उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने के मामले में कानून बनाने के लिए तैयार-गहलोत मावली विधायक ने उठाया मामला
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि अच्छा ब्याज देने का लालच देकर ठगी करने के मामले को बड़ा सवाल बताते हुए कहा कि इस पर सदन में आधा घंटा चर्चा कराना या कानून बनाने के लिए भी सरकार तैयार है। गहलोत ने प्रश्नकाल में विधायक धर्मनारायण जोशी के मूल प्रश्न प्रदेश में सहकारी बैंकों एवं क्रेडिट को-ओॅपरेटिव सोसायटियों के विरुद्ध शिकायते एवं अन्य विधायकों के पूरक प्रश्नों के जब सहकारिता मंत्री की जगह श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली जवाब दे रहे थे, इस दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला हैं। लाखों लोग हैं जो गांव एवं कस्बों में समझ नहीं पाते और अच्छे ब्याज के लालच में आकर ऐसी कंपनियों में पैसे जमा करा देते हैं और कंपनियां भाग जसती है। यह लम्बे समय से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सवाल हैं और इस पर सदन में
Read More