दरीबा। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है । इसके बचाव के लिए मास्क की बहुत अहमियत है व अत्यंत जरूरी है ताकि इसे पहन कर लोग एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आये। इसी को ध्यान में रखते हुए महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा 200 मास्क दरीबा केंद्र को भेजे अध्यक्ष निर्मल सिंघवी द्वारा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वितरण किए . पुलिस थाना रेल मंगरा 50 मास्क ; रेल मंगरा CHC 50 मास्क डॉ राजेन्द्र शर्मा दरीबा CHC 25 मास्क डॉक्टर संजीव, पोलिस चौकी दरीबा 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को 50 मार्क्स मंजू मेनारिया ICDB को दिए जो दरीबा गवारडी लड़पचा आंजना काबरा कोटड़ी मेहंदूरिया अपने आशा सहयोगी मित्रो को वितरण करेंगे SHO रेल मंगरा श्री भरत जी योगी कमलेन्द्र सिंह जी अपने पोलिस कर्मियों को मास्क देने के बाद राहगीरों जिन्होंने मास्क नही लगा रखा उनको प्रदान किये mi दरीबा के अच्छे सेव...
Read MoreCategory: देश प्रदेश
फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मदर डे की पावन अवसर पर घर बैठे प्रतिभागी को राष्ट्रीय मेहंदी महा दंगल प्रतियोगिता आयोजित संपन्न हुई । फास्टर के निर्देशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कर बैठे प्रतिभागी महिला एवं बालिका को भारतीय संस्कृति संरक्षण हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन के लिए राष्ट्रीय मेहंदी महा दंगल कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार त्रिपाठी डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंगे। मुख्य अतिथि उपतहसीलदार मावली से रेखा देवी डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंई । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांति यादव परियोजना अधिकारी बाल एवं विकास योजना मावली एवं सोनू कृषि पर्यवेक्षक ईन्टाली डिजिटल माध्यम भूमिका निभाएंई । कार्यक्रम का संचालन नेशनल युथ अवार्ड भारत सरकार , भगवती जोशी न...
Read Moreजयपुर, 7 मई। भारतीय वन सेवा एवं राजस्थान वन सेवा के अधिकारियों ने कोविड -19 टीकाकरण में मदद के लिए अपने तीन दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोविड सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है। इसके तहत शुक्रवार को भारतीय वन सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पवन कुमार उपाध्याय और राजस्थान वन सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा का सहमति पत्र मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य को सौंपा गया। ...
Read Moreरेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए जारी किए गए विशेष दिशा-निर्देश:इंजेक्शन पर अब मरीज का नाम, आईपीडी नंबर व अन्य जानकारी होगी अंकित,इस्तेमाल के बाद वॉयल को वैरिफाई कर करवाया जाएगा पूर्ण नष्ट
जयपुर। प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना वार्ड में प्रतिदिन भेजे जाने वाले इंजेक्शन्स पर अब संबंधित मरीज का नाम, आईपीडी नंबर एवं तिथि अंकित कर नसिर्ंग स्टॉफ को दिया जाएगा। साथ ही इंजेक्शन के लगने के बाद इनके आउटर कार्टन समेत खाली वायल को अस्पताल पर नियुक्त नोडल ऑफिसर से वेरिफिकेशन के बाद पूर्णतया नष्ट करवाया जाएगा ताकि इनकी चोरी या दुरूपयोग पर अंकुश लगाया जा सके।चिकित्सा सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीजों के अटेन्डेन्ट को व्यक्तिगत रूप से इंजेक्शन खरीदकर लाने के लिए भी प्रिक्रिस्पशन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपयोग के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद की प्रक्रिया अब केवल अस्पताल के स्तर पर सम्पादित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कालाबाजारी बल्कि इंजेक्शंस के दुरूपयोग पर भी रोक लगेगी।श्री महाजन ने बताया कि चिकित्सा ए...
Read Moreकोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय: प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवा वर्ग में बढ़ते कोरोना संक्रमण तथा मृत्यु की संख्या पर गहन चिंता व्यक्त की गई। मंत्रिपरिषद ने इसके दृष्टिगत संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है। मंत्रिपरिषद द्वारा पांच सदस्यीय मंत्री समूह के सुझावों पर चर्चा कर महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बैठक में किए गए निर्णय इस प्रकार हैः-• राज्य में 10 मई की प्रातः 5 बजे से 24 मई की प्रातः 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।• राज्य में विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जाएं।• विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी।• विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करन...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने आज कपासन तथा राशमी में कॉविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन का निरिक्षण कर चिकित्साकर्मियों से #covid19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चर्चा की व covid सेंटर व टीकाकरण का जायजा लिया। साथ में मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्द लाल टेलर, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र जीनगर,सुनील राका,अशोक विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे । राशमी में भी सांसद ने कॉविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों से महामारी से बचाव एवं उपचार आदि पर चर्चा की। यहां सांसद के साथ मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र कोठारी,प्रधान दिनेश बुनकर,दौलत पोखरना सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Read Moreफतहनगर। बंगाल चुनाव परिणाम के बाद से ही संपूर्ण बंगाल में हिंसा हो रही है। इस हिंसा में कई लोग अब तक अपनी जान गवा चुके हैं। कई लोगों के घर जलाए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री पर जानलेवा हमला हो चुका है। देश के हर कोने से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग उठ रही है। इसी बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए कहा कि" जब इंदिरा गांधी ने देश में 50 बार इमरजेंसी नेहरू जी ने 12 बार और मनमोहन सिंह ने 8 बार राष्ट्रपति शासन लगाया,, तो हम किससे डर रहे हैं??? क्या इस देश को टुकड़े टुकड़े गैंग चलाएंगे??? बंगाल में अभी राष्ट्रपति शासन लागू हो।
Read Moreफतहनगर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति पर गहन मंथन किया गया। मंत्रिपरिषद ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए 5 मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है। यह समूह विचार विमर्श कर गुरुवार को सुझाव देगा।
Read Moreमोक्ष कलश योजना :राजस्थान रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस सेवा में निःशुल्क हरिद्वार जा सकेंगे
http://www.fatehnagarnews.com जयपुर। राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत् राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की नियमित एक्सप्रेस बस में हरिद्वार जाने व आने के लिये मोक्ष कलश के साथ दो यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की अनुमति 5 मई से दी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत् एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिये परिवार के दो सदस्यों को राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस बस सेवा में निःशुल्क यात्रा उपलब्ध करायी गई है। राजस्थान रोडवेज द्वारा सभी जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिये एक्सप्रेस बस सेवा संचालित की जाती है। श्री सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाईट www.rsrtc.rajasthan.gov.in और www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर ऑनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा।
Read Moreरेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा‘ में आमजन की समझदारी और सरकार की सख्ती से संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी आमजन पूर्ण सहयोग करेगा तो जल्द टूटेगी संक्रमण की चेन -चिकित्सा मंत्री
http://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 5 मई। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है प्रदेश भर में चल रहे ‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा‘ के दौरान आमजन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना व सरकार द्वारा की जाने वाले सख्ती का नतीजा यह है कि पिछले दो दिनों से संक्रमितों की तादात में थोड़ी गिरावट दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि यदि आमजन स्वप्रेरणा से पूर्ण अनुशासित होकर बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और सहयोग करते तो संक्रमण की चेन तोड़ना बेहद आसान हो जाएगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा‘ के तहत जारी निर्देशों के अनुसार बेवजह घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में भेजने कर व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि कड़े फैसले लेना सरकार को सुहाता नहीं है लेकिन जनता की सुरक्षा के ऎसा करना मजबूरी है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या में हालांकि बढ़ोतरी हो रही है लेक
Read Moreबंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के नरसंहार एवं राजनीतिक हिंसा के विरुद्ध दिल्ली भाजपा ने बंगाल भवन पर किया प्रदर्शन
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बंगाल में 2 मई को चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरुद्ध हिंसा आगजनी एवं हत्या का शर्मनाक चक्र चला रखा है जिसने लोकतंत्र को शर्मसार किया है। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे दमन के विरुद्ध आज दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली स्थित बंगाल भवन पर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। प्रदर्शन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी रमेश बिधूड़ी एवं प्रदेश साहिब से विधायक विजेंद्र गुप्ता मोहन सिंह बिष्ट,अभय वर्मा ,अजय महावर, अमित वाजपेई, जितेंद्र महाजन ने सम्मिलित होकर गिरफ्तारी दी।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने आज नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से Covid-19 महामारी को लेकर मेडिकल ऑक्सीजन एवं रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में मुलाकात की। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शीघ्र ही आवश्यकता अनुसार ऑक्सिजन व रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिये आश्वस्त किया. सीपी जोशी के साथ में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी थे।
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्री कल्याणेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल गोल्ड टैलेंट नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे प्रतिभाओं एक मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन अमरावत निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन जयपुर राजस्थान सरकार डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली एवं कांती यादव परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मावली डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंई। कार्यक्रम संयोजक प्रीति निमावत के अनुसा...
Read Moreफतहनगर। मेवाड प्रवर्तक भोले बाबा पुज्य गुरुदेव मदन मुनि जी म सा के सुशिष्य पुज्य संभव मुनि जी म सा का आज देवलोक गमन होने के बाद पार्थिव शरीर अभी संगीनी हॉस्पीटल नीयर सेलेस्टर ड्रीम केनाल रोड वेसू सुरत से उमरा श्मसान घाट सूरत को जायेगी। तबियत नादुरस्त होने के कारण कल नाथद्वारा से सुरत लाए गये थे परन्तु आज सुबह ८.३५ को स्वर्गलोक सिधार गये। संभवमुनि के देवलोक गमन पर फतहनगर व.स्था.जैन श्रावक संघ अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन,संघ प्रमुख दिनेश सामर,मंत्री विशाल सामोता एवं कोषाध्यक्ष रमेश मारू समेत श्रीसंघ के पदाधिकारियों एवं समजाजनों ने भावांजलि अर्पित की है। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्रमण संघ के संत संभव मुनि म.सा. का आज सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। संभव मुनि का स्वास्थ्य पिछले तीन-चार दिनों से ठीक नहीं था। वह हार्ट एवं शुगर पेशेंट थे। अस्वस्थ होने के बाद उन्हें सूरत ले जाया गया जहां पर आज सुबह ही हृदय गति रुकने से देवलोक हो गए। देव लोक होने की सूचना मिलते ही समूचे जैन समाज में शोक छा गया। फतेहनगर के पावन धाम संस्थान पदाधिकारियों ने संभव मुनि के देवलोक होने पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजसमंद के सांसद दीया कुमारी ने बिजली बिलों में राहत का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इस पत्र में दीया कुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए 2 माह के बिजली बिलों में राहत दी जावे।
Read Moreफतहनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से उक्त जानकारी शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि "कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। मुख्यमंत्री की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Read Moreफतहनगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की कोरोना रिकॉर्ड पॉजिटिव आई है। डोटासरा ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि" शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।
Read Moreफतहनगर। कोविड के विरुद्ध लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाते हुए रेलवे ने भोपाल में 20 कोविड केयर कोचेस बनाए हैं। यहां स्वच्छता के साथ ही डॉक्टर्स व रोगियों के लिए सुविधाओं सहित 320 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था है, जो 25 अप्रैल को राज्य सरकार को सौंप दिए जायेंगे। उक्त जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए दी।
Read Moreफतहनगर। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेट हैं। अपने टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी शेयर करते हुए तिवारी ने कहा कि"मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का fever महसूस किया तो आज टेस्ट कराया.. मेरी #COVID-19 की रिपोर्ट positive आयी है.. पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आये हैं वो अपना टेस्ट करा लें..मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुये home isolation में हुँ .
Read More