चित्तौड़गढ़ 3 मई, चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 1,11000 रु. का योगदान दिया है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि लघु उद्योग संस्थान के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप ओझा ने संस्थान की ओर से संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ रविवार को सांसद सी.पी.जोशी के आवास पर भेंटकर उन्हें 1,11000का चेक भेंट किया । सांसद जोशी ने संस्थान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की संकट की इस घड़ी में हम सबको मिलकर सरकार का हाथ मजबूत करना चाहिए। जिस प्रकार से हम सहयोग कर सकते हैं वैसा सहयोग अवश्य करना चाहिए ।इस अवसर पर गोविंद लाल गदिया, भागचंद मुंदड़ा, भगवतीलाल मालू, संजय ढिलिवाल आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे। ...
Read MoreCategory: चित्तौडगढ़
फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने निम्बाहेड़ा में क्रिटिकल केयर वेन्टिलेटर के लिए पांच लाख की अनुशंसा की है। जोशी ने चित्तौड़गढ जिला कलक्टर को भेजे पत्र में संसदीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत,चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के निवासियों के लिये कोरोना (कोविड-19) राष्ट्रीय आपदा को देखते हुये जीवन रक्षा के लिये क्रिटिकल केयर वेन्टिलेटर हेतु राशि सांसद मद से राशि जारी करने की अनुशंसा की है। इसकी कार्यकारी एजेंसी प्रमुख चिकित्साधिकारी, राजकीय उप जिला चिकित्सालय, निम्बाहेड़ा रहेगा। ...
Read Moreबाहर फंसे लोगों को अपेक्षित स्क्रीनिंग एवं जांच उपरान्त जिले में लाने का सांसद ने किया आग्रह
फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लोक डाउन लागू किया गया, जिसे 21 दिन का समय पूर्ण हो चुका हैं। इस लोक डाउन के कारण चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के कई निवासी पूरे भारत से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में लौटने को तैयार है। कुछ तो मार्ग में ही विभिन्न स्थानों पर कोरन्टाईन किये हुये हैं। सांसद ने कहा कि जो भी चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रवासी बाहर रुके हुए हैं उनकी अपेक्षित स्क्रीनिंग एवं जाँच वर्तमान में ये सभी व्यक्ति जहाँ-जहाँ हैं वहीं पर करवाते हुये इनके जिले में लाया जाये। ं ततपश्चात् स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार चाहे इनकों जिले में ही कोरन्टाईन किया जाये, ताकि वे कम से कम अपने जिले में आ सकें। जिससे उनकी एवं उनके परिजनों की चिन्ता का निराकरण हो सकेंगा। ...
Read Moreसहकारिता मंत्री आंजना ने किया निंबाहेड़ा में जरूरतमंदों के लिए संचालित जनता रसोईयों का अवलोकन
निंबाहेडा 10 अप्रेल 2020 ✍ रजनीश गोठवाल राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को निंबाहेड़ा नगर में संचालित जनता रसोईघरों का अवलोकन किया। कोरोना महामारी के चलते जारी लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों श्रीराम गौशाला, कम्यूनिटी हाल, इशक्काबाद एवं सी के होटल सहित कई स्थानों पर नगर पालिका निंबाहेड़ा एवं नगर वासियों के जन सहयोग से संचालित जनता रसोईघरों का शुक्रवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं उनकी टीम ने नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर संचालित जनता रसोईयों के माध्यम से जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराए जा रहे तैयार भोजन पैकेट्स के संदर्भ में जा...
Read Moreसहकारिता मंत्री आंजना ने की उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक,कोरेना महामारी को लेकर की गई तेयारियों की पुर्नसमीक्षा
प्रशासन है पूरी तरह सतर्क,आम जनता भी निभाएं अपना कर्त्तव्य, हम सब मिलकर कोरोना महामारी को हराकर ही रहेंगे -आंजना निंबाहेडा 10 अप्रेल 2020 ✍ रजनीश गोठवाल राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरेना महामारी को लेकर की गई तेयारियों की पुर्नसमीक्षा की। शुक्रवार को निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और लॉक डाउन के दौरान आमजन की सुविधाओं और बेघर लोगों के राशन भोजन के संबंध की गई व्यवस्थाओं की पुर्नसमीक्षा की। निंबाहेड़ा पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित की गई उक्त बैठक में...
Read Moreचित्तौड़गढ.भारतीय संस्कृति में युगो से उदाहरण है कि यज्ञ हवन के कारण वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है और यज्ञ हवन के कारण क्षेत्र में और विश्व में मनुष्य का आत्मबल बढ़ता है। चित्तौड़गढ़ जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधि सांसद सी.पी.जोशी, जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन गाडरी ने अमरा भगत की धूनी अनगढ़ बावजी में बुधवार को हवन किया। हवन में आहुति के वक्त सभी ने विश्वकल्याण की प्रार्थना की एवं इस महामारी में सभी का जीवन दीर्घायु हो उनका मनोबल और आत्मबल बड़े और सब मिलकर इससे परिस्थितियों का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सके ऐसी मंगल कामना भी की। ...
Read Moreप्रतापगढ़, 8 अप्रैल। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर आज एक हायना एवं सियार को बचाया है। उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार के निर्देश पर जिले की देवगढ़ वन विभाग की टीम ने गडोला ग्राम पंचायत के धामाखेड़ी गांव में कुंए में गिरे सियार को रेस्क्यू कर बचाया वही मंदसौर रोड़ में 10 फिट गहरी नहर में गिरे हायना को प्रतापगढ़ वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया। ---
Read Moreचित्तौड़गढ़ 7 अप्रैल/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 2 वर्ष का सांसद निधि कोष स्वास्थ्य सेवा में उपयोग सरकार द्वारा किए जाने का निर्णय और सांसदों की वेतन से प्रतिमाह 30 प्रतिषत धन स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार द्वारा उपयोग लेने का जो निर्णय किया गया उसका सांसद सी.पी.जोशी ने स्वागत किया है । सांसद जोशी ने कहा कि इस वैश्विक संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रहित में लिए जा रहे निर्णय की कड़ी में यह निर्णय हृदय से स्वागत योग्य है क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं आगामी समय में पूरे देश में प्राथमिकता पर रहेगी। इसके लिए सरकार बहुत अधिक बजट खर्च करने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकट के आते ही गरीबों को 3 माह का अग्रिम राशन सामग्री, किसानों को किसान सम्मान निधि का अग्रिम भुगतान, चयनित परिवारों को बैंक खाते म...
Read Moreमोदी को गरीब के चूल्हे की चिंता -जोशी,सासंद ने लिया एन पी सी आई एल (NPCIL) राहत सामग्री का फीडबैक
रावतभाटा 7 अप्रेल / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीब के चूल्हे की चिंता है और उसके लिए वह हर संभव प्रयास भी कर रहे है। यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने एन पी सी आई एल (NPCIL) अधिकारियो से फीडबैक के दौरान कही। सांसद जोशी सोमवार को पूर्व विधायक सुरेश धाकड और भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रघु शर्मा के साथ रावतभाटा पहुचे। यहा एन पी सी आई एल (NPCIL) के अधिकारियो ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि भारत सरकार के इस उपक्रम ने राहत सामग्री के 900 पैकेट बनाए है। प्रत्येक पैकट मे 25 किलो आटा, 5 किलो दाल और 3 लीटर तेल तथा इस अनुपात मे ही मसाला भी सम्मिलित है। उन्होनें बताया कि संकट की इस घडी मे सरकार का उपक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की अनुपालना में यथासंभव राहत कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रावतभाटा के व्यवसायी सतीश अग्रवाल ने सांसद सी.पी.जोशी को प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए 51000 का चेक भी...
Read Moreचित्तौड़गढ़ 7 अप्रैल/देश में महामारी के रूप में फेल रही कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष फंडिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश प्रधानमंत्री सहायता कोष में सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्र भारती महाराज ने 100000 का चेक प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए भेंट किया तथा जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ को 51000 भेंट किये। सांसद ने महंत भारती का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ...
Read Moreचित्तौड़गढ़, 25 मार्च/ जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारियों संबंधी बैठक ली गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने कहा कि भोजन के पैकेट पैक करवा कर शहर में नि:शुल्क वितरण करवाने की कार्रवाई कराई जाएगी तथा जो भामाशाहों द्वारा खाद्य वितरण सामग्री दी गई है उन्हें पैक करा कर वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी खाने के पैकेट आते हैं उसे आप शहर में घूमकर वितरण कराने की कार्रवाई करें तथा कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी डेयरी उपभोक्ता, मेडिकल तथा संबंधित को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की सामग्री के पैकेट बनाकर शहर एवं कस्बे में सप्लाई क...
Read More