देश प्रदेश

अन्तरराष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस : बालश्रम हिंसामुक्त बचपन के लिए जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

जयपुर। अन्तरराष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘नन्हे हाथ कलम के साथ‘ कोविड-19 बालश्रम हिंसामुक्त बचपन जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। अभियान का शुभारम्भ श्रम विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन ने श्रम आयुक्त कार्यालय से दो जागरूकता कारवां रथों को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर अभियान प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया। डॉ. पवन ने कहा कि बाल श्रम सामाजिक आर्थिक बुराई है और इससे हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश पूरी तरह बाल श्रम मुक्त हो, इसके लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों के साथ साथ आमजन का भी सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से बाल श्रम को रोकने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया। शासन सचिव ने बताया कि यह अभियान जयपुर जिले में श्रम विभाग, यूनिसेफ तथा गैर सरकारी संगठन पिंकसिटी साइकल रिक्शा चालक ...

Read More
देश प्रदेश

पद्मश्री डॉक्टर पनगढ़िया के निधन पर डॉक्टर सीपी जोशी ने संवेदना व्यक्त की

जयपुर 12 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने पद्मश्री एवं विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अशोक पनगढ़िया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहां है कि स्वर्गीय डॉक्टर पनगढ़िया की  चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे देश में एक अलग पहचान थी। उनसे इलाज लेने के लिए पूरे देश से लोग उनके पास आते थे। डॉक्टर पनगढ़िया सहजता से मरीजों को देखते थे । डॉ.जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है। ...

Read More
देश प्रदेश

महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित सर्वोपरि रखें- राज्यपाल

जयपुर, 12 जून। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने महाराणा प्रताप जयंती (13 जून) पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।राज्यपाल श्री मिश्र ने सभी से महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया है।        ...

Read More
देश प्रदेश

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना‘ में अभी मिलेंगे एक लाख रूपये 18 साल की उम्र तक ढ़ाई हजार रूपये प्रतिमाह18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलेंगे 5 लाख रूपये

जयपुर, 12 जून। कोविड-19 महामारी से अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों का सहारा अब राज्य सरकार बनेगी। कोरोना के कारण माता-पिता दोनों को अथवा एकल जीवित माता या पिता को खोने वाले बेसहारा बच्चों को ‘मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना‘ के तहत तत्काल सहायता के रूप में एक लाख रूपये का एकमुश्त अनुदान तथा 18 वर्ष पूरे होने तक ढ़ाई हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। अनाथ बालक-बालिका के 18 वर्ष की उम्र होने पर उसे 5 लाख रूपये एकमुश्त सहायता दी जाएगी। ऎसे बच्चों को 12वीं कक्षा तक पढाई की सुविधा आवासीय विद्यालय अथवा छात्रावास के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण बेसहारा हुई कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज में पढ़ने वाले बेसहारा छात्रों को ‘अंबेडकर डीबीटी वा...

Read More
देश प्रदेश

कोविड-19 के बीच आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का मजबूत प्लेसमेंट सीजन

ऽ आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के 216 से अधिक छात्रों को 100 कंपनियों में मिली नियुक्तिऽ हेल्थ मैनेजमेंट में मिला 10.5 लाख का सालाना उच्चतम पैकेज, रूरल मैनेजमेंट में अब तक का सालाना 10.2 लाख का सर्वाधिक पैकेज जयपुर, 12 जून, 2021- आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करने वाली कोरोना महामारी के बीच भी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के लगभग 83 प्रतिशत छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया है। प्लेसमेंट सीजन अभी भी जारी है, यूनिवर्सिटी का लक्ष्य जुलाई 2021 के अंत तक 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करना है। यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष के दौरान 100 से अधिक कंपनियों के साथ 216 छात्रों को प्लेसमेंट दिलाया है। वर्ष 2020-21 के दौरान 150 से अधिक कंपनियों ने यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट अभियान में भागीदारी निभाई। इन कंपनियों ने यूनिवर्सिटी के तीन कार्यक्रमों एमबीए-एचएम (अस्पताल और स्वास्थ्य प्रबंधन), एमबीए-पीएम (फार्मास्युटिकल ...

Read More
देश प्रदेश

पेट्रोल- डीजल पर अपना वैट कम करे राज्य सरकार- जोशी

चित्तौडगढ 11 जून , पेट्रोल और डीजल पर दाम बढ़ने पर प्रदर्शन का ढोंग करने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार को पहले अपनी राज्य सरकार से इस पर वैट कम करना चाहिए। यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी शुक्रवार को राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहीं।  सांसद जोशी ने कहा कि आज पूरे भारत में सबसे ज्यादा किसी राज्य सरकार ने वैट लगा रखा है तो वो राजस्थान है । पेट्रोल पर राजस्थान में  लगभग 36 रूपये से ज्यादा वैट की राशि है जबकि उत्तर प्रदेश में 26.80 रूपये,हरियाणा में 25 रूपये,पंजाब में 24.79 रूपये और गुजरात में 20.10 रूपये ही है । इसी प्रकार डीजल पर राजस्थान में 26 रूपये वैट की राशि है जबकि उत्तर प्रदेश में 17.28 रूपये, हरियाणा में 16.40 रूपये, पंजाब में 15.94 रूपये और गुजरात में 20.20 रूपये वैट राशि है।यह तुलनात्मक अध्ययन यह बताने के लिए बहुत...

Read More
देश प्रदेश

’क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के 51042 निवेशकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे’’

 जयुपर। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों में अनियमितता के विरूद्ध शिकायत प्राप्त करने के लिए बनाए गए राज सहकार पोर्टल पर 82809 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों के लिए 33 जिला न्यायालयों को बड्स एक्ट-2019 के तहत डेजीगनेटेड कोर्ट घोषित कर इस्तगासा दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।      श्री आंजना ने बताया कि अब तक 82809 शिकायतों में से 51042 प्रकरणों में निवेशकों को जिला उप रजिस्ट्रार द्वारा नोटिस जारी किये जा चुके है तथा दस्तावेज लिए जा रहे है। स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के विरूद्ध 306 इस्तगासा दायर हो चुके है जबकि केन्द्रीय रजिस्ट्रार द्वारा 48 मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के संबंध में अभी तक समितियों के पंजीयन, पत्रादि एवं उतरदायी व्यक्तियों की प्रमाणिक प्रति सहित अन्य आवश्यक सूचनाऎं नही दी है। केन्द्रीय रजिस्...

Read More
देश प्रदेश

सीकर के रींगस में नवीन उप तहसील को मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के रींगस में नवीन उप तहसील के सृजन को स्वीकृति दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। नवीन उप तहसील रींगस में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 16 पटवार मण्डल एवं 41 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने सीकर जिले के रींगस में नवीन उप तहसील सृजित करने की स्वीकृति दी है। ...

Read More
देश प्रदेश

विदेश जाना है तो 28 दिन बाद लगवा सकते हैं वेक्सिन की दूसरी डोज, नई गाडइलाइंस समझ‍िए –

केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए वैक्सीन की नई गाइडलाइन जारी की हैं। विदेश यात्रा पर अगर कोई जा रहा है तो पहली खुराक के 28 दिन के बाद कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ली जा सकती है। वैसे कोविशील्ड के लिए केंद्र सरकार ने पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर रखा है। यह सुविधा किसके लिए - करियर काउंसलर विकास छाजेड बताते है की ये सुविधा 18 साल से ऊपर के उन लोगों के लिए है, जो 31 अगस्त तक विदेश यात्रा करना चाहते हैं, फिलहाल कोविशील्ड डोज के बीच कम से कम 84 दिनों का अंतर होता है | लेकिन विदेश जाने वाले छात्रों, नौकरीपेशा और एथलीटों को इससे छूट दी जाएगी उनके लिए पहली एवं दूसरी खुराक में अब सिर्फ 28 दिन का अंतर रखना होगा | कौनसी वेक्सिन - अभी तक केवल कोविशिल्ड वेक्सिन में यह 28 दिन अंतर मान्य है | क्या प्रक्रिया है - छात्र, नौकरीपेशा और एथलीट जिन्हें 31...

Read More
देश प्रदेश

क्या बीमार या मृत्यु को प्राप्त सगे-सम्बन्धियों के प्रति चिंता अनुचित है : डॉ. नीतू पुरोहित

आज कल मीडिया में जो बीमार है या गुजर गए है, उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना या चिंता किस प्रकार से प्रदर्शित करें, क्या बोले और क्या ना बोले हेतु बहुत से लेख प्रकाशित हो रहे है, ये सही है कि संवेदनाओं से भरा, स्पष्ट सम्प्रेषण किसे भी बात को कहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसी का मन भी दुःखी नहीं करता परन्तु ये भी सही है कि समझने और सीखने का प्रयास करने पर भी सम्प्रेषण में सब अव्वल नहीं हो सकते। कोवीड 19 महामारी की वजह से बहुत से लोगों की आकस्मिक और असामयिक रूप से मृत्यु हो गयी है। सबसे बड़ा आघात परिवार को लगता है, अचानक से किसी प्रिय से बिछुड़ जाना, परिवारजन को बहुत बड़ा मानसिक आघात देता है और बहुत बार ये मानसिक स्थिति शारीरिक स्थिति को भी प्रभावित कर देती है। एक बात जो ध्यान देने योग्य है कि जो व्यक्ति बीमार है या जिसकी मृत्यु हो गयी है, वह सिर्फ अपने परिवार - एकल परिवार का...

Read More
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दीपावली तक के लिए बढ़ाई गई

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई-3) को दीपावली तक बढ़ाने के फैसले के बारे में जानकारी दी। इसका मतलब है कि 80 करोड़ लोगों को नवंबर, 2021 तक हर महीने निश्चित मात्रा में मुफ्त खाद्यान्न मिलता रहेगा। 07.06.2021 तक भारतीय खाद्य निगम सभी 36 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को 69 एलएमटी मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति कर चुका है। 13 राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेशों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, पंजाब, तेलंगाना और त्रिपुरा ने मई-जून, 2021 के लिए हुए आवंटन का पूरी तरह उठान कर लिया है। 23 राज्योंध् यूटी अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दमन दीव डीएंडएनएच, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दा...

Read More
देश प्रदेश

मानवता की सेवा में कोई नियम नहीं, एक दस्तावेज से ही पत्रकारों को सहायता – डॉ. प्रज्ञा

http://www.fatehnagarnews.com -कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के लिए पचास लाख की सहायता  - अरुण जोशी -शहीद पत्रकारों की मदद आके मामले में अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत की दूरी दूर करे सरकाररू गोपाल शर्मा -जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ की प्रदेश स्तरीय वेबिनार जयपुर, 08 जून। केन्द्र सरकार में अधिस्वीकृत और गैर-अधिस्वीकृत का अंतर नहीं रखा गया है। कोई भी एक दस्तावेज ऐसा होना चाहिए, जो पत्रकार होना साबित करे। कोरोना से दिवगंत पत्रकारों की सहायतार्थ कोई भी आवेदन आने के बाद अधिकारी अपने स्तर पर फील्ड से भी रिपोर्ट मंगवाते हैं और पत्रकार परिवार को हरसंभव मदद की जाती है। केन्द्र सरकार का नजरिया हमेशा ही मदद करने का रहा है। पत्र व सूचना मंत्रालय (पीआईबी) राजस्थान की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने यह जानकारी मंगलवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राक

Read More
देश प्रदेश

समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की 29 जून तक होगी खरीद,किसान अभी भी पंजीयन कर, उपज का कर सकते है बेचान

जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद 29 जून तक जारी रहेगी। जिन किसानों ने उपज बेचान के लिए पंजीयन नहीं कराया हैै। वे अभी भी पंजीयन करवाकर अपनी उपज का बेचान कर सकते हैं। राज्य में सरसों एवं चना की खरीद 1 अप्रेल से आरंभ की गई थी।श्री आंजना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रु. प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। राज्य की विभिन्न मण्डियों में सरसों समर्थन मूल्य दर से ऊपर लगभग 7200 रु. प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। राज्य में सरसों के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से अधिक होने के कारण किसानों को सरसों का अधिक लाभकारी मूल्य प्राप्त हो रहा है।सहकारिता मंत्री ने बताया कि अब तक 80,731 किसानों द्वारा चना विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है, जिसमें से 80,719 किसानों को दिनांक आवंटित कर दी गई है इसमें से मात्र 2639 किसानों द्वारा ही 5...

Read More
देश प्रदेश

सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक:रबी सीजन के अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त – मुख्यमंत्री‘पेंशनर्स को दवाओं की डोर-स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था विकसित करें’

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी की स्थिति के दृष्टिगत किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल सीजन रबी 2020-21 की अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगामी सीजन के लिए अल्पकालीन फसल ऋणों के वितरण के काम में तेजी लाने और अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने के भी निर्देश दिए हैं।  श्री गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कोरोना महामारी तथा इसके मद्देनजर आवागमन पर कई तरह के प्रतिबंधों के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। ऎसे में, किसानों को फसली ऋण की अदायगी के लिए अतिरिक्त समय देने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। बैठक के दौरान बताया गया कि सहकारिता विभाग ने इस वर्ष 16 हजार करोड़ रूपए के अल्पकालीन फसल ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें ...

Read More
देश प्रदेश

जयपुर मेयर गुर्जर का निलंबन राजनैतिक दुर्भावना- जोशी

http://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़ 7 जून / जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर और साथी पार्षदों का निलंबन राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी ने यह आरोप मेयर गुर्जर के निलंबन पर प्रतिकिया देते हुए कहीं। सांसद जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार जब से शासन में आयी तब से स्थानीयअ निकायों को लेकर दुर्भावना से काम कर रहीं है। बार-बार परिसीमन करना, सभी हथकंडे चुनाव जीतने के लिए उपयोग में लेकर भी चुनाव जीत नहीं पायीं तो अब येन-केन प्रकार से निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अपने मनमाने निर्णय से हटा रही है। पहले भी निगम की कमेटियां भंग की जिस पर न्यायालय ने उन्हे पुनः बहाल कर दिया। 46 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी ने भी तानाशाही करके जून महीने में आपातकाल लागू किया था। इसी प्रकार इस सरकार ने भी तानाशाही करके जून महीने में यह निर्णय लिया है। स्थानीय चुनाव में सब

Read More
देश प्रदेश

21 जून से देश में सभी के लिए निःशुल्क वेक्सीन का ऐलान, दीपावली तक मुफ्त राशन भी , पूर्व मंत्री कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने जताया पीएम मोदी का आभार

निम्बाहेड़ा। राज्य सरकारों द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए वेक्सीनेशन कार्य में चल रहे ढिल मुल रवैये तथा देष के युवाओं व राज्यों की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम अपने सम्बोधन में 21 जून सोमवार से देश में सभी के लिए कोरोना टीकाकरण निःशुल्क करने की घोषणा का पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए 45 वर्ष की आयु से अधिक के देशवासियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान चला रखा है, वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण राज्यों के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन जिन राज्यों में भाजपा के विपक्ष की सरकार है, वहां टीकाकरण के नाम पर राजनीति की जा रही है। इसको लेकर पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रधानमंत्री मोद...

Read More
देश प्रदेश

जयपुर ग्रेटर मेयर एवं पार्षदों का निलंबन, संवैधानिक मूल्यों का हनन और जनमत का घोर अपमान व कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता का दुरूपयोग – पी.पी. चैधरी पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री

’18 से अधिक उम्र के लिए फ्री वैक्सीन और दीपावली तक प्रधानमंत्री अन्न गरीब योजना के तहत मुफ्त अनाज की घोषणाओं पर प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार ’ जोधपुर/पाली। पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री पीपी चैधरी ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों के निलंबन को प्रदेश की गहलोत सरकार का तानाशाहीपूर्ण और अलोकतांत्रिक कदम बताया। सांसद चैधरी ने कहा कि जहां कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लडने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जनहित के कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जयपुर ग्रेटर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को बिना कारण निलंबित किया जाना पूर्ण रूप से असंवैद्यानिक व लोकतंत्र की हत्या है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की इसी कांग्रेस सरकार ने 46 वर्ष पूर्व में जून महिने में देश में आपातकाल लगाकर...

Read More
देश प्रदेश

आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय को करें विकसित – डॉ. बीडी कल्ला

जयपुर, 06 जून। । हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी एवं  ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल, कला, साहित्य एवं संस्कृति व पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक ली एवं सर्किट हाउस में जिला कलक्टर, एसपी और नगर परिषद सभापति समेत अधिकारियों की अलग से बैठक ली। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने जिले भर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय का स्वरूप भी विकसित करने के निर्देश देते कहा कि आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय को विकसित करें। इसमें जिला मुख्यालय पर आर्ट गैलरी, ओपन एयर थियेटर, टाउन हॉल, स्विमिंग पूल, इंडौर स्टेडियम, स्टेडियम के अंदर दर्शकों को बैठने के लिए पैवेलियन समेत विभिन्न विकास कायोर्ं को लेकर जल्द से जल्द प्लानिंग करने के निर्देश दिए।  बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, एसप...

Read More
देश प्रदेश

तेज बारिश के कारण नेनपुरिया गाडोलिया बस्ती का रास्ता हुआ जाम।

राजसमंद। ग्राम पंचायत नमाना के नेनपुरिया गांव में तीसरे दिन भी जोरदार बारिश बारिश के कारण उनके खेतों और बाडो में पानी भर गया जिसके कारण पशुओं को हो रही काफी समस्या । नेनपुरिया गांव का पानी सापेडा में होते हुए गाडोलिया बस्ती में जाता है जिसके कारण गाडोलिया बस्ती का रास्ता हो गया जाम वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहा है कि अमीरों के घर और बड़ों के बाहर पक्की सड़क बन जाती है। लेकिन गरीब एवं निर्धन लोगों के घर के बाहर कच्ची सड़क भी नसीब नहीं। ऐसे ही स्थिति नेनपुरिय के गाडोलिया बस्ती की है।जब वहां के छोटे-छोटे बच्चे पानी में होकर कितनी परेशानियों से सड़क पर आते हैं तो उनके कपड़े भी गीले हो जाते हैं। क्योंकि वह गरीब है निर्धन है आवाज नहीं उठाना जानते हैं।

Read More
देश प्रदेश

पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज, चमक के साथ तेज वर्षा और आंधी चलने की संभावना है

दिल्ली. पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज, चमक के साथ तेज वर्षा और तेज हवाए (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) चलने की संभावना हैय गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज, चमक के साथ तेज वर्षा और धूल भरी आंधी (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) चलने और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ, वर्षा होने की सम्भावना है। केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, अस...

Read More