चित्तौडगढ़

वरिष्ठ साहित्यकार केशव पथिक नहीं रहे

कपासन । वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. केशव पथिक का आज निधन हो गया । साहित्य के क्षेत्र में पथिक का काफी योगदान रहा है । पथिक के निधन से साहित्य जगत में रिक्तता आ गयी है । साहित्य प्रेमियों ने पथिक के निधन पर श्रद्धांजली अर्पित की है।

Read More
चित्तौडगढ़

यात्री ट्रेन शीघ्र चलने का हुआ निर्णयःजोशी

फतहनगर। आज नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चित्तौडग़ढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने चित्तौडग़ढ़ -उदयपुर -चित्तौडग़ढ़ यात्री ट्रेन को पुनः चलने हेतु बात की। इस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही यात्री ट्रेन चलाने का निर्देश दिया। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्रवासियों को कोरोना के पश्चात फिर से यात्री ट्रेन की सुविधा मिलेगी। जो ट्रेन पहले चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के मध्य प्रातः 5.45 बजे रवाना होकर प्रातः 8.35 बजे उदयपुर पहुँचती थी। पूर्व में इन स्टेशन चित्तौड़गढ़ -घोसुण्डा -नेतावल -पाण्डोली -कपासन -भूपालसागर -फतहनगर -मावली जं. -भीमल -खेमली -देबारी -राणाप्रतापनगर -उदयपुर सिटी पर रूकती थी तथा उदयपुर से सांय 7.30 बजे रवाना होकर रात्रि 10.35 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँचती थी पूर्व में इन स्टेशन उदयपुर सिटी -राणाप्रतापनगर -देबारी -खेमली -भीमल -मावली...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़ दुर्ग पर सबसे ऊंचाई पर स्थित है राजटीला जो गवाह है मेवाड़ शासकों के राजतिलक का

आकोला(नवरतन जैन) । विश्व प्रसिद्ध चितौड़ दुर्ग अनगिनत एतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है। विशाल क्षैत्र में फैले इस दुर्ग के चप्पे चप्पे पर अतीत का इतिहास पसरा और बिखरा पड़ा है, इतिहासकारों एवं पुरातत्व विदो के लिए यह दुर्ग हमेशा खोज का विषय रहा है। यहां की प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरें चितौड़ किले की वैभवशाली अतीत की कहानी कह रही है। दुर्ग पर दक्षिण पूर्व दिशा की ओर कई प्राचीन स्थान है जो देखने लायक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन इस भाग में पर्यटक कम ही आते है। कहा जाता है कि सबसे पहले चितौड़ किले की स्थापना इसी क्षैत्र में हुई थी। हम आपको इसी भाग में स्थित सबसे ऊंचे पहाड़ के टीले पर ले चलते हैं। हालांकि यह दूर से दिखाई नही देता और पास की सड़क से गुजरते वक्त सिर्फ एक दीवार जरुर नजर आती है। पास में झाड़ियों से होकर एक कच्चा रास्ता है, जिससे होकर हम इस टीले पर पहुंचते हैं। एक व...

Read More
चित्तौडगढ़

करोड़ों की जमीन और लाखों का सरकारी भवन पड़ा अनुपयोगी

आकोला(नवरतन जैन ) । चित्तौड़गढ़ जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक आकोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक ऐसा सरकारी भवन है जो लाखों रुपए की लागत का है और आज की दर से करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन पर बना हुआ है लेकिन यह कई सालों से अनुपयोगी पडा है और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह कहानी है आकोला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर बने सरकारी भवन की, जिसमें कई दशकों तक प्राथमिक विद्यालय संचालित हुआ कई पीढ़ियां यहां से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर निकली किंतु आज इस भवन की कोई सुध लेने वाला नही है। न तो सरकार को इसकी कोई चिंता है और नहीं राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं और जन प्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने का समय है।कई दशकों तक यह भवन पंचायती राज विभाग के अधीन रहा और गत कुछ वर्षों से यह शिक्षा विभाग के अधीन है। यह सरकारी भवन लंबे समय से अनुपयोगी पड़ा है और देखरेख के अभाव में खस्ताहाल में तब्दी

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी दिल्ली रवाना

चित्तौड़गढ़ ।  चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी संसद के सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना हुए। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद जोशी 14 मार्च सोमवार से प्रारंभ होने वाले सत्र में भाग लेंगे। यह बजट सत्र का दूसरा चरण 17वीं लोकसभा का आठवां सत्र 14 मार्च 2022 सोमवार से 8 अप्रेल 2022 शुक्रवार तक चलेगा। इस सत्र मे बजट पर विस्तृत चर्चा होगी। सांसद रविवार को कोटा थे । इसी कारण फतहनगर में एक हेल्थ केयर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए थे ।

Read More
चित्तौडगढ़

चुनावी जीत पर युवा मोर्चा ने मनाया जश्न

चित्तौडगढ। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पांच राज्य में भाजपा के पक्ष में चुनावी परिणाम को लेकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उत्तर प्रदेश सहित तीनों राज्य मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से हुई जीत को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कलेक्ट्री चौराहा चित्तौड़गढ़ पर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में आतिशबाजी कर ढोल नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि खुशी के इस मौके पर नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, जिला महामंत्री मुकेश गुर्जर, सूर्य प्रताप सिंह गुढा,राधेश्याम कुमावत,जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड, सिद्दार्थ तांतेड, रवि मेनारिया,शाश्वत सक्सेना, जितेंद्र शर्मा,महेंद्र जाखड, कर्नल सिंह, विजय सिंह डूंगला, उदय सिंह, शुभम सुखव...

Read More
चित्तौडगढ़

केंद्र ने चिकित्सा क्षेत्र में दिया ऐतिहासिक बजटःजोशी

सांसद ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय का किया निरीक्षण चित्तौड़गढ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बजट दिया है यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और सांवलिया जी जिला चिकित्सालय पीडियाट्रिक्स आईसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान कही। सांसद जोशी गुरुवार को भारत सरकार की वित्तीय सहायता से बनने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कार्यों को देखने सर्वप्रथम सांवलिया जी चिकित्सालय पहुंचे वहां प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष के तहत लगने वाली सीटी स्कैन कक्ष जो भारत सरकार के उपक्रम आईओसीएल के सीएसआर द्वारा निर्माण, पीडियाट्रिक्स, आईसीयू वार्ड इसमें करोना कॉल में शिशु चिकित्सा को लेकर विशेष व्यवस्था के रूप में तैयार किया गया। प्रत्येक पलंग के ऊपर मॉनिटरिंग मॉनिटर और ऑक्सीजन सप्लाई ...

Read More
चित्तौडगढ़

अमर्यादित आचरण पर करे कार्यवाही – युवामोर्चा

चित्तौड़गढ। चित्तौडगढ जिले के बेंगू विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौच की भाषा के विरूद्ध प्रशासन कडी कार्यवाही करे और गत दिनो बारिश और औलावृष्टि से फसलो के हुए नुकसान की सरकार शीघ्र गिरदावरी कर मुआवजा प्रदान करे इसके लिए भाजयुमो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर बेंगू विधायक के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की गई। ज्ञापन के दौरान सभी ने अवगत कराया कि सरकार के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि का लोक सेवक को गाली गलौच करना सभी सरकारी कर्मचारियो का मनोबल गिराने का काम करता है। इस लिए कडी कार्यवाही हो। इसके साथ ही गत दिनो बारिश और ओलावृष्टि से हुई नुकसान का भी शीघ्र सर्वे हो प्रशासन इसकी भी तुरंत व्यवस्था हो। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि...

Read More
चित्तौडगढ़

यूक्रेन से लौटे विद्यार्थीयों का सांसद जोशी ने दिल्ली में किया स्वागत

      नई दिल्ली 4 मार्च 2022/शुक्रवार :- यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत चित्तौडगढ क्षेत्र के विद्यार्थियो की वापसी प्रारंभ हो गयी हैं जिसमें आज भी चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के छात्र स्वदेश लौटे है। यूक्रेन से स्वदेश लौटने पर छात्रों का चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में स्वागत किया तथा उनसे उनके अनुभवों को साझा किया।       यूक्रेन से लौटे छोटीसादड़ी के छात्र मेहुल राठौड़ एवं छात्रा मेघना राठौड़ का आज चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में उपरणा ओढा व माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा और स्वदेश वापसी के...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़ – उदयपुर लोकल ट्रेन संचालन के आदेश जारी

फतहनगर । चित्तौड़ से उदयपुर के बीच लोकल रेल सेवा के संचालन के आदेश जारी कर दिए गए हैं । सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से जारी आदेशों के तहत पूर्व में संचालित उक्त लोकल ट्रेन चित्तौड़गढ़ से प्रातः 5:50 पर रवाना होगी तथा 8:35 पर उदयपुर पहुंचेगी ।  वापसी में सायं 7:30 बजे उक्त ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर 10:25 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी । हालांकि उत्त ट्रेन कब प्रारंभ होगी इसकी तिथि अभी तक नहीं आई है । यह ट्रेन कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी ।  चित्तौड़ से उदयपुर के मध्य कपासन, भूपालसागर, फतहनगर आदि क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं । अनेकानेक लोग इसी ट्रेन के माध्यम से उदयपुर अप एंड डाउन करते हैं । लोगों ने इसके संचालन के आदेश जारी होने पर सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है ।

Read More
चित्तौडगढ़

यूक्रेन से लौटने लगे विद्यार्थी सांसद जोशी ने किया स्वागत

      चित्तौड़गढ़ 2 मार्च/यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत चित्तौडगढ क्षेत्र के विद्यार्थियो की वापसी प्रारम्भ हो गई है।      यूक्रेन से लौटे छात्र महेश टांक का आज चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर उपरणा ओढा कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा और स्वदेश वापसी के लिए कृतसंकल्पित है। सांसद जोशी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी विद्यार्थियो की सूचना पर शीघ्र मंत्रालय और दूतावास में संपर्क कर जल्दी स्वदेश वापसी के प्रयास किए जा रहे है ।    इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, भाजयुमो पूर्...

Read More
चित्तौडगढ़

अम्बिका” का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,जीवन को सार्थक करने के लिए अपने कार्य से कुछ अतिरिक्त भी करते रहे- त्रिपाठी

निम्बाहेड़ा। महावीर इन्टरनेशनल के 'अम्बिका' केन्द्र निम्बाहेड़ा का शपथ ग्रहण समारोह जेके सीमेंट वक्र्स के यूनिट हेड आरबीएम त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा व आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस अध्यक्षा पुष्पा गोखरू के अतिविशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।भैरव वाटीका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता महावीर इन्टरनेशनल चित्तौडग़ढ़ जोन चैयरपर्सन सरोज ढ़ेलावत ने की तथा आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय मंत्री मधु जैन, चितौडग़ढ़ जोन सचिव वीर एवन्त पोखरना, जोन कोषाध्यक्ष वीर सुरेश सरूपरिया, गर्वनर कौंसिल मेंबर वीर हस्तीमल चण्डालिया, वीर चांदमल बोकडिय़ा, बेबी किट जोन डायरेक्टर वीरा अल्पना चपलोत, कन्यादान प्रोजेक्ट जोन डायरेक्टर वीरा कल्पना सिंघवी एवं  ब्लड थेल्समिया डायरेक्टर वीरा टीना नाहर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान...

Read More
चित्तौडगढ़

सर्वसहमती से चपलोत बने निम्बाहेड़ा बीजेएस के अध्यक्ष

निम्बाहेड़ा। वर्ष 1985 से स्थापित व आपदा प्रबंधन, सामाजिक विकास और शैक्षिक पहल के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था भारतीय जैन संघटना के निम्बाहेड़ा अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी वीरेश चपलोत को सर्व सहमती निर्वाचित किया गया।संस्था की बैठक रविवार रात्रि 8 बजे स्थानीय आदर्श कॉलोनी स्थित मोहित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर बैठक में संस्था क सिद्धराज सिंघवी व मनोज पटवारी ने संस्था का विवरण देते हुए बताया कि बीजेएस एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी, पेशेवर रूप से प्रबंधित गैर-सरकारी संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य सकल जैन समाज को एकसूत्र में पिरोकर धर्मानुकूल सर्वांगीण विकास करना है।बैठक में निम्बाहेड़ा के अध्य्क्ष पद के लिए वीरेश चपलोत के नाम का प्रस्ताव मुकेश बम ने रखा, जिसे उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्व सहमति से स्...

Read More
चित्तौडगढ़

योजनाएं केंद्र की बजट में दिखा रहे राज्य की, झूठी वाह-वाही लूटने का प्रयास – सांसद जोशी

        चित्तौड़गढ़ 23 फरवरी/राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया राजस्थान का बजट केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार ने अपने नाम से पेश किया है यह केवल वाह वाही लूटने का प्रयास है। उपरोक्त बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं।          सांसद जोशी ने कहा कि सरकार ने अपने इस कार्यकाल के पहले और दूसरे साल में जो बजट में घोषणा की आज भी वह या तो शुरू नहीं हुई है और कुछ शुरू होने के प्रयास में है तो वह गति नहीं पकड़ पाई। केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को अपने नाम से राज्य सरकार ने पेश करने का प्रयास किया मनरेगा से लेकर कृषि बजट में पेश की गई अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार की योजनाओं का ही अंश है इसी प्रकार पर्यटन, स्वच्छ भारत मिशन, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए और हर घर जल के लिए स्वच्छ जल मिशन भी  भारत सरकार की ही योजना का हिस्सा है। ...

Read More
चित्तौडगढ़

“मन की बात कार्यक्रम“ के मंडल संयोजको की घोषणा

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी ने “मन की बात कार्यक्रम“के मंडल संयोजको की घोषणा सांसद सी.पी.जोशी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक की सहमति से की। जिसमें चित्तौड़गढ़ नगर रितेश नाहर, चंदेरिया रविंद्र शर्मा, बस्सी गजेंद्र प्रताप सिंह, सावा मुकेश जाट, घोसुंडा किशन जाट, भदेसर दिनेश धाकड़, कपासन नगर मनीष बारेगामा, कपासन ग्रामीण महावीर सिंह, भोपालसागर राजेंद्र तेली, आकोला अमित गौड़, शनिमहाराज प्रकाश अहीर, भादसोड़ा पवन तिवारी, राशमी मुकेश सुखवाल, पहुंना नकुल पारीक, निम्बाहेड़ा नगर कपिल चौधरी,निम्बाहेड़ा पूर्वी शैलेश अहीर, निम्बाहेड़ा पश्चिम शिव धाकड़, कनेरा उमेश धाकड़, बड़ीसादड़ी नगर राहुल मेहता, बड़ीसादड़ी ग्रामीण शौकीन धाकड़, निकुंभ गोपाल मेनारिया,मंगलवाड पुष्कर अहीर, डूंगला राधेश्याम शर्मा, आवरीमाता कालू गाडरी, बेगू नगर दीपक पंचोली, चेची प्रकाश धाकड़, कमांड गोपाल हरीपुरा,नन्दवाई ...

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

चित्तौड़गढ । आज चित्तौड़गढ़ में केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर द्वारा आयोजित सरकार की योजनाओं व आजादी का अमृत महोत्सव, नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत पर आयोजित तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिव्य भारत की झलक दिखाई देती है। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, प्रधान देवेंद्र कँवर भाटी एवं विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे ।

Read More
चित्तौडगढ़

सीपी जोशी ने सांवलियाजी में निर्मित लेजर लाइट सिस्टम का किया अवलोकन

मंडपिया ।  भारत सरकार के आध्यात्मिक सर्किट में सम्मिलित होने के बाद मेवाड़ के तीर्थ स्थल श्री सांवलिया जी में निर्मित लेजर लाइट एंड साउंड वाटर शो, केफेटेरिया, टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर, पर्यटक लॉकर रूम व सुविधाओं का निरिक्षण किया। शीघ्र ही इस योजना की सुविधा क्षेत्र के लोगो को मिलेगी। साथ में कपासन विधायक अर्जुन लाल जी जीनगर, सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास जी वैष्णव, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन जी गाडरी व पार्टीपदाधिकारी।

Read More
चित्तौडगढ़

कमल मुनि “कमलेश ” का होली चातुर्मास चित्तौड़गढ़ में होगा

फतहनगर। 18 राज्यो में राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त,देश में 750 से अधिक गौ शालाओं को संचालित कराने के प्रेरणास्रोत,संत साध्वियों के विहार हेतु विहार धामों के निर्माण के प्रेरक,श्रमण संघीय राष्ट्रीय मंत्री,चित्तौड़गढ़ में अहिँसा सर्किल के प्रणेता, समाज की एकता के सूत्रधार, राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव कमल मुनि कमलेश म.सा. आदि ठाणा का होली चातुर्मास खातर महल में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान चित्तौड़गढ़ को प्राप्त हुआ है। फतेहपुर राजसमंद में श्री संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया, मंत्री अजीत नाहर, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता,प्रचार मंत्री सुधीर जैन,संगठन मंत्री राकेश सेठिया ने श्री संघ की ओर से गुरुदेव के श्रीचरणों में होली चातुर्मास हेतु विनती प्रस्तुत की जिसे प्रवचन सभा में स्वीकृति प्रदान की गई। हर्ष हर्ष जय जय के जयकारों के बीच स्वीकृति प्राप्त कर चित्तौड़गढ़ जैन समाज को ये सौभाग्य प्राप्त ह...

Read More
चित्तौडगढ़

संपर्क पोर्टल पर दर्ज परीवादों के निस्तारण की समीक्षा 21 को

उदयपुर, 16 फरवरी। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार सोमवार 21 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। एडीएम सिटी अशोक कुमार ने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को स्वयं पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने, बैठक में अधीनस्थ अधिकारी को नहीं भेजने और किसी विशेष कारण में बैठक में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों को जिला कलेक्टर की पूर्व अनुमति लेने के निर्देश दिए है। एडीएम ने यह भी निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी बैठक से पूर्व विशेष रूप से तीस दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें

Read More
चित्तौडगढ़

रीट मे धांधलीःचित्तौड़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर प्रदर्शन में की शिरकत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान मे ंअध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के एग्जाम मे ंहुई धांधली और इसकी सीबीआई जांच हो उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर मे ंप्रदर्शन किया। भाजयुमो जिला प्रवक्ता उदय सिंह चटावटी ने बताया कि जयपुर मे ंभाजपा मुख्यालय के बाहर रीट एग्जाम की सीबीआई जांच को लेकर पूरे राजस्थान से कार्यकर्ता एकत्रित हुए। चित्तौड़गढ़ से भी युवा मोर्चा की टीम ने पूर्व जिलाअध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व मे ंप्रदर्शन मे ंभाग लिया। सर्व प्रथम मुख्यालय के बाहर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह और प्रदेशअध्यक्ष सतीश पूनिया सहित प्रमुख पार्टी नेताओं ने आए हुए सभी मोर्चा ,पार्टी के पदाधिकारी को संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में मांग की कि रीट की परीक्षा रद्द करना अपने आप ने साबित करताहै कि इस परीक्षा मे ंधांधली हुई है और इसमें इस परीक्षा के आ...

Read More