फतहनगर। विधानसभा उपचुनाव के तहत राजसमंद से भाजपा ने स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की पुत्री दिप्ती माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाया है। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से रतन लाल जाट एवं सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल को भाजपा ने टिकट दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आज देर शाम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
Read MoreCategory: देश प्रदेश
फतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने संसद में लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेते हुए शून्यकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के प्रतापगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के विषय को रखा। सांसद जोशी ने सदन में बताया कि केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का विगत वर्षो में प्रतापगढ़ की जनता को लाभ हुआ जिसमें प्रतापगढ़ के लिए नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पासपोर्ट कार्यालय, प्रतापगढ़ के लिए बाईपास की स्वीकृति, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण तथा जीएसएस, जल जीवन मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, शहरी क्षेत्र में आई.पी.डी.एस. के माध्यम विद्युत सुदृढीकरण के लिए, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, टी.एस.पी. के लिये नये क्षेत्रों को सम्मिलित करना समेत जैसे अनेकों एतिहासिक कार्य हुए है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्...
Read Moreफतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये राजमार्गो से सबन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने इस भेंट के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से केन्द्रीय सड़क निधि के तहत स्वीकृत की गयी सडकों, प्रतापगढ़ के लिये बाईपास की स्वीकृति तथा भटेवर मावली नाथद्वारा चारभूजा नेशनल हाइवे की स्वीकृति के लिये आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के लिये केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के लिये केन्द्रीय सड़क निधि से विकसीत हो सकने योग्य मार्ग (एम.डी.आर.) रावतभाटा से कोटा मार्ग जिला चित्तौडगढ बोर्डर तक लम्बाई 11 किमी, सुरजपुरा से कपासन वाया धमाणा जिला चित्तौडगढ़ लम्बाई 12 किमी, प्रतापगढ़-थड़ा-नीमच रोड़ जिला प्रतापग...
Read Moreफतहनगर। मिडिल बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 3अप्रेल,2021 कर दी गई है। बुधवार को शालादर्पण पोर्टल पर आवेदन करने वालों का इतना अधिक लोड था कि पोर्टल बार-बार आउट कर रहा था। ऐसे में आवेदन करने वाले विद्यालयों के शिक्षक दिनभर परेशान होते रहे। शाम को शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक पालाराम मेवता ने एक आदेश जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च,2021 से बढ़ाकर 3अप्रेल,2021 की। ...
Read Moreफतहनगर। सांसद सीपी जोशी ने आज राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति महामहीम श्री रामनाथ कोविद जी से शिष्टाचार भेंट की। महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी को मेवाड़ के स्वाभिमान के प्रतिक के रूप में महाराणा प्रताप की प्रतिमा तथा मेवाड़ के प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी मन्दिर के प्रसाद को भेंट कर महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी को मेवाड़ क्षेत्र की धरा पर उदयपुर में पधारनें के साथ विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक चित्तौड़गढ़ दूर्ग तथा श्रीसांवलियाजी दर्शन के लिये भी आमंत्रित किया।
Read Moreराव जयमल पर डाक टिकिट जारी करने का किया आग्रह फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार, विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रोनिक्स एवं आई.टी.मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ से जुडें विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने इतिहास पुरूष राव जयमल के बारे में मंत्री को अवगत कराया कि विश्व विख्यात वीर भूमि चित्तौडगढ मेवाड का इतिहास गौरवमयी रहा है जहां भक्त शिरोमणी मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के चरम को छुआ है तो प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप ने देश प्रेम और स्वतन्त्रता की अलख को जगाया है तथा यहां हजारों हजार वीरांगनाओं ने तीन-तीन बार जौहार कर त्याग और बलिदान के उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। ई.स. 1568 में बादशाह अकबर ने लाखों सैनिकों के साथ दिल्ली से कूच कर चित्तौडगढ पर आक्रमण कर दिया। तत्कालीन समय में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के भाई और मेडताधीश ...
Read Moreनई दिल्ली। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेते हुये शुन्यकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के महत्वपुर्ण मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्गो के रूप में विकसित किये जाने के लिये आग्रह किया। सांसद जोशी ने सदन में बताया की केन्द्र सरकार के द्वारा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में विगत वर्षो में राजमार्गो के क्षेत्र में अनेकों विकास हुये जिसमें 4 लेन से सिक्स लेन का कार्य, केन्द्रीय सड़क निधि से सड़कों की स्वीकृति तथा प्रतापगढ़ में बाईपास निर्माण के कार्य की सौगात, भटेवर-मावली-नाथद्वारा-कुम्भलगढ़ राजमार्ग के डीपीआर की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मिली है। उसी क्रम में वर्तमान में संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मार्ग निम्बाहेड़ा-मंगलवाडा सड़क, कोटा-रावतभाटा-भैंसरोड़गढ़-काटुन्दा सड़क, कारोई-कपासन-भादसौ...
Read Moreफतहनगर। देश की खनिज सम्पदा एवं उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए बनने वाली माईनिंग पोलिसी में समय अनुकुल बदलाव देश में खनन के व्यवस्थित उत्पादन को बढ़ाने का काम करेंगें। उक्त बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विद्येयक 2021 के समर्थन में बोलते हुए लोकसभा में चर्चा के दौरान कही। सांसद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि समय पर बदलाव ना होने के कारण देश में खनन उत्पादन व्यवस्थित नही रहा था 2015 में इसी सरकार ने खनिज अधिनियम में मुलभुत सुधार किया। इस सुधार के कारण नीलामी द्वारा खनन पटटा आवंटन की व्यवस्था को लागु किया गया। जिससे राज्यो के राजस्व में वृद्धि हो इसके अतिरिक्त एनएमईटी एवं डीएमएफटी के भी प्रावधान किये गये। इन प्रावधानो का उद्द्देश्य खनन के क्षेत्र में नए खनिजो की खोज, खनिज उत्पादन बढ़ाना, राज्यो के राजस्व में बढ़ोतरी सहित क्षेत्र में रोजगार के अवस...
Read Moreरीट परीक्षा की तारीख बदले जाने के आग्रह के साथ सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
फतहनगर। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने महावीर जयन्ती के दिन रीट-2021 की परीक्षा के आयोजन को न करवाये जाने के संबध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को एक पत्र लिखा है। पत्र में सांसद ने कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा आगामी 25 अप्रेल 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा( रीट-2021) का आयोजन किया जाना हैं, लेकिन इसी दिवस यानि 25 अप्रेल को जैन समाज के आराध्य देव भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन जिसको महावीर जयन्ती के रूप में राजस्थान ही नही विश्व भर में मनाया जाता है। यह जैन समाज का सबसे बड़ा पर्व भी है। यह सदैव परम्परा रही हैं की किसी पर्व के दिन किसी भी परीक्षा का आयोजन नही किया जाता हैं, लेकिन राजस्थान सरकार ने इस पावन पर्व महावीर जयन्ती के दिन ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा( रीट-2021) को आयोजित करने की दिनांक 25 अप्रेल को तय किया। पर्व के दिन परीक्षा के आयोजन से जैन समाज...
Read Moreनई दिल्ली-चित्तौड़गढ़ 18 मार्च 2021 /चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की अनुशषां से संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ में केन्द्रीय सडक निधि की सडकों की स्वीकृति हुयी है। यह जानकारी देते हुये सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंषा से क्षेत्र के लिये आवश्यक सड़क निम्बाहेडा-केली-कनेरा-बस्सी-साड़ास-आम्बा भीलवाडा बोर्डर तक लगभग 37.5 करोड़ की लागत तथा उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील में भवरासिया से मोडी बाठेडा अडिन्दा होते हुये कुराबड़ सड़क लागत राशि 14 करोड़ रू की स्वीकृति हो गयी है। इसके लिये सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।...
Read Moreआमेट /राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिंह व प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत सभी शिक्षकों के कोविड़ वैक्सीन लगवाने की मांग की l संघ के जिला उप सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि वर्तमान समय में माध्यमिक शिक्षा में कक्षा 6 से कक्षा 12 की विद्यालयों पढ़ाई में चल रही है एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री को माध्यमिक विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों शिक्षकों, प्राध्यापकों व प्रधानाचार्य को कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने के चरण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग रखी है l शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के कोरोना वैक्सीन टीके लगवाने की प्रमुखता से मांग की ।...
Read Moreमुख्य सचिव की अध्यक्षता मे राजफैड द्वारा आयोजित बैठक में रबी सीजन के समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा
जयपुर, 17 मार्च। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता मे बुधवार को शासन सचिवालय में राजफैड द्वारा आयोजित बैठक में रबी सीजन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद एवं राज्य स्तर से भारत सरकार को प्रेषित अन्डरटेकिंग एवं खरीद की प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुन्जीलाल मीणा ने बताया कि चना एवं सरसों की खरीद पी.एम. आशा गाईडलाईन के अनुसार 25 प्रतिशत तक सीमित है, इसको बढ़ाया जाना चाहिये। उन्होेंने कहा कि चने एवं सरसों खरीद की प्रक्रिया ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से की जा रही है, जिसमे पंजीकरण शुल्क 31 रूपये प्रति पंजीयन दर से निर्धारित किया गया है।राजफैड की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि रबी 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की संभावित खरीद उत्पादन के 25 प्रतिशत के आधार पर दलहन हेतु 1 हजा...
Read Moreफतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने कल लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेते हुये शुन्यकाल के दौरान राजस्थान सरकार के द्वारा अनैतिक तरीके से फोन टेपिंग के मामले को लोकसभा में उठाते हुये कहा की राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फोन टेलिग्राम अधिनियम 1885 की धारा-5 के फोन नियमों से परे चलकर बिना फोन टैपिंग प्राधिकृत अधिकारी के आदेश से वह भी तब जब देश में न तो आपातकाल की स्थिति हैं और न ही राज्य या देश की सुरक्षा को किसी प्रकार का खतरा हैं फिर भी सरकार के द्वारा विधायकों एवं विपक्ष नेताओं के फोन को टैप कराया गया है। संविधान के नियमानुसार तो कोई व्यक्ति यदि कपटपुर्ण तरिके से संदेश को रिकॉर्ड करता हैं या उसको नष्ट करता हैं या किसी से लेता एवं किसी को देता तो उसके विरूद्ध 2 साल की सजा तक का प्रावधान है। पूर्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने यह कहा था की यदि फोन टैपिंग की बा
Read Moreमुम्बई। मेवाड़ संघ मुंबई के अध्यक्ष पद के चुनाव के आज परिणाम घोषित किए गए जिसमें नेमीचंद धाकड़ में 409 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। इस चुनाव में निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्य अध्यक्ष चौथमल सांखला और कोषाध्यक्ष नेमीचंद धाकड़ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे जिसमें नेमीचंद धाकड़ ने जीत हासिल की। चौथमल सांखला को 340 मतों पर ही संतोष करना पड़ा इस तरह से नेमीचंद धाकड़ उन 69 मतों से अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे। मतगणना के दौरान कुल 12 मत अवैध पाए गए।मेवाड़ के लाल नेमीचंद धाकड़ के मेवाड़ संघ मुंबई के अध्यक्ष बनने पर फतेह नगर के उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। पूरणमल सियाल ने नेमीचंद धाकड़ को बधाई दी है। नेमीचंद धाकड़ मूलतः मावली तहसील के फलीचड़ा गांव निवासी हैं तथा समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहे हैं।
Read Moreफतहनगर। नगर के लीलाधर मोर व भरत अग्रवाल ने फतहनगर का नाम रोशन किया है। दोनों ही बंधुओं ने कोरोना संक्रमण के कारण हुए लोकड़ाउन में जनसेवा का कार्य किया तथा इसकी बदौलत उन्हें कोरोना सेनानी सम्मान से विभूषित किया गया। उक्त सम्मान महाराष्ट्र व गोआ के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने राज भवन मुम्बई में प्रदान किया। नगर के दोनों ही बंधुओं को उक्त सम्मान प्रदान किए जाने पर उनके शुभचिंतकों हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। ...
Read Moreनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस, इंडिया (एन यूजेआई) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक दौसा में आज से शुरू। वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान। फतहनगर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस, इंडिया (एन यूजेआई) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमितिग की बैठक शनिवार को राजस्थान के दौसा में शुरू हुई। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की अध्यक्षता में शुरू बैठक में दौसा की सांसद जसकोर मीना, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव प्रसन्ना मोहंती, राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव संजय सैनी, प्रदेश सचिव महेश बालाहेड़ी मौजूद थे। एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में दौसा की सांसद श्रीमती जसकोर मीणा ने कहा कि क...
Read Moreफतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाना में कक्षा 12 का एक छात्र 11 मार्च को पॉजिटिव आया था जिस पर 12 मार्च को 12वीं कक्षा के बच्चों एवं 17 कार्मिकों के सैंपल की गई जिनमें से 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रभारी चिकित्सक ने कक्षा 9 से कक्षा 12 को 14 दिन के लिए बंद रखे जाने एवं छात्रों को होम क्वारंटाइन किए जाने के संदर्भ में पत्र लिखा है।
Read More-नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया का दो दिवसीय अधिवेशन, पत्रकारों मुद्दों पर होगा मंथन और वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान -उदयपुर, चित्तौड़ व डूंगरपुर से भी जार के सदस्य रवाना उदयपुर/जयपुर, 12 मार्च। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार से राजस्थान के दौसा में होगी। अधिवेशन के लिए संगठन से जुड़े देशभर के नामी-गिरामी पत्रकार दौसा में जुटेंगे। इस आयोजन की समस्त जिम्मेदारी नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) को दी गई है। दो दिन तक चार सत्रों में पत्रकार हितों के मुद्दों पर मंथन होगा तो प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। अधिवेशन के लिए शुक्रवार से पत्रकारों का आना प्रारंभ हो गया है। उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़ व डूंगरपुर से भी जार के सदस्य दौसा के...
Read Moreजयपुर, 11 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार प्रातः राजभवन में महाशिवरात्रि के अवसर पर परिवार सहित पूजा अर्चना की। राज्यपाल श्री मिश्र ने शिवलिंग का अभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए कामना की। ...
Read Moreप्रत्येक ब्लॉक में प्रचलित खेलों अनुसार ही उपलब्ध कराये जायेंगे संसाधन- युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री
जयपुर, 10 मार्च। युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम के विकास कार्य कराये जायेंगे। इन स्टेडियमों में संबंधित ब्लॉक और जिले में प्रचलित खेलों के अनुसार ही, उन खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल संसाधनों की व्यवस्था और खेलों के आयोजन कराये जायेंगे। श्री चांदना प्रश्नकाल में विधायक श्रीमती सफिया जुबेर के पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि ब्लॉक स्तर के स्टेडियमों में आईपीएल और पोलो जैसे इवेंट कराना वर्तमान में संभव नहीं है। इससे पहले विधायक श्रीमती जुबेर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 61 के अनुसार मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य कराये जायेंगे। श्री चांदन...
Read More