चित्तौड़गढ़। परंपरागत खेलों से युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलता है और गांव में ऐसे आयोजन से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने सांसद खेल महाकुंभ 2022 कबड्डी प्रतियोगिता के सावा मंडल के पारितोषिक वितरण के दौरान कही । चित्तौड़गढ़ विधानसभा के सावा मंडल में सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शंभूपुरा में दूधिया रोशनी के बीच हुआ। मंडल की विभिन्न पंचायतों की टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच में सामरी ने अरनिया पंथ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले प्रतियोगिता के प्रारंभ से फाइनल मैच तक कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद सी.पी.जोशी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिट्ठू लाल जाट, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, भाजपा ज...
Read MoreCategory: चित्तौडगढ़
सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं ने बाजी मारी,राज्य सरकार बालिका शिक्षा उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध- श्री जाड़ावत
चित्तौड़गढ़। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत कक्षा 12 में विभिन्न विषय संवर्गों की 8 श्रेणी में जिले में प्रथम आने वाली 41 प्रतिभावान बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत स्कूटी वितरित की गई। जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि अपनी योग्यता को इस मंच तक लाने वाली बालिकाएँ बधाई की पात्र हैं। सम्मानित बालिकाएँ इंदिरा जी के संघर्ष और मजबूत व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। श्री जाड़ावत ने बालिकाओं से आह्वान किया कि जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखे और आगे का मार्ग अपनाए,सफलता आपके कदम चूमने को तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं...
Read Moreउदयपुर । विश्व संवाद केंद्र के फ़िल्म आयाम के द्वारा लघु फ़िल्म सिग्नेचर का प्रदर्शन एवं समीक्षा का आयोजन किया गया। फ़िल्म में साक्षरता का महत्व एवं आत्मविश्वास, शहीद के परिवार के समर्पण भाव, साथी के रूप में आपसी सहयोग का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मुरलीधर ने साक्षरता से आगे शिक्षा और शिक्षा में चरित्र की आवश्यकता बताई । शिक्षा से मिले आत्मविश्वास से एक व्यक्ति समाज में सकारात्मक परिवर्तन की पहल कर सकता है। लघु फ़िल्म की धीमी कहानी के साथ बाल कलाकार का अभिनय प्रभावशाली था । बच्चों को यह फ़िल्म विशेष रूप से दिखाई जा सकती हैं। कार्यक्रम की प्रस्तावना विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष कमल रोहिला ने रखी। संचालन डॉ सुनील खटीक और धन्यवाद विकास छाजेड़ ने किया। सहभागी गणमान्य व्यक्तियों में नरेश यादव, प्रवीण कोटिया, किशन सोनवाल आदि थे।
Read Moreचितोड़गढ़ में दो दिवसीय सत्संग प्रवचन का पहला दिन चित्तौड़गढ़। राष्ट्रसंत महोपाध्याय श्री ललितप्रभ सागर महाराज ने कहा कि कपड़े बदलकर संत बनना सामान्य बात है, पर मन को बदलकर संत बन जाना सौभाग्य की बात है। हमारे में और अन्य संतों में ज्यादा फर्क नहीं है। बाकी सब संत अगले जन्म को स्वर्ग बनाते हैं और हम इसी जन्म को स्वर्ग बनाते हैं। अगर कोठी में रहने वाले लोग आपस में लड़ते हैं तो समझो वह कोठी साक्षात नरक है और कुटिया में रहने वाले लोग आपस में प्रेम से रहते हैं तो समझो वह कुटिया भी साक्षात स्वर्ग है। संत ललितप्रभ प्रताप नगर कन्या गुरुकुल के पास सिंधी कॉलोनी में आयोजित दो दिनी प्रवचन माला के अंतर्गत श्रद्धालु भाई बहनों को जीवन को कैसे स्वर्ग बनाएं विषय पर संबोधित कर रहे थे। संतप्रवर ने कहा कि दुनिया में इतने शास्त्र है कि जिन्हें पढ़ा नहीं जा सकता, धरती पर इतने मंदिर है कि सब जगह जाया नहीं जा सकत...
Read More- श्रीकृष्ण जुगनू - एक ऐसा दुर्ग जिसके नाम का जयकारा लगाया जाता है : जय चित्तौड़! गढ़ नाम आते ही चित्तौड़ का स्मरण होता है! वीरों और वीरांगनाओं ने यहां जैसे आदर्श रचे, वे चित्र और विचित्र हैं। "शिवपुराण" में इस के लिए कहा गया है कि यह कैसा विचित्र दुर्ग है जहां स्त्रियां अग्नि स्नान करती हैं! अचरच की बात है ! यहां का अधिकांश घटनाक्रम अभिलेखों में मिल जाता है, कहीं अटकल लगाने की जरूरत नहीं। यहां लगभग सौ अभिलेख हैं, इतने ही स्मारक और जलस्रोत! कहने के लिए करोड़ों कंठ, सुनने के लिए सहस्रों कान, देखने के लिए अनंत आंखें... हाल के कवियों ने तीर्थराज कहा, कल के कवियों ने क्षितितल का मुकुट माना! संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश ही नहीं, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन जैसी अनेक भाषाओं में चित्तौड़ के विषय में लिखा गया है। मेरी प्रिय जन्मभूमि! इतना लगाव है कि मुझे समझ में आता है कि क्यों वीरों ने...
Read Moreकपासन । मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया, चित्तौड़गढ़ में भील समाज द्वारा आयोजित सामाजिक महोत्सव व भगवान शिव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की । इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर बैरवा,कपासन के अनुसूचित जन जाति समाज आयोग उपाध्यक्षा श्रीमती कृति सिंह, कपासन प्रधान श्री भेरूलाल चोधरी, रेलमगरा प्रधान श्री लकी बन्ना, चित्तोड़गढ़ सरस डेयरी के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल जाट जगपुरा, लालूराम मरमी एवं भील समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Read Moreचित्तौड़गढ़ , भारतीय जनता युवा मोर्चा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम जिला संयोजक भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को याद कर युवा मोर्चा चित्तौड़गढ़ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही यह कार्यक्रम युवा मोर्चा द्वारा हर मंडल स्तर पर जो पूर्व में अपनी सेवा दे चुके सैनिकों के घर जाकर सम्मान करेंगे। और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसी के साथ युवा मोर्चा जिले भर में शहीद हुए सैनिकों के परिवार जन का सम्मान एवं शहीद स्मारकों पर साफ-सफाई करेगा एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, युव...
Read Moreमंडफिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो को बढावा देने की नीति के तहत सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर आयोजित सांसद खेलकूद महाकुंभ प्रथम चरण के तहत भादसोड़ा मंडल की प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को शाम को हुआ। मंडफिया में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला प्रमुख सुरेश धाकड ने किया। अतिथियो ने इस तरह के आयोजन को खेलो को बढावा देने वाला बताया।जिला प्रमुख धाकड ने कपासन विधानसभा के आठ मंडल में कबड्डी मेट उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाड़री, मंदिर मंडल पूर्व अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, सत्य नारायण शर्मा, अनिल शिशोदिया, गौरव त्यागी भी मंचासीन थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय सिंह ने की।...
Read Moreफतहनगर । उदयपुर जिले की घासा थाना पुलिस ने सुपारी ले कर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल , दो मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । थानाधिकारी फैलीराम मीणा के अनुसार रात्रि को नाका बंदी के दौरान आरोपी कमलेश पुत्र भैरुलाल लाखा का खेड़ा तथा दीपक प्रजापत पुत्र भगवानलाल निवासी महाराज की खेड़ी डबोक को गिरफ्तार किया । दोनों एक व्यक्ति के कहने पर दो जनों की हत्या करने जा रहे थे । कमलेश अपहरण के मामले में फरार चल रहा था ।
Read Moreचित्तौडगढ 11 अप्रैल/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए होने वाले सांसद सी.पी.जोशी की पहल सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का प्रारंभ 14 अप्रैल भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती से भादसोड़ा मंडल से होगा। भादसोड़ा मंडल के मैच मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम श्री सांवरिया सेठ में होगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है इसकी तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को सांसद जनसुनवाई केंद्र चितौड़गढ़ पर हुआ। आगामी 14 अप्रैल से लेकर इस अप्रैल माह में अधिकांश मंडल स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके साथ ही मई माह के अंदर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पूरे लोकसभा क्षेत्र के मंडलों की कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंडल स्तर पर होने ...
Read Moreफतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति की बैठक में भाग लेने सोमवार को दिल्ली रवाना हुए। जहां वो मंगलवार 12 अप्रेल को आयोजित होने वाली संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति की बैठक मे भाग लेंगें। जिसमें समिति की बैठक के विषय वस्तु पर चर्चा की जायेगी। ...
Read Moreउदयपुर जिले में 7 जून मध्य रात्रि तक धारा 144,सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
उदयपुर, 9 अप्रेल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने उदयपुर जिले में कानून व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए 7 जून 2022 मध्यरात्रि तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा और प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। कलक्टर ताराचंद मीणा के आदेशानुसार उदयपुर जिले की संपूर्ण सीमा में पांच या इससे अधिक व्यक्ति बिना समक्ष प्राधिकारी की अनुमति के एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चिकित्सकीय संस्थान, राजकीय एवं सार्वजनिक कार्यालय, परीक्षा कक्ष आदि को अपवाद स्वरूप इस निषेधाज्ञा से मुक्त रखा गया है। किसी भी स्थान पर असाधारण परिस्थिति में इस आदेश से छूट प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) या संबंधित उपखण्ड अधिकारी से विशेष अनुमति लेनी होगी। विभिन्न पर्वों और महाविद्यालयों-विद्यालयों की परीक्षाओं के दौरान कानून व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए र...
Read Moreसांसद जोशी ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट,संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधित विभिन्न विषयों परकी चर्चा
फतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में संसद भवन में केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री वैष्णव को भगवान परशुराम पर भारत सरकार के द्वारा डाक टिकट जारी किये जाने पर आभार व्यक्त किया तथा आगामी अक्षय तृतीया के दिन इसके विमोचन के कार्यक्रम को किया जाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में रेलवे से संबधी विषयों पर चर्चा करते हुए कॉरोना काल के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टोपेज को समाप्त कर दिया गया था, वर्तमान में अनुकुल परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार स्टोपेज प्रारंभ करने का आग्रह किया। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली ऐसी ट्रेने जो कि कॉरोना के ...
Read More(नवरतन जैन)। चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला कस्बे के सदर बाजार के पास रहने वाले चौथमल छीपा के 11 साल के लड़के भूवनेश की मासूम उम्र मे होते हुए भी उसकी परिकल्पना पर आधारित कला को देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो सकता है। ताज्जुब की बात यह है कि यह बच्चा पढाई के अलावा शेष समय में कूछ न कुछ करता रहता है और धार्मिक आस्था भी पूरी है। नवरात्रि के समय नौ ही दिन व्रत रखना और गणेशोत्सव पर यह बच्चा स्वयं मिट्टी लाकर उससे गणपति की मूर्ति बनाकर शुभ मुहूर्त में घर मे स्थापित कर नियमित पूजा भी करता है और साथ में उपवास भी करता है। बच्चे की मम्मी राधिका देवी बताती है कि भूवनेश ने इन दो सालों में कई तरह के खिलोने स्वयं ने अपने हाथों से बनाएं है इसके लिए आवश्यक सामग्री वह खुद जुटाता है। इन दिनों भूवनेश ने अपने घर के उपरी मंजिल के बरामदे में अपनी कल्पना के आधार पर कागज के गत्तों से शानदार ...
Read Moreचित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशानिर्देशानुसार ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर होने वाली सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का प्रथम चरण अप्रैल माह में आयोजित होगा। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशानिर्देशानुसार ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी की पहल पर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक पंचायत की टीम मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी और उक्त प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम मई माह में चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण में भाग लेगी। प्रथम चरण में अप्रैल माह में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंडल स्तरीय उक्त प्रतियोगिता आयोजित होगी वहां पर आयोजित वाली ...
Read Moreचितौड़गढ़। सारस्वत ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा रंग तेरस के पावन पर्व श्री खरडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए संस्थान सचिव ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि समाज के व्यक्तियों के लिए कुर्सी रेस और साफा बांधो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं की कुर्सी रेस में प्रथम श्रीमती विजेता व्यास, पुरुष वर्ग में अभिषेक ओझा, बच्चों की कुर्सी रेस में देवेश व्यास रहे। साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम गिरधारी लाल ओझा रहे। इस कार्यक्रम में 200 व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल जोशी आर्केटेक भीलवाड़ा थे। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी ने की। सांसद सीपी जोशी ने भी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा दिल्ली से संदेश प्रेषित किया व राष्ट्र ओर समाज के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का परिचय एवं भाव...
Read Moreफतहनगर । बहुत दुख के साथ सुचित करना पड रहा है कि श्री रमेश चन्द्र जी, विनोद जी, दिलीप जी के भाई एवं रवि ( वकील साहब) एवं दीपक के पिता जी श्री सुभाष चन्द्र जी ( स्व. फुल चंद जी शरावगी के सुपुत्र ) का देहावसान हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30-03-2022 दिन में 4 बजे निवास स्थान शिव निवास पैलेस के समने वाली गली से मोक्षधाम रवाना होगी ।
Read Moreचित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम मन की बात में युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने लिया भाग। युवा मोर्चा ने प्रत्येक मंडल पर प्रसारण की व्यवस्था की। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के आव्हान पर प्रसारण में जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी और नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी के नेतृत्व में खंडेश्वर महादेव प्रांगण में उनकी बात सुनी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि योग हमारे स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा उपाय है और जल जल संरक्षण को लेकर भी बात कही और युवा मोर्चा नगर मंत्री शुभम सेन के दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मनोज वसिस्ठ, अर्जुन बैरवा, आशीष सिकलीगर, मनीष जीनगर, दीपक राज़ोरा, चंद्रवीर सिंह, रितिक ओझा, जितेंद्र साहू, अक्षय सुराणा, हेमंत जीनगर, राजेन्द्र सिंह, वैभव कुमावत, देवराज साहू, अक्षय सुराणा, सिद्...
Read Moreचित्तौडगढ। राजस्थान में कांग्रेस की राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है,यह बात भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद ने चित्तौडगढ विधानसभा के तुंबडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित युवा मोर्चा की युवा चौपाल के दौरान कही। भाजयुमो जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि भाजयुमो की युवा चौपाल सायंकालीन बिजली कटौती के बीच तुंबडिया में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के आतिथ्य और भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाड़री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। युवा चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद ने कहा कि कांग्रेस ने युवा, महिला, किसान सहित समाज के किसी भी वर्ग के उत्थान के लिए कोई काम नही किया है । आज भी विगत सात दिनो से रोज शाम को अघोषित बिजली कटौती जो पांच घंटे से भी ज्यादा होती है।...
Read Moreचित्तौड़गढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा चित्तौड़गढ़ द्वारा युवा ग्राम चौपाल का शुभारंभ ग्राम अरनियापंथ से किया गया। इस अनूठी पहल युवा ग्राम चौपाल का आयोजन भाजयुमो द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के सभी शक्ति केंद्र पर किया जाएगा, जिसके तहत अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का एक अभियान के रूप में कार्य करेगा एवं केंद्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में युवाओं को बताया जाएगा। भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मुकेश जाट ने बताया कि युवा चौपाल को पूर्व उपजिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी युवा मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश गुर्जर ने संबोधित किया एवं युवा चौपाल में श्रमिकों को श्...
Read More