चित्तौडगढ़

सब मिलकर मनाएं दीपोत्सव, जीवन में खुशहाली लाने के हो प्रयास: जिला कलेक्टर

 दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक: अधिकारियों को दिए सभी माकूल इंतजाम करने के निर्देश चित्तौड़गढ़ 14 अक्टूबर। आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को लेकर जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शहर में की जाए आकर्षक विद्युत सज्जा जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल की प्रतिकूल परिस्थितियों से उबरने के बाद दीपावली का त्योहार उल्लास, सौहार्द प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौराहों एवं गंभीरी नदी पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी स्ट्रीट लाइट बंद न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। दीपावली से पहले सड़कों की मरम्मत हो जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्दे

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्तौरगढ़. सांसद सीपी जोशी ने रावतभाटा में केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क निधि के तहत रावतभाटा से कोटा बॉर्डर तक स्वीकृत सड़क का निरीक्षण कर मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का काम गुणवत्ता पूर्वक एवं समय पर पुरा हो।

Read More
चित्तौडगढ़

डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को पकड़ा

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर ढोल के अंदर छिपाकर ले जा रहे 10 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश निवासी है।

Read More
चित्तौडगढ़

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चित्तौड़गढ़ में जौहर स्थली को किया नमन

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल  एक दिवसीय प्रवास पर चित्तौड़गढ़ पहुँचे। श्री मेघवाल ने मीरा स्मृति संस्थान के भवन में बने मीरा ग्रन्थागार का अवलोकन कर भक्त शिरोमणि मीराबाई के शोध ग्रंथ के संकलन की आवश्यकता जताई । मीरा स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित मीरा महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लिया इस अवसर पर  सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के साथ  सीपी जोशी ने ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर भ्रमण कर जौहर स्थली को नमन किया एवं दुर्ग के विकास कार्यो को लेकर के चर्चा की. इस मौके पर मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण समदानी , अर्जुन मूंदड़ा आदि मौजूद रहे । केंद्रीय मंत्री ने दुर्ग का भी भ्रमण कर जौहर स्थ...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़ जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 15 अक्टूबर को

चित्तौड़गढ़. शांतिकुँज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन पूरे चितौड़गढ़ जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयो मे दिनांक 15 अक्टूबर 2022 शनिवार  को होगा , जिला संयोजक श्री सत्यनारायण हेडा ने बताया कि परीक्षा मे चितौड़गढ़ जिले के 40 हजार से अधिक छात्र छात्रा इस परीक्षा मे बैठेंगे । गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि बच्चों में नैतिकता और संस्कार उत्पन्न करने के लिए गायत्री परिवार सततं प्रयासरत रहता है, यह परीक्षा पूरे राजस्थान मे एक दिन एवं एक ही समय 12 बजे से एक बजे  आयोजित होगी । प्रश्न पत्र तहसील मुख्यालय पर पहुँचा दिए गए हैं, सभी संस्था प्रधान जहाँ पर शुल्क जमा कराकर पुस्तकें प्राप्त की है वहाँ से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते है । साथ ही सभी संस्था प्रधान परीक्षा के तुरंत बाद उसी दिन अपने...

Read More
चित्तौडगढ़

बाइक की टक्कर से घायल सिक्योरिटी गार्ड की मौत

उदयपुर. नगर संवाददाता | चित्तौड़ जिले के भूपालसागर क्षेत्र में खेड़ली निवासी कालूसिंह (32) पुत्र होकम सिंह राजपूत मुख्यमंत्री आवास योजना में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है। गत 30 सितम्बर को घर से शाम को मोटरसाइकिल पर चिरंजीवी मुख्यमंत्री आवास योजना में मोटरसाइकल पर जाते समय कांकरवा के पास पीछे से तेज गति से आए बाइक चालक ने  टक्कर मार दी जिससे वह सिर के बल नीचे गिरा। गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।(साभार : दैनिक प्रातः काल उदयपुर)

Read More
चित्तौडगढ़

फसलों में नुकसान की भरपाई के लिए सांसद जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

फतहनगर. सांसद सीपी जोशी ने फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिसमें जिला चित्तौड़गढ़, विधानसभा प्रतापगढ़ एवं जिला उदयपुर की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा सम्मिलित हैं, यहाँ निवासियों के जीवन यापन का मुख्य आधार कृषि हैं। यहाँ के किसानों को अतिवृष्टि एवं तेज हवाओं के कारण फसलों में काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं। इस मौसम में हुई अत्यधिक वर्षा से अधिकांश किसानों की फसल खराब हो चुकी हैं। किसान को इससे अत्यधिक नुकसान हुआ हैं। किसानों को हुये इस नुकसान की भरपाई के लिये सरकार द्वारा शीघ्रताशीघ्र सहायता प्रदान की जाये ।

Read More
चित्तौडगढ़

गौवंश में फैले लंपी वायरस के बचाव हेतु किट किए भेंट

 चित्तौड़गढ़. अखिल विश्व गायत्री परिवार चितौड़गढ़ द्वारा 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर गो माता मे फेल रहे लंपी वाइरस से बचाव के लिए पशुचिकिसालय के उपनिदेशक डॉक्टर श्री बंशीलाल मूंदड़ा को 400 किट दवाईयो के भेंट किए। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि गो माता हमारे सनातन धर्म का आधार ही नहीं अपितु भारतीय अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ हैं।  ऐसे मे गोवंश की लंपी रोग से  रक्षा करना हर भारतीय का उत्तर दायित्व बनता है । सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को इस समय गोवंश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए । इस अवसर पर गायत्री परिवार के जगदीश जोशी, हरिशंकर शर्मा, बद्री लाल माली, रमेश चंद्र उपाध्याय, रमाशंकर वेद,कृष्ण गोपाल व्यास, चंद्र शेखर पालीवाल, जगन्नाथ साल्वी, श्रीमती माया सोनी आदि उपस्थित थे।

Read More
चित्तौडगढ़

गणपति विसर्जन कर लौटे ग्रामीणों को नहीं दिखा युवक, तालाब में डूबने से हुई मृत्यु

फतहनगर. भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र के कांकरवा गांव में शुक्रवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक के पानी मे डूबने ने मौत हो गई। थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांकरवा गांव में ग्रामीणों द्वारा बड़ी के एनीकट में गणपति विसर्जन किया तथा इसके बाद जब कांकरवा गांव में आ गए तो विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद कांकरवा निवासी 20 वर्षीय महेन्द्र पिता ओमप्रकाश यादव ग्रामीणों को नज़र नही आया। इस पर ग्रामीणों ने महेन्द्र यादव की तलाश शुरू की। महेन्द्र की तलाश करते हुए ग्रामीण गणपति विसर्जन स्थल एनिकट पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने देखा कि महेन्द्र यादव पानी में डूबा हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने महेन्द्र यादव को पानी से निकाला और  सनवाड़ चिकित्सालय लेकर गए, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया । इधर उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने भूपालसागर थाना पुलिस को दी। सूचना पर ...

Read More
चित्तौडगढ़

तिरंगा यात्रा को लेकर हुई भाजयुमो की जिला बैठक

चित्तौड़गढ़। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाली तिरंगा वाहन रैली की तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर हुई बैठक जिसमें 12 अगस्त को होने वाली वाहन रैली के जिला संयोजक मुकेश गुर्जर और सह संयोजक जितेंद्र शर्मा एवं हर्षद दशोरा बनाया गया यहां जिला संयोजक मुकेश गुर्जर ने बताया कि तिरंगा यात्रा सभी मंडलों से होती हुई जिला मुख्यालय पर स्थित बिरला हॉस्पिटल तक पहुंचेगी जहां से नगर मंडल द्वारा सभी का स्वागत कर यात्रा के साथ सम्मिलित होते हुए यात्रा गोल प्याऊ चौराहा पहुंचेगी ! इस बैठक में जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड देवकिशन जाट आशीष सिकलीगर मुकेश जाट नवीन सुखवाल घोसुंडा मंडल अध्यक्ष किशन जाट रविंद्र शर्मा चंदेरिया जितेंद्र सिंह नीमड़ी खेड़ा मदन जाट कृतज्ञ दशोरा भेरू जाट मुके...

Read More
चित्तौडगढ़

सांवलिया सेठ के मंगला दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु

मंडपिया. रक्षाबंधन के अवसर पर आज यहां सांवलिया सेठ के दरबार में श्रद्धालु भक्तों की चहल पहल शुरू हो गयी हैं.  भक्तों ने सांवरिया सेठ के मंगला के दर्शन कर अपने आप को धन्य किया.

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद जोशी मिले डीआरएम से,ट्रेन के दूसरे फेरे के संचालन को लेकर की चर्चा

अजमेर। संसदीय क्षेत्र चित्तौड़ के सांसद सी.पी.जोशी आज अजमेर में उ.प.रेलवे के डीआरएम एन.के.परसुरामका से मिले। सांसद का रेलवे के अधिकारियों ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान भी किया। डीआरएम से मिलकर जोशी ने रेलवे के लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित विभिन्न विषयों एवं बड़ीसादड़ी-उदयपुर ट्रेन के दूसरे फेरे के संचालन के बारे में चर्चा की। 15 अगस्त से शुरू होगा दुसरा फेरा। ...

Read More
चित्तौडगढ़

मेवाड़ के जनप्रतिनिधियों ने उपराष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली.  मेवाड़ के जनप्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी,पूर्व सांसद व पूर्व नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा एवं श्री हरीश राजानी उपस्थित रहे।

Read More
चित्तौडगढ़

मालवा-मेवाड़-मारवाड़ का होगा संगम,सांसद जोशी ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट

फतहनगर। मालवा-मेवाड़-मारवाड़ का अब संगम होने वाला हैं क्योंकि मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन पूर्ण हो गया हैं, बड़ीसादड़ी-नीमच नवीन रेलमार्ग के कार्य को गति मिल गयी हैं तथा भूमि अधिग्रहण कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं। इसके साथ ही मावली-मारवाड़ के आमान परिवर्तन का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा, यह बात सांसद जोशी ने आज रेल भवन में केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट के बाद कही। सांसद जोशी ने आज रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में शिष्टाचार भेंट की तथा मावली-बड़ीसादड़ी के आमान परिवर्तन के लोकार्पण के लिये बड़ीसादड़ी पधारने पर आभार व्यक्त किया तथा संसदीय क्षेत्र के लिये अतिआवश्यक मार्ग मावली-मारवाड़ के आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति के लिये चर्चा की। इसके साथ ही सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये आवश्यक ...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज संचालय की जारी हुई स्वीकृति,100 सीटों के मेडिकल कॉलेज का संचालन इसी वर्ष होगा प्रारंभ

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष से अकादमिक सैशन प्रारंभ हो जायेगा। इस हेतु 100 सीटों के लिये नये मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2022-23 के लिये प्रवेश प्रारंभ हो सकेगा। यह जानकारी देते हुये सांसद सी.पी.जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के द्वारा चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज की 100 सीटों के लिये प्रवेश वर्ष 2022-23 में एम.बी.बी.एस. का सत्र प्रारंभ हो जायेगा। इस हेतु केन्द्र के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में विभिन्न मानकों से संबधी परिक्षण किये तथा उन पर खरा उतरने के पश्चात इस सत्र के लिये प्रवेश की अनुमति प्रदान की हैं। सांसद जोशी ने इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मान्डविया का आभार व्यक्त किया। ...

Read More
चित्तौडगढ़

श्रीमद् भागवत कथाः कृष्ण जन्मोत्सव का किया झांकीमयी प्रस्तुतीकरण

फतहनगर। हिंगवानिया में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को मुंगाना धाम के महन्त श्री चेतनदास जी महाराज के सानिध्य में कथावाचक सुदर्शनाचार्य के मुखारविंद से श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का सुंदर शब्दों में वर्णन किया गया। इस प्रसंग की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान सुदर्शनाचार्य के मुखारविंद से श्रोतागणों को बताया गया कि भगवान होते हुए भी किन कठिन परिस्थितियों में अपनी लीलाएं करते हुए कारागृह में जन्म लेते हैं और उसके बाद जन्मोत्सव मनाया गया। चारों तरफ फूलों की बारिश की गई। श्रद्धालु इस प्रसंग के दौरान झूमते नजर आए। संत श्री ने बताया कि गृहस्थी रहते हुए भी भगवान में लीन हो सकते हैं। भगवान को प्राप्त कर सकते हैं। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान करने के लिए इन दिनों आकोला,करूंकड़ा,बिलोदा,इंटाली, फतहनगर,भीलवाड़ा, रेलमगरा, खडोदा से भी लोग हिंगवानियां पहुंच रहे हैं। ...

Read More
चित्तौडगढ़

सासंद सी.पी. जोशी के प्रयासो से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिली आर्थिक मदद

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के म.नं. 33-डी बापु नगर सेंथी, चित्तौड़गढ़ (राज.) निवासी श्रीमती मैना भट्ट पति श्री शेलेन्द्र भट्ट को गंभीर बीमारी के ऑपरेशन के लिये 300000 रू. (तीन लाख रू.) सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सैद्धांतिक मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राषि जारी की है। ...

Read More
चित्तौडगढ़

हिंगवानिया में श्रीमद् भागवत कथा का आगाजः निकली कलश यात्रा

फतहनगर। हिंगवानिया में खंडेलवाल गनाडिया परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से विशाल संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंुगाना के महन्त चेतनदास जी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक श्री सुदर्शनाचार्य पीठाधीश्वर,श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम बड़ीसादड़ी द्वारा कथा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 अगस्त तक रोजाना दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगा। इसी के तहत आज चेतनदास जी महाराज एवं सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा व चारभुजा नाथ का बेवाण निकाला गया। आस पास के गांवों से भी श्रद्धालु भक्तों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बाद में महा प्रसादी एवं रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया। इस अवसर पर आयोजक खंडेलवाल जगनाडिया परिवार के मोहनलाल,राधेश्याम,जगदीश एवं भगवती लाल खंडेलवाल द्वारा चेतनदास जी महाराज एवं कथा वाचक सुदर्शनाचार्य जी का पूजन कर पांव पखारे एवं ...

Read More
चित्तौडगढ़

तिरंगा अभियानः गुढ़ा जिला संयोजक मनोनीत

चित्तौड़गढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के लिए युवा मोर्चा जिला महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह गुढ़ा को युवा मोर्चा जिला संयोजक के लिए नियुक्त किया गया। ...

Read More
चित्तौडगढ़

रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने मेवाड़ व विंध्य क्षेत्र को दी सौगातें

बड़ीसादड़ी-मावली आमान परिवर्तित रेलखण्ड का लोकार्पण* *बड़ीसादड़ी स्टेशन से बड़ी सादड़ी-उदयपुरसिटी प्रतिदिन स्पेशल, रीवा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल तथा सिउड़ी-सियालदह मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी* नई दिल्ली, दिनांक 31 जुलाई 2022ः- देश की प्रगति में भारतीय रेल द्वारा यात्री सुविधाओं का विकास और विस्तार किया जा रहा है । विकास की इसी कड़ी में श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में समारोह में उपस्थित सम्माननीय महिलाओं ने आज दिनांक 31.07.2022 को बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सादड़ी-मावली रेलखण्ड के आमान परिवर्तन का लोकार्पण किया तथा इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर प्रथम रेलसेवा बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल तथा वीडियों लिंक के माध्यम से रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल व पश्चिम बंगाल के सिउड़ी-सियालदह-सिउड़ी मेमू ट्रेन को हरी झण्डी द...

Read More