चित्तौडगढ़

चांयलाखेड़ा में जणवा समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

ईंटाली । छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के महुडिया गांव में गत दिनों प्रशासन ने अवैध कब्जा बताकर जणवा समाज की सराय पंचायती नोहरे को ध्वस्त कर दिया जिसमें समाज की सैकड़ों स्त्री-पुरुष उसको नहीं गिराने की प्रशासन से विनती करता रहा मगर प्रशासन  ने जनता की एक नहीं सुनी। इसके विरोध में  इंटाली पंचायत के चायला खेड़ा गांव में प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत

चित्तौड़गढ़। नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद सी.पी.जोशी ने भाग लिया व संबोधित किया। साथ मे जिलाप्रमुख सुरेश जी धाकड़, जिलाउपाध्यक्ष श्रवण सिंह जी राव, जिला परिषद प्रतिनिधि रवि जी मेनारिया, प्रदीप जी काबरा आदि भी थे।

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता स्थगित

फतहनगर।  8 जनवरी 2022 से 15 जनवरी तक प्रस्तावित सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता 2022 को कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण स्थगित किया गया है। इस आशय की जानकारी चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने एक ट्वीट के जरिए शेयर की।

Read More
चित्तौडगढ़

राष्ट्रीय स्तर पर दो विभूतियों ने आकोला को दिलाई पहचान

(नवरतन जैन ) | गत सात सालों में आकोला की दो विभूतियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ | एक राष्ट्रपति तो दुसरे प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हुए। हथकरघा आधारित पारंपरिक व आधुनिक रंगाई छपाई के लिए प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला के लिए गत सात साल में दो ऐसे अवसर आए जब यहां की दो विभूतियों को अपने अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ था। इनमें देश के जाने-माने प्रसिद्ध इतिहासकार व शिक्षक डॉ श्रीकृष्ण जुगनू एवं हस्तशिल्पी सुरेश छीपा शामिल हैं। आकोला के रहने वाले और अब उदयपुर रह रहे डॉ श्रीकृष्ण जुगनू पैसे से सरकारी अध्यापक है।सन2014 में शिक्षक दिवस पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के गरिमामय समारोह में डॉ श्रीकृष्ण जुगनू को अन्य शिक्षकों के साथ सम्मानित किया था। इस अवसर पर तत्कालीन मानव ...

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद जोशी ने की केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट

फतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति की बैठक मंे भाग लिया। इसके पश्चात सांसद जोषी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोषी ने केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ मंे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत की गयी सड़कों के लिए आभार व्यक्त किया तथा आगामी फेज के लिये भेजे गये प्रस्तावों के संबध में चर्चा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो के संबध में भी मंत्री से चर्चा की। सांसद जोषी ने संसदीय क्षेत्र मंे चल रहे मनरेगा के कार्यो की प्रगति व स्थिति के बारे में भी मंत्री को अवगत करवाया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन में महिलाओं की भागीदारी एवं उन्हे उपलब्ध हो रहे रोजगार के बारे म...

Read More
चित्तौडगढ़

जार के प्रयास से 1 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

चित्तौड़गढ़, अशोक गहलोत सरकार की कोविड प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की योजना के क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला जार इकाई ने निम्बाहेड़ा निवासी एक पत्रकार की फ़ाइल जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रेषित की थी। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त राशि दिवंगत पत्रकार की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी है। जार जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि साप्ताहिक दिव्य राजस्थान के संपादक निम्बाहेड़ा निवासी जय कुमार अग्रवाल का 10 अक्टूबर 2020 को कोरोना से निधन हो गया था। राज्य सरकार की योजना के तहत उनकी पत्नी की ओर से जार की जिला इकाई के माध्यम से जिला कलेक्टर को आवेदन किया गया था। जार की जिला इकाई ने इस संबंध में गत सोमवार को ही जिला कलेक्टर को ध्यानाकर्षण करवाया था। जिस पर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने इसे प्राथ...

Read More
चित्तौडगढ़

कम्बल वितरण कार्यक्रम में सांसद जोशी ने की शिरकत

चित्तौड़गढ़ ।  सांसद सीपी जोशी के सानिध्य में शनिवार को नववर्ष के अवसर पर सांई ऐस्ट्रोविजन सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को कम्बले वितरित की व शुभकामनाएं दी ।  साथ मे पूर्व सभापति सुशील जी शर्मा व सांई ऐस्ट्रोविजन सोसायटी अध्यक्ष संजय जी गिल आदि मौजूद थे |

Read More
चित्तौडगढ़

सारस्वत ब्राह्मण समाज के साखेम 2021 का समापन

चित्तौड़गढ़। सारस्वत ब्राह्मण समाज के सारस्वत खेल महोत्सव 2021 का समापन समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। पुष्पेंद्र ओझा एडवोकेट ने बताया कि समापन समारोह के अतिथिगण श्री चन्द्र प्रकाश जोशी (सांसद) श्री संदीप शर्मा सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़, श्री घनश्याम ओझा पूर्व महापौर जोधपुर, श्री सुनील ओझा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शाहपुरा, श्री अरुण सारस्वत महासचिव राजस्थान ओलम्पीक संघ, श्री गणपत ओझा पुष्कर धर्मशाला अध्यक्ष का आयोजन समिति द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी अतिथिगण ने खेलो को जीवन का अहम हिस्सा बताया तथा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों से जुड़ने की शिक्षा दी। प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाडियों को अतिथिगण द्वारा पुरस्कार दिया गया। खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में स...

Read More
चित्तौडगढ़

आकोला का वाड़ी वाला देवरा, क्षेत्र का इकलौता देवालय, जिसके नाम में आता है वाडी शब्द

आकोला(नवरतन जैन ) मेवाड़ में देवरो या देवालयों का इतिहास काफी पुराना है। यहां के शहर, गांव व नगरो में जगह जगह देवालय मिलेंगे जो जन आस्था केन्द्र है। इन देवालयों के अलग अलग नामों के साथ इतिहास व धार्मिक मान्यताएं जुडी हुई हैं। ऐसा ही एक देवरा आकोला में हैं लेकिन खास बात यह है कि इसके साथ, वाडी, शब्द लगता है और शायद क्षैत्र का यह ऐसा इकलौता देवरा है। आकोला कस्बे में शनिमहाराज चौराहे से कुछ ही दुरी पर खेडिया जाने वाले रास्ते पर यह देवरा स्थित है,जिसे वाडी वाला देवरा के नाम से जाना जाता है। कुछ दशक पहले तक इसे लोग भोपाजी की वाडी भी कहते थे। यह देवरा भी आकोला के सबसे पुराने जाने माने देवरों में से एक है। हाल ही के सालो में देवरा परिसर का कायाकल्प हुआं है। आकोला सहित कई अन्य स्थानों से जातरु यहां दर्शन करने व मन्नत मांगने यहां आते हैं। यहां धार्मिक व सामाजिक आदि कार्यक्रम होते रहते हैं। मंदिर म...

Read More
चित्तौडगढ़

खेलकूद में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

चित्तौड़गढ़। जिला सारस्वत युवा सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित सेमी फाइनल सरस्वत खेल महोत्सव (साम) 2021 के तीसरे दिन क्रिकेट के 6 मैच खेले गये। इसमें 5 लीग एवं एक मेच खेला गया। प्रथम मैच सुपर किंग्स एवं क्रिकेट बलब के बीच खेला गया इसमें दुसरा सेमी फाइनल जयको कोटा वारियर्स एवं सियासम क्रिकेट क्लब जोधपुर के बीच प्रातः 8 बजे खेला गया। फाइनल मेच प्रातः 10 बजे बैडमिंटन टिकावलोक में फाइनल में विजय लक्ष्मी ओका प्रथम एवं अक्षिताक द्वितीय रहे। तथा पुरुष एकल मुकाबलों में राघव सारस्वत प्रथक एवं आदित्य ओझा द्वितीय रहे। मिक्स डबल मुकाबलों में एक एकता गोरखी वा सुनिल ओळख फाईनल में पहुॅचे ...

Read More
चित्तौडगढ़

आकोला क्षेत्र में बेमौसम बारिश,फसलों को फायदा, बंपर पैदावार की उम्मीद जगी

आकोला(नवरतन जैन ) । आकोला व आसपास के इलाकों में सवा माह में दुसरी बार बेमौसम बारिश (मावठा) खेतों में लहलहाती फसलों के लिए वरदान साबित हुई है। इससे किसानों को सरसों,चना, गेहूं, तारामीरा आदि की अच्छी पैदावार इस बार होने की उम्मीद जगी है। बीती रात भर क्षैत्र में रुक रुक कर बरसात हुई । आज सुबह से ही यही क्रम चल रहा है। आसमान में बादल छाए हुए है और ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन भी बढ़ने लगी है। इस बारिश ने फसलों की पिलाई के तौर पर दुसरी पाण का काम किया हैं। उल्लेखनीय है कि गत माह क्षैत्र में लगातार तीन दिन तक बारिश हुई थी । जिसके फलस्वरूप फसलों को पहली पाण का अच्छा सहारा मिल गया था और किसानों को सिंचाई करने की भी जरूरत नहीं पडी। इससे किसानों का बिजली खर्च भी बच गया। इधर,जब दुसरी पिलाई का समय आया तो फिर ये बेमौसम बारिश आ गई जिससे फसलों को काफी फायदा पहुंचने की संभावना है। संभवतः कई सालों बाद ऐसा अवस...

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद जोशी ने मिडिया सम्मेलन को किया सम्बोधित

चित्तौड़गढ । आज यहाँ सांसद सीपी जोशी ने सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन वार्तालाप कार्यक्रम को सम्बोधित किया । सांसद का स्वागत किया गया । सांसद ने द्वीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरुआत की । इस सम्मेलन में मिडिया से जुड़े लोग शामिल थे ।

Read More
चित्तौडगढ़

साखेम खेल महोत्सवः 2021 का हुआ आगाज

चित्तौड़गढ़। सारस्वत ब्राह्मण समाज के खेल महोत्सव साखेम (सारस्वत खेल महोत्सव) 2021 का इन्दिरा गांधी स्टेडियम में सोमवार प्रातः 8 बजे शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी एवं नगर परिषद चेयरमेन संदीप शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मैच सिंगोली चारभुजा एवं धौलपुर के मध्य खेला गया जिसमें धौलपुर 78 रन से विजय रही। मैन ऑफ़ द मैच विनय रहे, जिन्होंने 48 रन बनाए। दूसरे मैच में भीलवाडा ने कनेरा को 6 विकेट से हराया। मैन ऑफ़ द मैच अक्षय ओझा रहे। तीसरे मैच में चित्तौड़ ने बस्सी को हराया। बैडमिंटन में अंडर 15 पुरुष में अथर्व सारस्वत प्रथम व मानस ओझा द्वितीय रहे। अण्डर 15 महिला में नन्दिनी ओझा प्रथम,ऋषिका आचार्य द्वितीय स्थान पर रही। महिला युगल में विजयील...

Read More
चित्तौडगढ़

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती ( रीट ) में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर विधायक आक्या ने लिखा सीएम को पत्र

चित्तौड़गढ़ । विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है । पत्र में आक्या ने लिखा कि 2 वर्ष तक भर्ती लम्बित रही जिससे रीट अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा रहा । वर्तमान में राजस्थान में तृतीय श्रेणी के करीब 55000 पद रिक्त पड़े हैं । इन अभ्यर्थियों के लिए 31,000 पद न्याय संगत नहीं है । निर्धारित आयु सीमा पार करने वाले अभ्यर्थियों के हितों के ऊपर भी यह कुठाराघात होगा । बेरोजगार युवाओं के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पदों की संख्या 50 हजार किया जाना चाहिए ।

Read More
चित्तौडगढ़

बड़ीसादड़ी-नीमच रेल लाईन के कार्य में आयेगी गति-सांसद जोशी

रेलवे ने प्राथमिकता सूची में रखी परियोजनानई दिल्ली -चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के रेलवे बोर्ड चेयरमेन से भेंट का असर दिखने लगा हैं, इस मुलाकात के बाद चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेलवे के कार्यां को प्रगति मिली है।सांसद जोशी की रेलवे बोर्ड चेयरमेन श्री सुनित शर्मा एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारीयों के साथ बैठक के पश्चात में रेलवे ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में नवीन स्वीकृत रेलवे लाईन बड़ीसादड़ी-नीमच वाया छोटीसादड़ी रेलमार्ग (48.35 कि.मी.) को रेलवे की प्राथमिकता सूचि में ले लिया हैं, प्राथमिकता सूची में लेने से इस रेलमार्ग के कार्य को गति मिलेगी। इस हेतु रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे को इसे प्राथमिकता में लेने के लिये आदेश भी जारी कर दिया हैं। इस आदेश के पश्चात रेलवे के द्वारा इस नवीन मार्ग हेतु शीघ्र ही नक्शा तैयार होने के पश्चात भूमि अधिग्रहण का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा।इसके साथ ही चित...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़गढ़ में बने इंडोर खेल स्टेडियम: सांसद जोशी

लोकसभा में नियम 377 के तहत रखा विषय नई दिल्ली 15 दिसम्बर 2021 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुये चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इन्डोर खेल स्टेडियम का निर्माण किये जाने का विषय संसद में रखा। सांसद जोशी ने सदन में बताया की संसदीय क्षेत्र के चित्तौडगढ़ जिला मुख्यालय पर खेलों के लिये प्रतिभावान खिलाडी होने के बावजुद कोई इन्डोर स्टेडियम नही होने से खिलाडी अर्न्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपने आप को नही ढाल पा रहे हैं, जिसके कारण प्रतिभा एवं दक्षता होने के बावजुद उनको राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम की कमी से प्रतिस्पर्धा यहॉ के खिलाड़ी व एथलिट खेल में पिछड जाते है। सांसद जोशी ने बताया की चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र जो की वीरों की भूमि रहा हैं वहॉ पर अनेकों पहलवान तैयार हुये हैं तथा विगत के वर

Read More
चित्तौडगढ़

आजादी के अमृत महोत्सव पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित

जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेः उप खण्ड अधिकारी डूंगला । सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा चितौड़गढ़ जिले की डूंगला पंचायत समिति की मंगलवाड ग्राम पचांयत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित जनचेतना कार्यक्रम एवं प्रदर्षनी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डूगला उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने कहा की हमारे सविंधान में देष के हर नागरिक को अधिकार एवं कर्तव्य का प्रावधान किया है । उन्होने कहा की सविंधान का पालन करने के लिए जिम्मेदार एवं नागरिक की भूमिका निभाकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होने टीकाकरण की दोनों डोज समय पर लगवाने की आवष्यकता पर बल देते हुए टीकाकरण करवाने की अपील की। मां एवं बच्चे को कुपोषण से बचने के लिए संतुलित एवं पोष्टिक आहार लेने पर ब...

Read More
चित्तौडगढ़

मंगलवाड़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के माध्यम से दिया संदेश

डूंगला। सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा चितौड़गढ़ जिले की डूंगला पंचायत समिति की मंगलवाड़ ग्राम पचांयत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज निबंध,चित्रकला,़ मेंहदी, ़रंगोली प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिलाओ का गोद भराई, प्रवेश उत्सव का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय एकता के महत्व पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। उसमें से कुमकुम प्रजापत, खुशी राठौड, केसर प्रजापत, ज्योती रेगर, टीना लौहार विजय रही। इसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सलोनी, हेमलता वैष्णव, ललिता लौहार, भावना लौहार, सुमन कुवंर विजेता रही। महिलाओं के बीच आयोजित मेहदी एवं रगोंली प्रतियोगिता में भाग लेते हुए आजादी क...

Read More
चित्तौडगढ़

आजादी के अमृत महोत्सव पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को जीवन में आत्मसात करे: उप खण्ड अधिकारी डूंगला 08 दिसंबर 2021/सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा चितौड़गढ़ जिले की डूंगला पंचायत समिति की बड़वई ग्राम पचांयत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनचेतना कार्यक्रम एवं प्रदर्षनी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डूगला उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने कहा की आजादी हमें बढी मुष्किल से मिली है । उन्होने कहा की हमंे हमारे महापुरूषों के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान को स्मरण कर जीवन में आत्मसात करे । यही हमारी स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्वांजली होगी। उन्होने टीकाकरण की दोनों डोज समय पर लगवाने की आवष्यकता पर बल देते हुए टीकाकरण करवाने की अपील की।  इस अवसर पर विकास अधिकारी जगदीष प्रसाद षर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान 2.0 एवं एकल प्लाष्टिक उन्मूल...

Read More
चित्तौडगढ़

जनरल रावत का असामयिक निधन देश और सशस्त्र बलों के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है- पूर्व मंत्री कृपलानी

भाजपा नेताओं ने सीडीएस रावत की दी श्रद्धांजलि निम्बाहेड़ा। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत से पूरा देश सदमे है। बुधवार दोपहर हुए इस हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी सहित सेना के 14 लोग शहिद हो गए। इस दुरूखद समाचार पर राजस्थान के पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि बिपिन रावत ने देश की सेना और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में उत्कृष्ट एवं बेहतरीन योगदान दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनका असामयिक निधन देश और सशस्त्र बलों के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है। सीडीएस रावत के निधन पर पूर्व मंत्री कृपलानी सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा किसान मोर्चा जिल...

Read More