान्विति नही किये जाने से इनमें प्रगति नही हो पायी। उक्त मार्गो पर यातायात का अत्यन्त दबाव हैं तथा क...

Read More
चित्तौडगढ़

सांवलिया जी के पास बड़ा हादसा ,10 जनों की मौत

फतहनगर। उदयपुर-निंबाहेड़ा हाईवे पर निकुंभ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम को सड़क हादसे में 10 जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निकुंभ थाना क्षेत्र में नपावली ग्राम पंचायत के धावड़ी गांव के निकट ट्रेलर क्रूजर गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि और भी गंभीर घायल हैं। सभी मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के लाल गांव के रहने वाले थे और परिवार में तीन शादियां एक साथ होने के बाद सांवलिया जी के दर्शन के लिए आए थे। लौटते समय ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हो गया। देर रात तक बचाव एवं राहत कार्य जारी था।

Read More
चित्तौडगढ़

पंचायती राज चुनावों में हुई जीत भाजपा के कार्यो व कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणामःजोशी

फतहनगर। संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनावों मंे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की विजय को सांसद जोशी ने भाजपा व नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों व नीतियों की जीत बताया एवं कहा कि यह सब कार्यकर्ताओ की मेहनत का परिणाम है। पिछले वर्षोँ में कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किये थे उन वादों पर खरा नही उतरे थे,वादा खिलाफी की थी। प्रदेश की जनता में कांग्रेस के कुशाशन का आक्रोश था। प्रत्येक मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार किये गये वादों पर खरी नही उतर पायी। उसी का परिणाम रहा कि प्रदेश की जनता ने पंचायती राज चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक प्रत्याशियों को विजयी बनाया। संासद जोशी ने इस चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं उनके द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किये गये कठिन परिश्रम की सराहना की। उनके द्वारा चुनाव के दौरान मोदी सरकार की नितियों एवं ...

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद जोशी दिल्ली रवाना   

चित्तौडगढ़ । चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी संसद की कोयला एवं इस्पात की स्थायी  समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली रवाना हुए। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी संसद की कोयला एवं इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य मनोनीत के बाद 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पहली बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना हुये।

Read More
चित्तौडगढ़

सीपी जोशी ने भटेवर में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने रविवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए सीपी जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बॉल को फिट किया। इस अवसर पर आयोजकों ने सांसद का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। सांसद सीपी जोशी इससे पूर्व कोटा में थे जहां केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वर्गीय पिता जी के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में भाग लिया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कोटा में भाजपा शहर जिला कोटा किसान चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ किसानों से कृषि विधेयक पर चर्चा की तथा केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

Read More
चित्तौडगढ़

मोटरसाइकिल तथा लोडिंग टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौत

http://www.fatehnagarnews.com कपासन। मोटरसाइकिल तथा लोडिंग टेंपो की भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार कपासन थाना अंतर्गत हापा खेड़ी निवासी राजू बंजारा ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसका लड़का दिनेश बंजारा शनिवार दिन में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कपासन से हापा खेड़ी आ रहा था कि कपासन थाना अंतर्गत रूपा खेड़ी गांव के पास मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे लोडिंग टेंपो के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर लगा दी जिससे दिनेश बंजारा के गंभीर चोटें आई तथा उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना पाकर 108 रोगी वाहन मौके पर पहुंचा तथा मृतक के शव को कपासन चिकित्सालय के मुर्दा घर पहुंचाया।  पुलिस थाना पर सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी चांदमल चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने लोडिंग टेंपो चालक

Read More
चित्तौडगढ़

तुम्बड़िया में लगी चौपालः सांसद जोशी ने कृषक चौपाल में बताए कृषि बिल के लाभ

फतहनगर। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि बिल 2020 का उद्देश्य किसानों का हित है और इस बिल के लागू होने से किसानों को बहुत लाभ होगा। यह बात सांसद सी.पी. जोशी ने कृषि चैपाल में कही। किसानों को कृषि बिल के लाभ विस्तार से बताने के लिए कृषि चैपाल का आयोजन चित्तौडगढ़ पंचायत समिति के तुंबडिया पंचायत पर किया गया। मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि कृषि बिल में किसान को पूरे भारत मे बिना रोक टोक किसी भी मंडी और किसी भी अधिकृत व्यापारी को अपनी उपज बेचने का अधिकार दिया गया है। इससे अब जो व्यापारी ज्यादा मूल्य पर खरीद करेगा किसान उसको फसल बेच सकेगा। इस बिल में ई मंडी को भी बढावा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने कृषि मंत्रालय का बजट भी कांग्रेस सरकार में 12 हजार करोड़ रुपये थे से बढ़ाकर 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। सरकार का क...

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने यूथ मूवमेंट के अभियान की दिलाई शपथ

http://www.fatehnagarnews.com यूथ मूवमेंट ने ‘मै हूं जागरूक युवा‘ अभियान किया शुरू चित्तौड़गढ़ - सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के द्वारा जिले भर में चलाए जाने वाले अभियान ‘मैं हूं जागरूक युवा‘ के तहत 15 मुख्य बातों पर शपथ कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद सी.पी.जोशी ने बुधवार को कुम्भानगर में यूथ मूवमेंट कार्यालय में किया । यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए यूथ मूवमेंट ने नगर परिषद के वार्ड 12 से सांसद सी.पी.जोशी के मुख्य आतिथ्य में शपथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर सांसद जोशी ने 15 मुख्य बातों की शपथ दिलाई। सांसद जोशी ने यूथ मूवमेंट के अभियान के तहत हमेशा माॅस्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, और सोशल डिस्टेंस रखने, आसपास स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को जागरूक करने, प्रत्येक वर्ष हर युवा के द्वारा पांच पौधे लगा

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौडगढ़ जिले में बनेगी 188 किमी नयी सडकें -जोशी, सासंद की पहल से प्रस्ताव तैयार

        चित्तौड़गढ़ 23 जून, जिले में 187.932 मी. लंबी 24 सड़को एवं एक 150 मी. की लम्बाई के पुल का निर्माण होगा ।       सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की पहल एवं अनुशंषा पर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय फेस के तहत 24 नई सड़को एवं एक पुल के निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृत के लिए भेज दिए गए है। सांसद जोशी के अनुशंषा के अनुसार जिले में रोड़ व पुल निर्माण के लिए 11175.20 लाख की राशि के प्रस्ताव बनाये गए हैं। प्रस्तावित रोड में एमआरएल01-पण्डेडा से जयसिंगपुरा 7.50 कि.मी. राषि 255.72 लाख, टी02-खदेवला से बिनोता 10.50 कि.मी. राषि 532.53 लाख, टी01-एसएच-15से रतिचंद जी का खेड़ा गंुदलपुर 7.30 कि.मी. राषि 268.41 लाख, टी02-ओडीआर12 से काटुंदा मोड वाया बनोड़ा बालाजी 5.45 कि.मी. राषि 410.01 लाख, टी04- बेंगु-चेंची-सा...

Read More
चित्तौडगढ़

गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न योजनाओं कि वीसी के माध्यम से की समीक्षा

जयपुर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी श्री भजन लाल जाटव एवं प्रभारी सचिव श्री रवि जैन ने डीओआईटी कक्ष से जिले में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए समीक्षा बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन पुलिस तथा जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया है। कोरोना के खतरे को समझ कर राज्य सरकार ने सबसे पहले लॉकडाउन किया। कोरोना के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए राज्य सरकार, भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने महत्वपूर्ण कार्य किया। अधिकारियों ने विद्युत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखा। राजस्थान में नरेगा जीवनयापन का आधार बन गया । उन्होंने जिले के उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे प...

Read More
चित्तौडगढ़

ग्रहण पर हुए सेवा कार्य,भाजयुमो ने किया आयोजन

चित्तौडगढ़ 21जून, खगोलीय घटना एवं ग्रह परिवर्तन के स्वरूप होने वाले ग्रहण के अवसर पर प्राचीन परम्परा के अनुरूप दान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल ने दुर्ग पर सेवा कार्य किये।         भाजयुमो नगर महामंत्री आशीष सिकलीगर ने बताया कि ग्रहण प्रारम्भ होने के पूर्व  प्रातः ही सासंद सी पी जोशी के सानिध्य में दुर्ग पर बंदर को बाटियां, गायों को हरी सब्जिया एवं मछिलयों को भी भोजन कराया गया।इस अवसर पर सांसद जोशी ने विश्वास प्रकट किया कि ग्रहण के पश्चात भगवान देश और दुनिया मे शांति और सदभाव बढ़ाएंगे।इसके साथ ही लोकडाउन में जीव सेवा करने वाले चित्तौड फोर्ट मैराथन क्लब और समाजसेवी मनोज वशिष्ठ की  भी सांसद जोशी ने सराहना की ।इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह रुद, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजयुम...

Read More
चित्तौडगढ़

2024 जल जीवन अभियान के तहत हर गांव में पहुंचेगा पानी -जोशी ,जहां फ्लोराइड युक्त पानी है वहां लगेंगे आरो प्लांट विभाग की रिपोर्ट के आधार पर

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। केंद्र परवर्तित  जल जीवन मिशन के तहत जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ो के प्रस्ताव तैयार किये गए हैं। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के अनुसार इस योजना में 100 करोड़ से अधिक की लागत से चंबल नदी से 38 गांवों को एवं 46 करोड़ से अधिक की लागत से ओराई डेम से 62 गांवों को जोड़ने के प्रस्ताव तैयार हो कर प्रकिया तेज गति से स्वीकृति की ओर है। इसी प्रकार अजीतपुरा, करीमपुरा, कांकरिया, गुमानपुरा, खारोलो की झोपडिया, हडमतिया, गुलाबपुरा में प्रत्येक 21 लाख की लागत से आरओ प्लांट और इसी प्रकार लाम्बी छोटी व गरावला में भी प्रत्येक 19 लाख की लागत से आर ओ प्लांट लगाए जा रहे है। सांसद जोशी ने बताया कि प्रत्येक 15.37 की लागत से सोलर डीएफयू कल्याणपुरा, बाडी, भीमखण्ड, अनोपपुरा, सूरजपुरा, सुरजपुरा-रावतों का खेडा, रामाखेड़ा, लुणेरा, उसरोल, गण

Read More
चित्तौडगढ़

भूपालसागर क्षेत्र के काश्तकारों की जल्द ही फतहनगर में हो सकेगी चना खरीद

फतहनगर। भूपालसागर तहसील क्षेत्र के काश्तकारों की पिछले दिनों यहां समर्थन मूल्य पर बंद की गई चना खरीद सांसद एवं विधायक के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही पुनः शुरू हो जाएगी। भूपालसागर क्षेत्र के काश्तकारों ने सांसद सी.पी.जोशी एवं क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर को इस बारे में अवगत कराया था जिस पर राजफैड की अधिकारी सुषमा आरोड़ा से इन जनप्रतिनिधियों ने बात कर खरीद पुनः फतहनगर में प्रारंभ करने को लेकर आग्रह किया जिस पर अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही आदेश कर दिए जाऐंगे। इसकी जानकारी सांसद ने दूरभाष के जरिए एडवोकेट रूपसिंह राणावत को दी। ...

Read More
चित्तौडगढ़

केंद्र सरकार के फैसलो से मिलेगी राहत -जोशी

          चित्तौड़गढ़. केंद्रीय कैबिनेट की नई दिल्ली में बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनसे किसान, व्यापारी और आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी। यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने कल कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।         सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल कैबिनेट बैठक में किसानों को बहुत बड़ी राहत देते हुए 14 खरीब फसलों  के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिषत से 83 प्रतिषत तक की वृद्धि  की गई है। इसके साथ ही किसान अन्य राज्य की मंडी में भी अपनी फसल बेच सकेगा। इसके अलावा सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए सूक्ष्म ऋण वितरण योजना शुरू की है। सरकार ने 50000 करोड रुपए इक्विटी निवेश का ऐलान किया है। भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिए एंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज का गठन किया गया है। इसके इसके साथ-साथ सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव...

Read More
चित्तौडगढ़

एतिहासिक निर्णयों के नाम रहा पहला साल: सी.पी. जोशी

http://www.fatehnagarnews.com भाजयुमो की वी सी से प्रदेश बैठक संपन्न चित्तौडगढ़़. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक निर्णयो वाला साल रहा। यह बात सांसद  सीपी जोशी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश की प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की बैठक के दौरान आगामी 1 जून से 7 जून तक चलने वाले जनजागरण अभियान के युवा  मोर्चा प्रदेश  प्रभारी  के रूप में कहीं ।सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 1 साल में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए जिन विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ चला था वह महत्वपूर्ण विषय इस वर्ष अंतिम निर्णय पर पहुंचे इसके साथ ही सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में विकास की जो मजबूत नींव रखीं  थी अब उस पर  विकास की विशाल इमारत खड़ी होगी। इसके साथ ही सरकार ने जो गरी

Read More
चित्तौडगढ़

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का निधन अपूरणीय क्षति – जोशी

http://www.fatehnagarnews.com       चितौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवर लाल शर्मा का निधन प्रदेश के लिए अपूर्णणीय क्षति है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने उनके दुखद निधन के समाचार पर व्यक्त की। सांसद जोशी ने कहा कि वह आमजन के सरकार में बहुत बड़े पैरोकार थे। उन्होंने जिस विभाग का नेतृत्व किया उसमें अपनी अलग ही पहचान छोड़ी। शहरों के विकास के मंत्रालय में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जाना स्वच्छ राजनीतिक युग के एक अध्याय समाप्त होना है। उन्होंने अपने द्वारा राजनीति में एक आदर्श जनप्रतिनिधि के मापदंड निर्धारित किए थे। वह सलरता एवं सहजता की  प्रतिमूर्ति थे। --

Read More
चित्तौडगढ़

टिड्डी दल प्रकोप को लेकर सांसद ने मंत्री को लिखा पत्र

  फतहनगर. क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में टिड्डी दल के प्रकोप को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सांसद सीपी जोशी ने मंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र में बड़ी तादाद में टिड्डी  दलों ने आक्रमण कर दिया है. इससे क्षेत्र में फसलों को नुकसान हो सकता है. जोशी ने टिड्डी दल नियंत्रण के लिए दवा छिड़काव एवं अन्य उपाय करवाने का आग्रह किया है .

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों के लिए वाटर कूलर किया भेंट

चित्तौड़गढ़ .ग्रीष्मकाल में चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों और वहां कार्यरत् कर्मचारियों की सुविधा के लिए हजारेश्वर महादेव के महंत चन्द्रभारती द्वारा संजीव संग ज्योति के विवाह के उपलक्ष्य में उन्हें प्रेरित कर वाटर कुलर भेंट किया गया जिसका शनिवार को जिला कलक्टर चेतनराम देवडा ने अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल अरविंद व्यास, श्रवण सामवेदी, योगेश पुरी आदि के सानिध्य में विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर महंत द्वारा जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त कलक्टर को सेनेटाइजर भी भेंट किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने महंत द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की गई जनसेवा के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे स्थानीय भामाशाहो को भी प्रेरणा देनी चाहिए। इस अवसर पर महंत ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में आवश्यकता पडने पर जरूरतमंदो को भोजन एवं खाद्य सामग्री भी उनके प्रयास से सुलभ कराई जा सकेगी। ...

Read More
चित्तौडगढ़

कोरोना संक्रमण काल में उत्पन्न स्थिति तथा जनहित के अन्य विषयो को लेकर मुख्यमंत्री को सांसद जोशी ने लिखा पत्र

फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने कोरोना से उत्पन्न स्थिति एवं जनहित के विषयों को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। सांसद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गर्मी के कारण चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले में पेयजल की किल्लत प्रारम्भ हो गई हैं। इसलिए सरकार टैंकर परिवहन से लेकर पेयजल स्त्रोतो को पुर्नजीवित कर एवं नए टयूबवेल,हेडपम्प लगाने की व्यवस्था युद्व स्तर पर की जाये। रसद सामग्री का वितरण जरूरतमंद व्यक्तियो तक बिना भेदभाव के पहुंचाने का कार्य हो। कोरोना संक्रमण काल में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले में दवाईयो एवं खाद्य वस्तुओ की कालाबाजारी चरम सीमा पर है,इस पर प्रभावी अंकुश लगे और सरकार आमजन को उचित मूल्य पर दवाईयाँ एवं खाद्य सामग्री सुगमता से उपलब्ध करवाये। सरकार कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश की जनता के लिए प्रारम्भ की गई गरीब कल्याण योजना की प्रभावी रूप से मोनिटरिंग करे...

Read More
चित्तौडगढ़

अफीम तोल प्रारंभ होने पर किसानों ने ली राहत की सांस

फतहनगर . वैश्विक कोरोना महामारी के बीच चित्तौड़ में अफीम का तौल बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया . प्रथम खंड में चित्तौड़गढ़ तहसील की 2 शिफ्टों में तथा द्वितीय खंड के किसानों की अफीम का तौल करने की व्यवस्था के तहत 100 काश्तकारों की असीम का तोल किया गया .जिला मुख्यालय स्थित नारकोटिक्स विभाग परिसर में तोल केंद्र का सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने निरीक्षण करने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद जोशी व विधायक आक्या ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए तोल केंद्र पर सभी किसानों की स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन साबुन व पानी का प्रबंध करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाई जावे ताकि किसानों एवं तोल कार्मिकों की कोरोनावायरस रक्षा की जा सके. सांसद जोशी ने कहा कि किसानों के  हकवाई व तोल को लेकर सरकार बहुत गंभीर है.

Read More