राज्य राजमार्गो को फास्टैग से जोड़ने पर जोर- श्री भजनलाल जाटव ने RSRDC चेयरमैन का पदभार संभाला
जयपुर, 7 जनवरी। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को आरएसआरडीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री जाटव ने झालाना स्थित आरएसआरडीसी परिसर का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने वहां किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी ली। राज्य की टोल नीति में नवाचार लाने के उद्देश्य से श्री जाटव ने स्टेट हाईवे को भी फास्टैग से जोड़ने का सुझाव अधिकारियों को दिया एवं तीन से चार प्रमुख राज्य राजमार्गो पर फास्टैग सुविधा को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चलाने हेतू निर्देश दिए। श्री जाटव ने कहा कि इस सुविधा से सामान्य जन के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। श्री जाटव ने कहा कि राजस्थान के इंफ्रा स्ट्रक्चर को विकसित करने और राज्य को विकास की अग्रणी श्रेणी में लाने हेतु पहली प्राथमिकता सड़क एवं भवन की क्वालिटी होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि केन्द्र सरकार की मुंबई कॉरिडोर ...
Read More