देश प्रदेश

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए पाठ्यक्रम में एंटी – करप्शन को शामिल करें’

— श्री रामू दामोदरन, प्रमुख, युनाइटेड नेशंस एकेडमिक इम्पैक्ट, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्कजयपुर, 4 मार्च 2021. 'यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधकता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही वाले दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक हैं। हमें भ्रष्टाचार पर निरंतर शिक्षा की पहल वाला कार्यक्रम जारी रखना चाहिए। इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य कवरेज एवं स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों को सशक्त बनाने के लिए यूनिवर्सिटीज व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों से भी आगे बढ़ना होगा। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर की ओर से 'कॉलोब्रेटिव एकेडमिक एक्शन फॉर गुड हैल्थ एंड वेलबीईंग' विषय पर आयोजित इंटरनेशनल डायलॉग में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क के यूनाइटेड नेशंस एकेडमिक इम्पैक्ट के प्रमुख श्री रामू दामोदरन ने यह बात कही। वे इस इंटरनेशनल डायलॉग के मुख्य वक्ता थे। यह वेबीनार बेहतर स्वास्थ्य व वैलबीईंग को बढ़ावा दे...

Read More
देश प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर में किया जोरदार स्वागत

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया,प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने नड्डा की अगवानी की। खुली जीप में सवार नड्डा जिस मार्ग से गुजरे वहां कार्यकर्ताओं ने पुष्प वृष्टि कर नड्डा का स्वागत किया। नेताओं ने हाथ हिला कर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। खुली जीप में सवार नड्डा अपने स्वागत से अभिभूत नजर आए।

Read More
देश प्रदेश

सांसद सीपी जोशी ने संगठनात्मक बैठक में लिया भाग

जयपुर।क्षत्रिय सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश मुख्यालय में भाजपा राजस्थान की संगठनात्मक बैठक में भाग लिया। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री अरुण सिंह , प्रदेशाध्यक्ष श्री डॉक्टर सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर , नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र सिंह मौजूद थे।

Read More
देश प्रदेश

बामणिया कलां में रूप सिंह महाराज का मेला संपन्न

फतहनगर। बंजारा समाज के आराध्य रूप सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर रेलमगरा के समीप बामणिया कलां स्थित मेला ग्राउंड पर चल रहा चार दिवसीय मेला रविवार को संपन्न हो गया। 25 फरवरी से प्रारंभ हुए मेले के दौरान रोजाना विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के दूरदराज शहरों, गांव से भी बड़ी तादाद में बंजारा समाज के लोग पहुंचे। कई स्थानों से युवाओं की वाहन रैलियां भी यहां रूप सिंह महाराज के स्थानक पर मत्था टेकने एवं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। ऐसी ही मध्य प्रदेश से आई एक रैली का फतेह नगर में भव्य स्वागत किया गया। बामणिया बंजारा समाज संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा के नेतृत्व में संस्थान के पदाधिकारियों एवं स्थानीय समाज जनों ने रैली में शामिल लोगों का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। रविवार को बामणिया में अंतिम दिन सुबह चारभुजा नाथ एवं रूपसिंह महाराज की महा प्रसादी का आ...

Read More
देश प्रदेश

निजी अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण की 250 रुपए प्रति डोज दर रहेगी

जयपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रति डोज की दर 250 रुपए निर्धारित की है, जो टीका लगवाने वाले व्यक्ति द्वारा सम्बंधित अस्पताल को चुकानी होगी। चिकित्सा विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कीमत का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण सम्बन्धी व्यवस्थाएं निजी अस्पताल की रहेगी। गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में 2 डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है। प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों, सीजीएचएस व आयुष्मान भारत महात्मा गांधी र

Read More
देश प्रदेश

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मध्य प्रदेश की 100 प्रशासनिक नर्सिंग कैडर को किया प्रशिक्षित

नर्सिंग कैडर का प्रशिक्षण तीन चरणों में किया जायेगाप्रथम चरण में 13 जिलों से 23 नर्सिंग प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी गई जयपुर। ग्लोबल पब्लिक हेल्थ हब और स्वाथ्य सेवा में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाली, देश की अग्रणी हैल्थ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी आईआईएचएमआर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के नर्सिंग कर्मचारियों के लिए पाँच दिवसीय “मैनेजमेंट ट्रेनिंग फॉर एडमिस्ट्रेटिव नर्सिंग कैडर ऑफ मध्य प्रदेश गवर्मेंट” का आयोजन किया जा रहा है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने हेल्थकेयर कैडर के लिए कई राज्यों में विभिन्न सरकारी एवं निजी स्वामित्व वाली संस्थाओं के लिए कई मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए हैं। यह मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम मध्य प्रदेश सरकार की एडमिस्ट्रेटिव नर्सिंग कैडर के लिए तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मध्य प्रदेश के भोपाल, बालाघट, सागर, शाहजहाँपुर, होशंगाब...

Read More
देश प्रदेश

पुनर्वास गृह में लगे सोलर प्लांट; सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

जयपुर, 26 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव ने जामड़ोली स्थित मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह में सोलर प्लांट का उद्धाटन किया। साथ ही परिसर में स्थित राजकीय विशेष विद्यालय, मानसिक विमंदित गृह, फिजियोथैरेपी कक्ष, देवनारायण कन्या छात्रावास एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत  मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह में 50 किलोवाट और विशेष विद्यालय में 30 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाए गये हैं। करीब 320 आवासियों को इसका फायदा मिलेगा।इस अवसर पर निःशक्तजन आयुक्त एवं शासन सचिव श्री गजानंद शर्मा, आदर्श नगर विधायक श्री रफीक खान,  इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइंस गोरीदड़ के कार्यकारी निदेशक श्री ड...

Read More
देश प्रदेश

उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने के मामले में कानून बनाने के लिए तैयार-गहलोत मावली विधायक ने उठाया मामला

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि अच्छा ब्याज देने का लालच देकर ठगी करने के मामले को बड़ा सवाल बताते हुए कहा कि इस पर सदन में आधा घंटा चर्चा कराना या कानून बनाने के लिए भी सरकार तैयार है। गहलोत ने प्रश्नकाल में विधायक धर्मनारायण जोशी के मूल प्रश्न प्रदेश में सहकारी बैंकों एवं क्रेडिट को-ओॅपरेटिव सोसायटियों के विरुद्ध शिकायते एवं अन्य विधायकों के पूरक प्रश्नों के जब सहकारिता मंत्री की जगह श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली जवाब दे रहे थे, इस दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला हैं। लाखों लोग हैं जो गांव एवं कस्बों में समझ नहीं पाते और अच्छे ब्याज के लालच में आकर ऐसी कंपनियों में पैसे जमा करा देते हैं और कंपनियां भाग जसती है। यह लम्बे समय से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सवाल हैं और इस पर सदन में

Read More
देश प्रदेश

राज्य के लिए बजट में है केवल निराशा, केंद्र की योजनाओं का नाम परिवर्तित कर राज्य के लिये बतायी उपलब्धि-सांसद जोशी

चित्तौड़गढ़ /24 फरवरी 2021 :-  आज राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी  ने सभी वर्गों के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि बजट में केंद्र सरकार की योजनाओं का केवल नाम परिवर्तन कर उसे राज्य के लिए घोषणाओं के रूप में प्रस्तुत किया गया है, इस बजट में प्रत्येक वर्ग को निराशा मिली है। सांसद जोशी ने बताया की बजट में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत 3 वर्षों से लगातार प्रदेश की जनता को मायूस करने वाला बजट पेश किया तथा अपने आप को 60 इंच का सीना वाला दर्शाया है जबकि इस बजट में 60 कार्य भी जनता के लिए नये नहीं दिए गए हैं। बजट में केंद्र सरकार की योजनाएं चाहे वह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो जिसमें आयुष्मान योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि जिनमें से आयुष्मान योजना जिसे स्वयं मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार आने के बाद अटका के रखा थ...

Read More
देश प्रदेश

महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की होगी थर्मल स्केनिंग

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में भोपाल में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में सर्व-सम्मति से तय हुआ कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग की जाये। थाना स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समाजसेवी और व्यापारियों की बैठक कर जन-जागरूकता के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया। जिले में मेला स्थान पर कोरोना गाइड-लाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये। सभी बाजारों में दुकानदारों को मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये जायें। नगर निगम जन-जागरूकता के लिये रोको-ट...

Read More
देश प्रदेश

मांग के अनुसार निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने को लेकर शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने मांग के अनुसार निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में व्यास ने बताया कि राज्य के विद्यालयों में कई विषयों की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाई गई। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना में विभाग की उदासीनता और लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। व्यास ने कहा कि सत्र 2020-21 में स्कूलों द्वारा जितनी डिमांड की गई उससे काफी कम पुस्तकें दी गई। कई विद्यालयों में पूरी कक्षा को एक भी पुस्तक नहीं मिली वही किन्हीं विद्यालयों में कुछ विषय की पुस्तके नहीं दी गई।

Read More
देश प्रदेश

संगठन में ही शक्ति है : प्रदेशाध्यक्ष शर्मा, डूंगरपुर जिले के आसपुर में हुआ जार का सम्मेलन

http://www.fatehnagarnews.comडूंगरपुर/ उदयपुर ! जर्नलिट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) की डूंगरपुर जिला इकाई एवं आसपुर पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पुंजपुर में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले सहित पूरे प्रदेश के पत्रकार सम्मिलित हुए ! इस अवसर मुख्य अतिथि एवं जार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने मीडियाकर्मियों का आव्हान किया कि संगठन में ही शक्ति होती है ! अतः पत्रकार साथी अपने हक और हितों के लिये संगठित होकर एकमंच पर आगे आए ! उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी मांगे सरकार के समक्ष यदि एकजुटता के साथ रखेंगे तो निश्चित रूप से सरकार भी उन समस्याओ के समाधान के लिए गंभीर और मजबूर भी होगी ! जैसे जार ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू कराने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर राजयभर में एक अभियान चलाया, सरकार के बजट में भी उन मांगो को शामिल कर पूरी करने की पैरवी की

Read More
देश प्रदेश

स्वायत्त शासन मंत्री ने किया कोटा में विकास कार्यो का निरीक्षण,कलाकारों व हैण्डीक्राफ्ट प्रमोशन को ध्यान में रखकर विकसित होगा ग्रामीण हाट

जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने रविवार को कोटा ग्रामीण हाट में प्रस्तावित बस स्टोप स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीण हाट में बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य एवं कलादीर्घा की ओर सौन्दर्यकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। श्री धारीवाल ने ग्रामीण हाट परिसर का भ्रमण कर भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सम्पूर्ण परिसर का विकास करने का प्लान तैयार करने एवं कलादीर्घा की भांति एकरूपता में राजस्थानी शैली में सौन्दर्यकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बावड़ी के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए इस प्रकार का निर्माण कराये कि पर्यटक स्थल के रूप में पहचान मिले। बावड़ी को एकरूपता से छतरियों एवं फव्वारों से युक्त शैली में तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण हाट के क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित करने एवं हैण्डीक्राफ्ट के प्रमोशन के लिए दुकानें आरक्षित करने के निर्देश...

Read More
देश प्रदेश

नीति आयोग की शासी परिषद की छठी बैठक,मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया वादा,ईआरसीपी को घोषित करें राष्ट्रीय महत्व की परियोजना

जयपुर, 20 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की छठी बैठक में राजस्थान की जल आवश्यकताओं को लेकर मजबूती से पक्ष रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलाते हुए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को जल्द से जल्द राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने का आग्रह किया।श्री गहलोत ने प्रधानमंत्री से कहा कि 7 जुलाई, 2018 को जयपुर और 6 अक्टूबर, 2018 को अजमेर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आपने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई क्रियान्विति नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 13 जिलों (झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा एवं धौलपुर) को पेयजल एवं सिंचाई सु...

Read More
देश प्रदेश

5 राज्यों में जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्र वितरण के जरिए किया सबल

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर: राजस्थान,  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नारायण गरीब परिवार योजना के तहत, जरूरतमंदों को मुफ्त राशन किट वितरण किया जा रहा हैं। कोविड -19 के दौरान, जरुरतमंदों और छात्रों में वस्त्र वितरण संख्या, स्कूल युनिफार्म वितरण मामले, स्वेटर वितरण संख्या, कंबल वितरण संख्या जैसे अभियान भी चलाए गए हैं। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया, “कोविड के दौरान, गांवों में गरीब लोगों के रोजगार के नुकसान के कारण, भोजन और आम जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा था। रोजगार और काम की कमी को देखते हुए, निशुल्क राशन किट, वस्त्र वितरण, स्कुल युनिफार्म और कम्बल वितरण किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक दिव्यांग और निर्धन को सक्षम बनाने में मदद की जा सके।” पिछले 35 वर्षों में, नारायण सेवा संस्थान जरूरतमंदों और दिव्यांगों में मदद करने के लिए लगातार

Read More
देश प्रदेश

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) प्रदेशाध्यक्ष आज डूंगरपुर में

डूंगरपुर ! जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा रविवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर में पत्रकार संघ के एक दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के पूंजपुर में 21 फरवरी रविवार को पत्रकार संघ के तत्वाधान में जार जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह,ब्लॉक कार्यकारिणी शपथ ग्रहण व जिले के सभी संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित होगा। जिसमे जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा,प्रदेश महासचिव संजय सेनी, उदयपुर जार के जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य,चितोड जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय व बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बोहरा सहित प्रदेश,संभाग व जिले के कई मीडियाकर्मियों उपस्थित रहेंगे।

Read More
देश प्रदेश

पंजीकृत ईमेल आइडी पर 22 फरवरी से अपलोड होंगे एड्मिट कार्ड

http://www.fatehnagarnews.com सेना भर्ती रैली 8 मार्च से, संशोधित नोटिफिकेशन अपलोड जयपुर, 19 फरवरी। सीआईएसएफ मैदान, आमेर, कुण्डा जयपुर में जयपुर, सीकर ओर टोंक जिले के लिए 8 से 30 मार्च तक होने वाली सेना भर्ती रैली का संशोधिन नोटिफिकेशन वेबसाइट WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN पर अपलोड कर दिया गया है। सेना भर्ती जोन के आरओ, मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए एड्मिट कार्ड 22 फरवरी से अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल आइडी पर अपलोड किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उनकी मेल आई डी से एडमिट कार्ड प्रिंट करवाकर 2 कॉपी में लाने होंगे। साथ ही कोविड की परिस्थिति को देखते सभी अभ्यर्थियों को उचित चिकित्सक से हस्ताक्षरित कोविड फ्री प्रमाणपत्र एवं स्वयं एवं अपने माता-पिता से नो रिस्क प्रमाणपत्र हस्ताक्षर करवाकर साथ मेें लाने हैं। इन प्रमाणपत्रों के बिन

Read More
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री ने असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का शुभारंभ किया और दो पुलों की आधारशिला रखी

असम, पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रगति, विकास और सम्पर्क सरकार की प्राथमिकताः प्रधानमंत्री रो-पैक्स सेवाएं दूरियों को जबरदस्त तरीके से कम करेंगीः प्रधानमंत्री फतहनगर। प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम में श्महाबाहु-ब्रह्मपुत्रश् का शुभारंभ किया और दो पुलों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रीय केन्द्रीय कानून और न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री और असम व मेघालय के मुख्यमंत्री उपस्थित थे। ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’के शुभारंभ के अवसर परउन्होंने नीमाटी-मजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगिमारी के बीच रो-पैक्स जहाज सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने जोगीघोपा में इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल और ब्रह्मपुत्र नदी पर विभिन्न पर्यटक जेटियों की नींव रखी और ईज ऑफ ...

Read More
देश प्रदेश

शुक्रवार से अर्बन हाट पर सजेगा ‘ स्पेशल हैंडलूम एक्सपो’

जयपुर. 18 फरवरी 2021 शुक्रवार (19 फरवरी, 2021) से जलमहल के समीप बने अर्बन हाट में देश की विविध करघा विरासत की झलक दिखेगी।  यहाँ पर राजस्थान सरकार के सहयोग से हथकरघा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।  शुक्रवार से शुरू होने वाले इस 15  दिवसीय एक्सपो में अनेक प्रदेशो की  हथकरघा इकाइयाँ अपने विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित करेंगी साथ ही यहाँ एक पवेलियन भी विकसित किया जा रहा है जहाँ इन हथकरघा उत्पादों की रचना प्रक्रिया भी प्रदर्शित की जाएगी।  राजस्थान उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा आयोजित ये स्पेशल हैंडलूम एक्सपो, हथकरघा में रूचि रखने वालों के लिए ये इन कलाओं के बारे में जानने और खरीदने के लिए  उत्तम अवस...

Read More
देश प्रदेश

ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल 24 से

फतहनगर। गाडी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 24फरवरी से अग्रिम आदेशों तक ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.55 बजे नाथद्वारा पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25फरवरी से अग्रिम आदेशों तक नाथद्वारा से प्रत्येक गुरूवार को 20.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.55 बजे ओखा पहुचेगी।  यह रेल सेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Read More